Jharkhand Berojgari Bhatta Kya Hai? आवेदन कैसे करे?

Jharkhand berojgari bhatta kya hai | jharkhand berojgari bhatta registration kaise kare | झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना 2022 | jharkhand berojgari bhatta online registration

Table of Contents (विषयसूची)

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana in Hindi- झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2022

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana 2022: दोस्तों इसके बारे में आजकल काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है, सभी झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना के बारे में  काफी चर्चा कर रहे हैं और इसका मुख्य कारण यह है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन जी ने यह घोषणा की थी कि अगर झारखंड में JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनती है तो वे झारखंड के बेरोजगार छात्रों को बेरोज़गारी भत्ता देंगे यानी ऐसे छात्र जो शिक्षित तो है मगर किसी कारण वश उन्हें नौकरी नहीं मिल पाया है और वे बेरोज़गारी है ऐसे छात्रों को सरकार बेरोज़गारी भत्ता देगी। 

और जैसा कि हम सभी को पता है कि हेमंत सोरेन जी झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में विजय रहे और अभी हेमंत सोरेन झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री है अभी झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। 

और जैसा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान के दौरान बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किए थे,  झारखंड बजट सत्र 2020-21 में हेमंत सरकार ने बेरोज़गारी भत्ता के लिए यानी राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को सहायता राशि देने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 146 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किए हैं और राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को सहायता राशि के रूप में ₹5000 और ₹7000 देने की  बात कही है।

और इसी कारण वश  झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना की चर्चा काफी तेज होने लगी और सब इसके बारे में चर्चा करने लगे। अक्सर आपसे भी आपके Friends, Family Members या  रिश्तेदारों ने Jharkhand Berojgari Bhatta yojna के बारे  में कहां होगा और झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन यानी jharkhand berojgari bhatta registration करने के लिए बोला होगा।

Jharkhand Berojgari Bhatta yojana के बारे में सुनते ही हमारे मन में काफी सारे सवाल आने लगता हैं जैसे कि

  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना क्या है?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता में कितने रुपए दिए जाएंगे? 
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता किसे दिया जाएगा?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
  • झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन कौन सा Documents चाहिए? आदि

दोस्तों अगर आपके मन में भी Jharkhand Berojgari Bhatta yojna को लेकर इसी प्रकार के सवाल हैं या इससे जुड़े किसी भी प्रकार का सवाल आ रहा है तो आपके हर सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है।  इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना को लेकर जितने भी Doubts हैं सारे Doubts Clear हो जाएंगे, और आपको इससे जुड़े किसी भी Doubts के लिए और कोई दूसरा आर्टिकल नहीं पढ़ना पड़ेगा।

तो चलिए दोस्तों हमलोग पूरी Details के साथ जानते हैं कि आखिर यह jharkhand berojgari bhatta kya hai? 

Jharkhand Berojgar Bhatta
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता

Jharkhand Berojgari Bhatta details

योजना का नामझारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना
योजना शुरू किया गयामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
योजना का उद्देश्यझारखंड के बेरोजगार  युवकों एवं युवतियों को बेरोज़गारी भत्ता के द्वारा सहयोग राशि प्रदान करना
योजना का लाभार्थीझारखंड के बेरोजगार युवा युवती

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना क्या है? (Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana in Hindi)

Jharkhand Berojgari Bhatta Kya Hai? कि आसान भाषा में बात करें तो यह एक प्रकार की सरकारी योजना यानी Scheme है जिसमें झारखंड सरकार की और से राज्य के बेरोज़गारी युवक-युवतियों को बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही गई है यानी झारखंड राज्य के ऐसे छात्र जो शिक्षित तो है मगर किसी कारण वश उन्हें नौकरी नहीं मिल पाया है और वे  अभी बेरोज़गार है ऐसे छात्रों को सरकार बेरोज़गारी भत्ता देने की योजना बनाई है।

यह भी जाने: Jharkhand Online Electricity Bill Payment Kaise Kare

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता में कितने रुपए दिए जाएंग?

Jharkhand Berojgari Bhatta yojana में कितने रुपए दिए जाएंगे की बात करें तो इसमें Graduation पास छात्रों को ₹5000 प्रतिवर्ष और Post Graduation पास छात्रों को ₹7000 प्रतिवर्ष देने की बात कही गई है।  दोस्तों आपको बता दें कि 10वीं या 12वीं पास युवक-युवतियों को बेरोज़गारी भत्ता राशि के रूप में कितने रुपए दिए जाएंगे इसके बारे में अभी सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता

Latest Jharkhand Government Jobs 2022 के लिए क्लिक करे।

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता किसे दिया जाएगा?

