Polytechnic Kya Hai? पॉलिटेक्निक कैसे करे? Polytechnic in Hindi

polytechnic kya hai | पॉलिटेक्निक क्या है | what is polytechnic in hindi | what is polytechnic courses in hindi | पॉलिटेक्निक करने के फायदे | polytechnic meaning in hindi

पॉलिटेक्निक क्या है? Polytechnic Kaise Kare? Polytechnic in Hindi

Polytechnic Kya Hai? जब कोई स्कूल में पढ़ता है और जैसे ही वह 9वी या 10वी क्लास तक पहुंचता है तो उसके मन में अपने भविष्य को लेकर काफी सारे सवाल आने लगते हैं की 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई किस क्षेत्र में करें की आगे जाकर उसकी जिंदगी बेहतर हो और एक Successful Career बना सके।

इन्हीं सारे बातों के चलती ही अक्सर आपके Friends, Family Members या आपके रिश्तेदार आपको पॉलिटेक्निक करने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक में Admission ले लो, पॉलिटेक्निक वालो के लिए आगे बहुत अच्छा Scope है।

दोस्तों आपको बता दे की मैंने diploma in mechanical engineering यानी polytechnic course की पढाई की है जिसमे मेरा session 2014-17 था। मैं एक polytechnic student होने के कारन मुझे polytechnic course के बारे में काफी गहरी जानकारी है जो की मैं आज आपलोगों के साथ साझा करने वाला हूँ यानी आपको लोगो को अपना polytechnic course के अनुभव के आधार पर बताने वाला हूँ की Polytechnic Course Kya Hai?

और अब जब आप पॉलिटेक्निक के बारे में इतना सुनते हैं तो आपके मन में भी पॉलिटेक्निक को लेकर काफी सारे सवाल आने लगते हैं जैसा कि

  • पॉलिटेक्निक क्या है?
  • Polytechnic Course Kya Hai?
  • Polytechnic Meaning in Hindi
  • पॉलिटेक्निक में कौन-कौन सी Branches है यानी शाखाएं हैं?
  • पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?
  • पॉलिटेक्निक कैसे करें?
  • पॉलिटेक्निक करने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए?
  • Polytechnic Exam की तैयारी कैसे करें?
  • Polytechnic Entrance Exam कैसा होता है?
  • पॉलिटेक्निक में Admission कैसे ले सकते हैं?
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या कर सकते हैं? 
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद Career Option क्या है?
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आगे किस क्षेत्र में पढ़ाई या Job कर सकते हैं? आदि

अगर आपके मन में भी पॉलिटेक्निक को लेकर Polytechnic Kya Hai? (Polytechnic in Hindi) इसी प्रकार के सवाल है तो यह Blog आपका बहुत मदद कर सकता है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस Blog को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में polytechnic kya hai in hindi को लेकर जितने भी doubts है आपके सारे Doubts Clear हो जाएंगे, आपके सारे सवालों का जवाब  आपको इसी Blog पर मिल जाएगा और आपको अपने सवालों के जवाब के लिए कोई और दूसरा Blog नहीं पढ़ना पड़ेगा।

पॉलिटेक्निक का Demand आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है जहां बच्चे एक सामान्य Fields से अलग Technicals Field में अपना Career चुनना ज्यादा पसंद कर रहे है इसके लिए Polytechnic course सबसे अच्छा है क्योंकि यह कम समय में ही आपको काफी सारी Technical चीजें सिखा देती है।

और अक्सर हमें यह भी देखने को मिलता है कि बहुत सारे बड़ी बड़ी Government और Private Industries या Companies जैसे Railway IOCL, ISRO, BHEL, ONGC, SAIL, BCCL, DRDO, TATA Steel, TATA Motors, Jindal Steel आदि Polytechnic Students के लिए काफी सारी Vacancies भी निकलती है।

कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि Students अपने दोस्तों के देखा देखी में Polytechnic Course के लिए Admission तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें पॉलिटेक्निक के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होने के कारण बाद में उन्हें काफी दिक्कत होती है आपको यह ध्यान रखना है कि आप ऐसा गलती बिल्कुल भी ना करें Polytechnic Kya Hai? What is Polytechnic in Hindi इसके बारे में पूरी अच्छी तरह जान ले फिर Polytechnic में Admission लेने का फेसला ले।

तो चलिए हम लोग Polytechnic Hindi से जुड़े सारे सवालों का जवाब पूरी Details के साथ जानते हैं कि आखिर यह polytechnic kya hota hai?

