सैमसंग फोन पर नोटिफिकेशन बार में ब्राइटनेस ऑप्शन कैसे लाये

नमस्कार दोस्तों! आज हम सैमसंग स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव उपलब्द करेंगे जो उन्हें उनके नोटिफिकेशन्स बार पर ब्राइटनेस सेट करने में मदद करेगा।

सैमसंग फोन्स में नोटिफिकेशन के ऊपर ब्राइटनेस सेट करने का प्रक्रिया सरल है, लेकिन यह किसी-किसी को पहले से पता नहीं हो सकता।

इसलिए दोस्तों आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे अपने सैमसंग फोन के नोटिफिकेशन पैनल पर ब्राइटनेस फीचर सेट कर सकते हैं।

इसके बाद, आपके सैमसंग फोन के नोटिफिकेशन का ब्राइटनेस ऑप्शन क्विक पैनल पर हमेसा दिखेगा,  और आप यहां से कभी भी ब्राइटनेस को बढ़ाएं या कम करें।

सैमसंग फोन पर नोटिफिकेशन बार में ब्राइटनेस ऑप्शन कैसे लाये

## स्टेप 1: नोटिफिकेशन बार (क्विक पैनल) को खोलें

सबसे पहले, अपने सैमसंग फोन की नोटिफिकेशन बार (क्विक पैनल) को खोलें, नीचे तरफ स्वाइप करके। दो बार स्वाइप करें ताकि पूरा क्विक पैनल खुल जाए।

## स्टेप 2: ऊपर 3 डॉट (मोर बटन) पर टच करे

Step 2

तीन डॉट (मोरे बटन) पर टच करके क्विक पैनल लेआउट ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 3: क्विक पैनल लेआउट पर जाये

क्विक पैनल लेआउट पर जाने से आपको और बिकल्प दिखेंगे।

## स्टेप 4: ब्राइटनेस कण्ट्रोल पर जाये

ब्राइटनेस कण्ट्रोल चुनने पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे – “शो ऑलवेज (Show Always)” और “शो व्हेन क्विक पैनल एक्सपेंडेड (Show when quick panel expandad)”

## स्टेप 5: शो ऑलवेज (Show Always) को चुनें

यहां, आप “शो ऑलवेज” ऑप्शन को चुनें।

उम्मीद करते है दोस्तों आप इस आर्टिकल को पढ़ के आसानी से अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर  नोटिफिकेशन बार में ब्राइटनेस सेट कर सकेंगे।  अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Leave a Reply