इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें? IGNOU Graduation Admission 2022

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका www.naukribuddy.com में, दोस्तों आज हमलोग इस आर्टिकल में जानने वाले है की “इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें?” के बारे में, यानी आप “IGNOU se B.A, B.Com, B.Sc, B.Sc Nursing, BBA, BCA, B.Ed course kaise kare?” तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आए है।

इस आर्टिकल में हमलोग “ignou se graduation kaise karen?” के बारे में वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले है किसके लिए आप इस आर्टिकल में आए है।

यानी दोस्तों अगर आप 12वी पास है और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते है पर आप कही जॉब करने या कोई अन्य करणवश आप daily class नहीं कर सकते है तो ऐसे में नार्मल एजुकेशन के द्वारा ग्रेजुएशन करना आपके लिए काफी दिक्कत होने वाला है क्यूंकि इसमें daily class करना पड़ता है। ऐसे में इग्नू आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है आप इग्नू के द्वारा बिना daily class किए अपना ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर सकते है।

दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उसके बारे में पूरी अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि बाद में हमे कोई अफ़सोस या पछतावा ना हो और इस कारन अब जब आप इग्नू से ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते है तो ऐसे में आपके मन में इग्नू से जुड़ी काफी सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे 

  • इग्नू क्या है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने के नुकसान क्या है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन की मान्यता कितनी है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन की कौन कौन से कोर्स कर सकते है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें?
  • इग्नू में ग्रेजुएशन की फीस कितनी है?
  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे?

दोस्तों अगर आपके दिमाग में “इग्नू से ग्रेजुएशन की पढाई कैसे करे?” से जुड़ी ये इसी प्रकार के प्रश्न आ रहा है और आपको “ignou graduation admission process in hindi” से जुडी ये सारी जानकारी के बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल में आज हमलोग “ignou se graduation kaise karen?” से जुड़ी ये सारी जानकारी के बारे में जानने वाले है और मुझे पूरा विश्वास है की ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में “how to do graduation from ignou in hindi” से जुड़ा जितने भी प्रश्न है जैसे ignou se ba kaise kare?, ignou se b com kaise kare?, ignou se b sc kaise kare? आदि आपके सारे प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की “ignou kya hota hai?”

इग्नू क्या होता है? | What is IGNOU in Hindi

इग्नू क्या है? की बात करे तो IGNOU जिनका पूरा नाम यानि IGNOU full form Indira Gandhi National Open University होता है जिसे हिंदी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कहा जाता है। इस यूनिवर्सिटी का नाम हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है दोस्तों जैसे की IGNOU यानि Indira Gandhi National Open University के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक Open University है। 

अब बात आता है की Open University यानि मुक्त विश्वविद्यालय क्या है तो आपको बता दे की Open University जो की ODL यानि Open and Distance Learning Model पर आधारित है यानि IGNOU से आप Open and Distance Learning के द्वारा अपना पढाई कर सकते है इसमें Students को daily class करना अनिवार्य नहीं है यानी Students बिना class attend किये घर पे ही self study कर सकते है और exam clear कर अपनी पढाई पूरी करके डिग्री हासिल कर सकते है।

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?