पॉलिटेक्निक क्या है? (Polytechnic Kya Hai)

आसान शब्दों में Polytechnic Kya Hai? की बात करें तो पॉलिटेक्निक एक बहुत ही Popular Diploma Course है इसे Diploma in Engineering भी कहा जाता है यानी की Polytechnic, Engineering क्षेत्र का एक Diploma Course है जो कि 3 साल का होता है जिसे आप 10th या 12th पास करने के बाद कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक का मतलब यानी Polytechnic Meaning in Hindi की बात करें तो पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है Poly और Technic जहां Poly का अर्थ होता है बहुत सारी वहीं Technic का अर्थ होता है कला।

यानी सरल शब्दों में पॉलिटेक्निक का अर्थ Polytechnic Meaning in Hindi  होता है बहुत सारी Technic या कला।

Polytechnic Course में आपको सामान्य Course से अलग Technical Knowledge दिया जाता है इसमें आप अपने पसंद के क्षेत्र में यानी Mechanical, Civil, Electrical, Computer आदि में से किसी एक क्षेत्र में Polytechnic Course कर, उस क्षेत्र में Technical Knowledge प्राप्त कर सकते हैं और आगे जाकर अपने Interest के Field में Job पा सकते हो।

Polytechnic Kya Hai - पॉलिटेक्निक कैसे करे

पॉलिटेक्निक में कौन-कौन सी Branches होती है? – List of Polytechnic Branches (Trade) Details

Polytechnic Courses में कई सारे शाखाएं यानी Branches होते हैं जिनमें से आप अपने Interest के अनुसार किसी एक को चुन कर उस क्षेत्र में अपना पढ़ाई कर सकते हैं और Career बना सकते हैं।

कुछ मुख्य Branches की बात करें तो वह Branches है

  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Electrical & Electronics Engineering
  • Diploma in Electronics and Communication Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Computer Science Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Metallurgical Engineering

इसके अलावा भी कई सारे Polytechnic Branches है  जैसे

  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Textile Technology
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Software Engineering
  • Diploma in Mechatronics
  • Diploma in Biomedical Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Fashion Technology
  • Diploma in Fire Safety Engineering
  • Diploma in Architecture Engineering
  • Diploma in Modern Office Practice
  • Diploma in Business Administration
  • Diploma in Cosmetology
  • Diploma in Beauty Culture, etc.
यह भी पढ़े: Jharkhand Polytechnic 2022 Syllabus in Hindi

सही Polytechnic Branch का चयन कैसे करें? (How To Choose Best Polytechnic Branch)

जैसा कि हमें पता चल गया कि Polytechnic Kya Hai? और पॉलिटेक्निक में कौन-कौन सी Branches होती है? अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अपने लिए कौन सा Branche चुने तो आपको बता दें कि आप वही Branche चुने जिसमें आपकी रुचि यानी Interest हो किसी का देखा देखी में या किसी का बात सुनकर बिना अपने रूचि का Branche का चयन बिलकुल भी ना करें।

Polytechnic Branche का चयन करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको किस क्षेत्र में रुचि है आप आगे जाकर किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं जैसा कि यदि आपको Electrical सामानों के बारे में जानने या सीखने का रुचि है तो आप Electrical से Related Branches Choose कर सकते हैं  या यदि आपका रुचि Computer में है तो आप Computer से Related Branches Choose कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक के फायदे (Benefits of Polytechnic in Hindi)

जब भी हमें कोई नया Course के बारे में पता चलता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि आगे जाकर मुझे इस Course से क्या फायदा होने वाला है? और यह सवाल आना बहुत जरूरी भी है क्योंकि हम लोग जो भी पढ़ाई करते हैं उससे अपना Career को अच्छा बनाने के लिए ही करते हैं और ऐसे में बिना उस Course के फायदे के बारे में जाने उस Course का चुनाव करना हमारे लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं।

और इसी प्रकार जब हम Polytechnic Kya Hai? के बारे में जानते हैं तो हमारे दिमाग में भी यह सवाल आने लगता है कि पॉलिटेक्निक के क्या-क्या फायदे हैं? तो चलिए जानते हैं कि आखिर पॉलिटेक्निक हमें क्यों करना चाहिए और इसे करने से आपको क्या-क्या फायदा होने वाला है? Polytechnic Course Details in Hindi

  • पॉलिटेक्निक आप सीधा 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं यानी इसके लिए आपको कोई ज्यादा Educational Qualification की जरूरत नहीं है अगर आप कम से कम 35% Marks के साथ Matric पास कर चुके हैं और मेट्रिक में आपका Math, Science और English Subjects में Interest है तो आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।
  •  पॉलिटेक्निक में Theory Knowledge के साथ-साथ Practical Knowledge भी दिया जाता है पॉलिटेक्निक में आपको Technology से Related चीजों के बारे में पढ़ने, सीखने और जानने का मौका दिया जाता है?
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद Job मिलने में आसानी होती है  क्योंकि कई बार कॉलेज में Polytechnic Course पढ़ने के दौरान ही बहुत सारे Students को Campus Selection में Job Provide किया जाता है।
  • बहुत सारी Government Organisation या Industry जैसे Railway,IOCL, ISRO, BHEL, ONGC, SAIL, BCCL, DRDO आदि Polytechnic Students के लिए भर्ती यानी Vacancies निकालती है जिसके लिए केवल Polytechnic Candidates ही आवेदन कर सकते हैं।
  •  इसके साथ ही बहुत सारे Private Organisation या Industry जैसे TATA Steel, TATA Motors, Jindal Steel, Maruti Suzuki जैसे आदि Companies में भी Polytechnic Students की काफी demand होती है आप वहा भी Job कर सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आप काफी अच्छी और बड़ी Organisation या Industry में Junior Engineer Level तक के काम कर सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद  अगर आपको Job ना करके आगे पढ़ाई करने का मन हो तो Graduation in Engineering यानी B.E. (Bachelor of Engineering) /B.Tech (Bachelor of Technology) में Direct 2nd Year में Admission ले सकते हैं।
  •  Polytechnic Course करने के दौरान आपको Government की ओर से Scholarship भी दिया जाता है।

पॉलिटेक्निक कौन-कौन कर सकते हैं? (Eligibility for Polytechnic Course in Hindi)

Polytechnic Kya Hai? के साथ यह प्रश्न भी उठता है कि पॉलिटेक्निक कौन-कौन कर सकते हैं? तो इसके बारे में बात करें तो, पॉलिटेक्निक करने के लिए Minimum Matric पास होना चाहिए यानी यदि कोई Student 10वीं पास कर लिया है तो वह Polytechnic Course कर सकते हैं इसके लिए Matric में कम से कम 35% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए तथा Math, Science और English Matric में Main Subjects होना चाहिए।

पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस कितनी है? (Polytechnic Course Fees in Hindi)

पॉलिटेक्निक कोर्स फीस की बात करे तो यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करते है तो इसमें आपको बहुत ही कम फीस देना होगा।  सरकारी कॉलेज से आप पॉलिटेक्निक कोर्स लगभग 20 से 30 हजार फीस में पूरा कर सकते है। वही यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स कोई प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसमें आपको 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 80 हजार तक फीस तीन साल में देने होंगे।

दोस्तों आपको बता दे की पॉलिटेक्निक कोर्स के दौरान सरकार की और से OBC/ SC/ ST Category के Students को स्कालरशिप भी दिया जाता है। जिससे आपके पॉलिटेक्निक कोर्स की पढाई में काफी मद्द मिल जाता है।

पॉलिटेक्निक कैसे करें? How to apply for polytechnic

Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Course in Hindi के बारे में जानने के बाद आपके मन में अब यह सवाल आ  रहा होगा कि पॉलिटेक्निक कैसे करें? तो पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको एक Entrance Exam देना होगा जो गवर्नमेंट की ओर से Conduct कराया जाता है यह Entrance Exam MCQ यानी Multiple Chose Question Based होता है जिसमें किसी भी Questions के चार Option दिया जाता है जिसमें से सही Answer का चुनाव आपको करना होता है।  