  • “IGNOU se graduation karne ke fayde” की बात करे तो IGNOU का सबसे अच्छा फायदा यह है की ये एक Open University है जिसमे आप distance learning के द्वारा बिना क्लास किए अपनी पढाई कर सकते है यानि ऐसे students जो किसी करणवश daily क्लास नहीं कर सकते वो IGNOU में admission लेकर अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकते है। 
  • जॉब के साथ साथ पढाई की चाह रखने वालो students के लिए IGNOU काफी फायदेमंद है IGNOU का पाठ्यक्रम इस प्रकार बनाया गया है की इसमें आप जॉब करने के साथ साथ घर में फ्री समय में self study कर IGNOU का exam देकर अपनी पढाई पूरी कर सकते है। 
  • IGNOU में पढाई के लिए Study Materials यानि किताबे भी IGNOU के तरफ से ही दिया जाता है IGNOU में आप जिस भी कोर्स में admission लेते है उस course की books आपको IGNOU की ओर से दिया जाता है books आप IGNOU Study Center में जाकर ले सकते है या आप चाहे तो ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी मंगा सकते है।
  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है आप कभी भी अपनी ग्रेजुएशन की पढाई इग्नू से कर सकते है। ऐसे तो पढाई करने का कोई उम्र सीमा नहीं होता है आप जब चाहे तब अपनी पढाई कर सकते है पर मान लीजिए आप को कंपनी में जॉब कर रहे है और आपकी उम्र 40 से 45 वर्ष है और कंपनी में Promotion के लिए ग्रेजुएशन माँगा जा रहा और आप इंटरमीडिएट पास है और अब आप ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते है पर आपके लिए Regular College में 20 से 22 साल उम्र के Students के साथ पढाई करना आसान नहीं होने वाला। ऐसे में इग्नू आपके लिए काफी फायदेमंद है।
  • इग्नू में ग्रेजुएशन की खर्च भी थोरा कम होता है जैसे यदि आप Regular कोई कॉलेज से इग्नू का कोर्स करते है तो इसमें आपको प्रतिदिन क्लास करने के लिए कॉलेज आने जाने पे जो खर्च होता है वह सारा खर्च आपका इग्नू में नहीं होने वाला है।
  • इग्नू से अगर आप ग्रेजुएशन की पढाई करते है तो इसमें आपकी पढाई बीच में कभी नहीं छूटेगा। जैसे मान लीजिए ग्रेजुएशन की पढाई आप कोई Regular कॉलेज से करते है और किसी कारणवस आप कोई दूसरा शहर चले जाते है तो ऐसे में आपका पढाई छुट जाएगा क्यूंकि दूसरा शहर से आके क्लास करना या परीक्षा देना आपके लिए काफी मुस्किल होगा। वही यदि आप IGNOU से डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा ग्रेजुएशन करते है तो आपकी पढाई नहीं छूटेगा क्यूंकि IGNOU का Education Center भारत में लगभग हर शहर में है और आप अपनी बाकि की पढाई वही से कर सकते है एग्जाम वगेरा वही से दे सकते है।
  • इग्नू पूरी तरह से digitalization हो गया है यानि इग्नू में एडमिशन लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है इग्नू में एडमिशन आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ले सकते है साथ ही आप अपना fees payments भी online ही जमा कर सकते है साथ ही आप अपना assignments भी online submit कर सकते है। 
  • इग्नू में पढाई करने के दौरान आप चाहे तो क्लास भी कर सकते है यानि इग्नू में आप Class Study का भी लाभ उठा सकते है हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को इग्नू का क्लास होता है अगर आपको क्लास करने का मन करे तो आप IGNOU Study Center में हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को जाकर क्लास कर सकते है। 

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के नुकसान क्या है?

  • इग्नू से ग्रेजुएशन करने से क्लास ना करने के कारण पढाई का माहोल नहीं बन पाता है जिस कारण इग्नू में पढाई थोरा Boring लगने लगता है और समय ना होने के कारण आप कोई tuition भी नहीं ले पाते है जिस कारण आपको सारा कुछ पढाई self study के द्वारा करना पड़ता है और जिस कारण ये थोरा Tough भी लगने लगता है।
  • इग्नू से ग्रेजुएशन की पढाई ज्यादातर लोग डिग्री लेने के उद्देश्य से करते है जिस कारण वह डिग्री तो हासिल कर लेते है पर नॉलेज हासिल नहीं कर पते है क्यूंकि वे नॉलेज प्राप्त करने के बजाय सिर्फ एग्जाम पास करने के लिए पढाई करते है और ऐसे में उनके पास अपने कोर्स से जुड़ी बहुत कम नॉलेज होती है।

इग्नू से ग्रेजुएशन की मान्यता कितनी है?