Polytechnic Entrance Exam अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लिया जाता है आप अपने राज्य के अलावा दूसरे राज्य का भी Polytechnic Entrance Exam के लिए Form Apply कर सकते है।

जैसे कि अगर आपको Jharkhand Polytechnic Entrance Exam का Form भरना है तो आप JCECEB यानी Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board के Official Website http://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर Jharkhand Polytechnic के लिए Online Form Apply कर सकते हैं।

वहीं अगर आपको Bihar Polytechnic Entrance Exam का Form भरना है तो BCECEB यानी Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board के Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर Bihar Polytechnic के लिए Online Form Apply कर सकते हैं।

वहीं अगर उत्तर प्रदेश UP Polytechnic Entrance Exam का Form भरना है तो UPJEE यानी Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council के Official Website https://jeecup.nic.in/webinfo/public/home.aspx पर जाकर UP Polytechnic के लिए Online Form Apply कर सकते हैं।

और इसी प्रकार आप जिस भी राज्य का Polytechnic Entrance Exam का Form भरना चाहते हैं उसके Official Website में जाकर Online Form Apply कर सकते हैं।

इसके बाद आपका Exam लिया जाता है और अगर आपको किसी सरकारी कॉलेज से Polytechnic Course करना है तो इसके लिए आपको Polytechnic Entrance Exam अच्छे Rank के साथ पास करना होगा,  और अगर किसी कारणवश आपका Rank अच्छा नहीं आता है और आपका Admission कोई सरकारी कॉलेज में नहीं हो पाता है तो आप कोई Private College में एडमिशन लेकर Polytechnic Course कर सकते हैं।

Polytechnic Entrance Exam में अच्छा Rank होने से फिर आपको Council के लिए बुलाया जाता है जहां आपको अपने मनपसंद का Branch और College चुनने का मौका दिया जाता है जितना अच्छा Rank होता है उतना ही अच्छा Branch और College मिलने का Chance रहता है इसलिए Polytechnic Entrance Exam में आपका यह Target होना चाहिए कि आप अच्छा से अच्छा Rank लाए।  

इंडिया में बहुत सारे अच्छे-अच्छे Private Polytechnic College भी है जहां आप Admission लेकर Polytechnic Course कर सकते हैं आपको बता दें कि प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई थोड़ा खर्चीला होता है प्राइवेट कॉलेज का Total Tuition Fees लगभग 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार तक के आसपास होता है  लेकिन पॉलिटेक्निक कोर्स करने के दौरान Government की ओर से Scholarship भी दिया जाता है जिससे आपकी काफी मदद हो जाएगी।

दोस्तों हम लोग पढ़ रहे हैं Polytechnic Kya Hai? (Polytechnic in Hindi) और अब  चलिए हम लोग जानते हैं कि पॉलिटेक्निक कौन-कौन कर सकते हैं?

Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कैसे करें?

Polytechnic Entrance Exam में Matric Level के Maths और Science Subject से Questions पूछे जाते हैं यानी आप जितना अच्छी तरह से  दसवीं कक्षा के Maths और Science Subject को पड़ेंगे आपका उतना ही ज्यादा Marks आने का Chance रहेगा।

Polytechnic Entrance Exam कैसा होता है?

Polytechnic Entrance Exam कैसा होता है? यानी इसमें कितने Questions पूछे जाते हैं उस Questions को Solve करने के लिए कितने समय दिए जाते हैं  की बात करें तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग Polytechnic Entrance Exam लिया जाता है और इसमें Questions की संख्या और समय भी अलग-अलग होती है।

जैसा कि Jharkhand Polytechnic Exam में कुल 150 Questions पूछे जाते हैं जिसे Solve करने के लिए 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय दिया जाता है वहीं Bihar Polytechnic Exam की बात करें तो इसमें कुल 90 Questions पूछे जाते हैं जिसे Solve करने के लिए 135 मिनट का समय दिया जाता है और इसी प्रकार दूसरे स्टेट का भी Polytechnic Exam लिया जाता है। 

दोस्तों आपको बता दे की पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में negative marking भी होती है यानि यदि आपने किसी question का answer गलत दे दिया तो इसमें आपके मार्क्स काट लिया जाएगा इसमें 0.25 negative marking होती है यानि यदि आपके 4 questions का answer गलत हुआ तो आपका सही answer के अंक में से 1 अंक काट लिया जाएगा।

पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करें?

जब हम लोग Polytechnic Kya Hai? के बारे में जानते हैं और पॉलिटेक्निक कोर्स करने का मन बनाते हैं तो  हमारे मन में सबसे बड़ा प्रश्न यह आता है कि मान लीजिए अगर हम Polytechnic Course कर लेते हैं तो पॉलिटेक्निक करने के बाद हम क्या कर सकते हैं हमारा Career Option क्या होगा? आगे जाकर हमें किस क्षेत्र में नौकरी मिलेगी या हम आगे किस क्षेत्र में पढ़ाई कर सकते हैं?

तो आपको बता दे की पॉलिटेक्निक करने के बाद आप Job या आगे की पढ़ाई  जो आपको मन करे वह कर सकते हैं कई बार कॉलेज में Polytechnic Course की पढ़ने के दौरान ही बहुत सारे स्टूडेंट को Campus Selection में Job मिल जाता है।

बहुत सारे बड़ी बड़ी Governments Industries या Companies जैसे Railway, IOCL, ISRO, BHEL, ONGC, SAIL, BCCL, DRDO, Railway आदि Polytechnic Students के लिए काफी सारी Vacancies निकलती है आप उस Vacancy के लिए Competition Exam की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा बहुत सारे बड़ी बड़ी Privatest Industries या Companies जैसे TATA Steel, TATA Motors, Jindal Steel, Maruti Suzuki, Reliance आदि Companies में भी Polytechnic Students के लिए Job Vacancies निकलती है जिसमें आप Junior Engineer Level तक के Job कर सकते हैं।

या अगर आपको पॉलिटेक्निक करने के बाद Job ना करके आगे पढ़ाई करने का मन हो तो आप Graduation in Engineering यानी B.E./B.Tech में Direct 2nd Year में Admission ले सकते हैं इसके लिए कई Entrance Exam भी लिया जाता है जिसमें Lateral Entry के द्वारा Polytechnic Students को B.E./B.Tech में Direct 2nd Year में Admission दिया जाता है।

या अगर आप Job और आगे की पढ़ाई  ना करके कोई Production या Manufacturing का किसी प्रकार का Business करना चाहते है तो भी Polytechnic Course आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

Tour of Duty Kya Hai? और कैसे करें? 

अप्रेंटिस क्या है? कैसे करें? What is Apprentice in Hindi 

Berojgari Bhatta kya hai - कैसे Apply करे

Frequently Asked Questions (FAQs)

पॉलिटेक्निक एक बहुत ही Popular Diploma Course है इसे Diploma in Engineering भी कहा जाता है यानी की Polytechnic, Engineering क्षेत्र का एक Diploma Course है जो कि 3 साल का होता है जिसे आप 10th या 12th पास करने के बाद कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स तीन साल का होता है।

सरकारी कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स का फीस लगभग 20 से 30 हजार होता है। वही प्राइवेट कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स का फीस लगभग 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 80 हजार तक होती है।

पॉलिटेक्निक में कोर ब्रांच मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल होता है।

आईटीआई या पॉलिटेक्निक में कौन सा कोर्स अच्छा रहेगा की बात करें तो पॉलिटेक्निक आईटीआई से अच्छा कोर्स है क्योंकि पॉलिटेक्निक कोर्स को 12th Level का कोर्स माना जाता है जबकि आईटीआई को 12th Level का कोर्स का दर्जा नहीं दिया जाता है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Polytechnic Kya Hai? का यह Article काफी Informative और अच्छा लगा हो, आपके मन में Polytechnic Course से Relative जितने भी प्रश्न थे सारे प्रश्नों के जवाब मिल गया होंगे दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में Polytechnic Kya Hai? से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप नीचे Comments करके वह प्रश्न पूछ सकते हैं  मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके उस सारे प्रश्नों का उत्तर दे सकूं। 

इसी तरह के Informative Articles के लिए हमें Subscribe करके हमारे साथ जुड़े रहे और यह Artical अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!! 

Leave a Reply