अक्सर बहुत सारे लोगो में इग्नू को लेकर गलत अवधारणा होती है उन्हें लगता है की इग्नू से पढाई करने से regular course से पढाई करने जितना मान्यता नहीं दिया जाता है पर आपको बता दे की हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है 

इग्नू कोर्स की मान्यता रेगुलर कोर्स जितनी ही होती है एक regular course वाला students जिन जिन vacancies की form भर सकता है एक IGNOU course वाला students भी उन उन vacancies की form भर सकता है। 

दोस्तों अगर आप इग्नू के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे IGNOU Details in Hindi पे Click करके जान सकते है।

IGNOU Details in Hindi

इग्नू से ग्रेजुएशन की कौन कौन से कोर्स कर सकते है? | IGNOU graduation course list in hindi

इग्नू ग्रेजुएशन कोर्स लिस्ट की बात करे तो इग्नू से आप ग्रेजुएशन के काफी सरे कोर्स कर सकते है जैसे 

  • Bachelor of Arts
  • B.A. Honours History
  • B. A. Economics Honours
  • B.A Honours Political Science
  • B.A in Tourism Studies
  • B.A. Honours Psychology
  • B.A. Honours Sociology
  • B.A. in Vocational Studies Tourism Management
  • Bachelor of Arts (General)
  • Bachelor of Arts (General) in Hindi
  • Bachelor of Arts (General) in Philosophy
  • Bachelor of Arts (General) in Sanskrit
  • Bachelor of Arts (General) in Urdu
  • B. Com General
  • Bachelor of Business Administration in Retailing
  • Bachelor of Computer Applications
  • Bachelor of Commerce with Major in Accountancy and Finance
  • Bachelor of Education
  • Bachelor of Library and Information Science
  • Bachelor of Science (Honours) in Biochemistry
  • Bachelor of Science (Hospitality and Hotel Administration)
  • Bachelor of Social Work
  • Bachelor’s Honours Degree Programme (English)
  • Bachelor’s Honours Degree Programme (Hindi)
  • BCom with Major in Corporate Affairs and Administration
  • BCom with Major in Financial and Cost Accounting
  • Bachelor of Science
  • BSc
  • BSc Nursing (Post Basic)
  • B.Sc. Honours Anthropology

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो 

  • इग्नू से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (B.A.) करने के लिए आर्ट्स विषय में 12वी पास होना चाहिए।
  • इग्नू से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com) करने के लिए कॉमर्स विषय में 12वी पास होना चाहिए।
  • इग्नू से बैचलर ऑफ़ साइंस (B.Sc) करने के लिए साइंस विषय में 12वी पास होना चाहिए।

इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें?

इग्नू में एडमिशन आप काफी आसानी से ले सकते है इग्नू में एडमिशन लेने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से IGNOU में Admission ले सकते है।

दोस्तों आपको बता दे की इग्नू में एडमिशन के लिए एक साल में 2 बार मोका दिया जाता है यानि IGNOU में Admission 2 session में लिया जाता है एक बार दिसम्बर-जनवरी में और एक बार मई-जून में, आप अपने सुविधा के अनुसार जिस भी session में एडमिशन लेना चाहते है ले सकते है। 

इग्नू में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन कैसे ले? | IGNOU graduation admission process in hindi

  • IGNOU graduation admission के लिए सबसे पहले IGNOU के official website http://www.ignou.ac.in/ को अपने browser में open कर ले। 
  •  IGNOU के होम पेज में अओको ऊपर Register Online का option दिखेगा उसे क्लिक करते ही आपको Fresh Admission का option दिखेगा उसे क्लिक करके open कर ले।
  • यहाँ आपको Registered User Login का option दिखेगा यदि आपने पहले कभी IGNOU portal में अपना registration किये है तो अपना registration details की मदद से login कर ले।
  • और यदि आपने इससे पहले कभी भी IGNOU portal में अपना registration नहीं किये है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।  रजिस्ट्रेशन के लिए Click Here For New Registration पे क्लिक करे।
  • ये आपको Student Registration Form में ले आएगा यहाँ आपसे आपका personal information माँगा गया है जिसे सही सही भर के Register पे क्लिक करे।
  • Registration complete हो जाने के बाद अपना registration details की मदद से login कर ले।
  • Login करने के बाद आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपसे personal details,programme details, qualification details, course details, correspondence data के बाद documents upload का option आएगा। ये सारी process करने के बाद आपको अपना application preview का मोका मिलेगा। इसे अच्छी तरह से check कर ले और अगर सब सही है तो Accept & Process For Payments पे क्लिक करे।
  • यहाँ पे आपको अपना कोर्स का फी पेमेंट करना होगा। पेमेंट आप ऑनलाइन Cards, Net Banking, UPI आदि तरीको से कर सकते है।
  • Fees payment होते ही आपका IGNOU में Admission confirm हो जायेगा और इसका application form printout करके भी आप रख सकते है।

तो दोस्तों इस प्रकार आप बताए गए steps को follow करके इग्नू में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन के लिए online apply कर सकते है।

इग्नू में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा?

इग्नू में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए online apply करते समय आपसे निम्प documents scan करके upload करने होंगे। 

  • Photo
  • Signature
  • 10th marksheet
  • 12th marksheet or 12th passing certificate 

इग्नू में ग्रेजुएशन की फीस कितनी है? | IGNOU graduation fee in hindi

इग्नू में ग्रेजुएशन की फीस की बात करे तो ग्रेजुएशन अदि आप आर्ट्स या कॉमर्स से करते है तो इसमें आपको लगभग ₹7,200/- फी लगेगी वही अगर आप ग्रेजुएशन साइंस से करते है तो इसमें आपको लगभग ₹12,600/- फी लगेगी।

दोस्तों आपको बता दी इसका इग्नू में ग्रेजुएशन के काफी सारे कोर्स है और हर कोर्स का फीस अलग अलग है और ये समय समय पे change होते रहता है। इसीलिए एडमिशन लेने से पहले IGNOU के official website में जाकर एक बार फीस जरुर चेक कर ले।

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे?

इग्नू से ग्रेजुएशन करने के बाद आप जो चाहे वह कर सकते है आप चाहे तो सरकारी जॉब के लिए तैयारी कर सकते है या को प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है या अपना खुद का कोई बिज़नस शुरू कर सकते है और यदि आपको जॉब या बिज़नस के साथ साथ आगे पढाई करना चाहते है तो आप इग्नू के डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा Post Graduation भी कर सकते है।

इग्नू में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए एक साल में 2 बार मोका दिया जाता है यानि IGNOU में Admission 2 session में लिया जाता है एक बार दिसम्बर-जनवरी में और एक बार मई-जून में, आप अपने सुविधा के अनुसार जिस भी session में एडमिशन लेना चाहते है ले सकते है।

इग्नू में ग्रेजुएशन की फीस की बात करे तो ग्रेजुएशन यदि आप आर्ट्स या कॉमर्स से करते है तो इसमें आपको लगभग ₹7,200/- फी लगेगी वही अगर आप ग्रेजुएशन साइंस से करते है तो इसमें आपको लगभग ₹12,600/- फी लगेगी।

इग्नू से ग्रेजुएशन 12वी पास स्टूडेंट्स कर सकता है।

तो दोस्तो यह रहा इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग ignou se ba kaise kare?, ignou se b com kaise kare?, ignou se b sc kaise kare? आदि के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तो आशा करती हूं कि आप ignou se graduation kaise karen? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में how to get graduation certificate from ignou in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में ignou graduation in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

2 thoughts on “इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें? IGNOU Graduation Admission 2022”

  1. Agar koi job me ho aur Ignou se graduation complete ho gya ho par job ke traf se graduation karne ke liye anumati na mili ho to kya tab v wo koi sarkari form bhar skta hai graduation level ki

    Reply
    • IGNOU ek distance education sanstha hai jaha se padhai aap job ke sath sath bhi kar sakte hai aur iska anumati v hai. IGNOU se graduation karne ke baad aap sabhi sarkari form bhar sakte hai.

      Reply

Leave a Reply