Jharkhand Berojgari Bhatta के लिए अभी तक जो सरकार की ओर से Notification जारी किया गया है उसमें केवल Graduation और Post Graduation पास बेरोज़गार युवक-युवतियों को ही बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही गई है। 10वीं या 12वीं पास बेरोज़गार युवक-युवतियों को बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है लेकिन आपको बता दें कि झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए सरकार की ओर से जो आवेदन लिया जा रहा है उसमें 10वीं या 12वीं पास Students का भी आवेदन लिया जा रहा है यानी शायद हो सकता है कि 10वीं या 12वीं पास बेरोज़गार युवक-युवतियों को भी बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा और इसके लिए सरकार की ओर से Notification बाद में निकाला भी जा सकता है।

यह भी पढ़े: झारखंड का परिचय

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Jharkhand Berojgari Bhatta in Hindi)

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें? की बात करें तो इसके लिए आपको Jharkhand Exchange Card के लिए आवेदन करना होगा यानी इसके लिए सरकार कोई अलग से आवेदन नहीं ले रही है जो Jharkhand Exchange Card के लिए पहले से आवेदन हो रहे थे उसी में छात्रों को आवेदन यानी Registration करने के लिए कहा गया है।

अब बात करें की Jharkhand Exchange Card के लिए आप आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं तो इसके लिए आप Online और Offline दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Online आवेदन करने के लिए आपको झारखंड सरकार के Department of Labour Employment & Training यानी Jharkhand Rojgar के Official Website पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। 

Jharkhand Berojgari Bhatta Registration यानी Exchange Card Online Registration करने के लिए सबसे पहले आप Jharkhand Rojgar के Official Website http://www.jharkhandrojgar.nic.in/ को Open कर ले।

how to apply for jharkhand berojgari bhatta

फिर आपके सामने झारखंड रोज़गार का Home Tab Open हो जाएगा जहां आपको New Job Seeker का Option दिखाई देगा आपको उसमें Click करना है।

New Job Seeker पर Click करते ही Candidate Registration Wizard का एक New Tab  Open होगा जिसमें आपसे Personal Information, Address of Communication, Qualification Details एवं Login Details Information मांगा जाएगा जिसमें आपको सभी Information सही सही Fill करना है।

इसके बाद I Agree में दी गई जानकारी को पढ़कर Box में Click करें।

इसके बाद अगर आपको कोई Experiance Details या Language Details भरना है तो Other Details पर Click करके वह भी भर सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि Other Details भरना Compulsary नहीं है  अगर आपका मन है तो भरिए वरना आप इसे छोड़ भी सकते हैं।

फिर अगर आपने सभी Details सही-सही Fill कर दिए हैं तो Submit बटन पर क्लिक करके Submit करें।

Submit करने के बाद आपके सामने एक New Tab Open होगा जिसमें Registration Number के साथ Registration Confrrmation मिलेगा।

इसके बाद आपसे Photo Upload करने के लिए कहा जाएगा, उहा आप अपना फोटो upload कर दे।

Photo Upload करके Submit करते ही आपका Registration हो जाएगा।

फिर आपके सामने एक New Tab Open होगा जिसमें Documents Scan करके आपको Upload करना होगा। 

Documents Upload वाले Tab में ही नीचे आपको Print Acknowledgement  का Option दिखाई देगा जहां से आप Exchange Card Print कर सकते हैं।

और अगर आपको Jharkhand Exchange Card के लिए Offline आवेदन करना है तो इसके लिए आपको  अपने नज़दीकी Exchange Card Office में जाकर आवेदन करना होगा इसके लिए झारखंड राज्य के सभी जिलों में Exchange Card Office बनाया गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिया गया है।

Jharkhand All District Exchange Office Details

1- Bokaro
ii- Employment Exchange, BTPS
ii- Employment Exchange, Tenughat
iii- Spl Employment Exchange for PH, Bokaro Steel City
iv- Sub Regional Employment Exchange, Bokaro Steel City

2- Chatra
i- District Employment Exchange, Chatra

3- Deoghar
i- District Employment Exchange, Deoghar

4- Dhanbad
i- Employment Exchange, Kumardhubi
ii- Employment Exchange, Sindri
iii- Sub Regional Employment Exchange, Dhanbad

5- Dumka
i- Special Employment Exchange for SC and ST, Dumka
ii- Sub Regional Employment Exchange, Dumka
iii- University Employment and Guidance, Dumka

6- East Singhbhum
i- Employment Exchange, Ghatsila
ii- Special Employment Exchange for PH, Jamshedpur
iii- Sub Regional Employment Exchange, Jamshedpur

7- Garhwa
i- District Employment Exchange, Garhwa

8- Giridih
i- District Employment Exchange, Giridih

9- Godda
i- District Employment Exchange, Godda
ii- Employment Exchange, Lalmatia

10- Gumla
i- District Employment Exchange, Gumla

11- Hazaribagh
i- Sub Regional Employment Exchange, Hazaribagh

12- Jamtara
i- District Employment Exchange, Jamtara

13- Khunti
i- District Employment Exchange, Khunti
ii- Employment Exchange, Torpa

14- Koderma
i- District Employment Exchange, Koderma

15- Latehar
i- District Employment Exchange, Latehar

16- Lohardaga
i- District Employment Exchange, Lohardaga

17- Pakur
i- District Employment Exchange, Pakur

18- Palamu (Daltonganj)
i- District Employment Exchange, Daltonganj

19- Ramgarh
i- District Employment Exchange, Ramgarh

20- Ranchi
i- Employment Exchange for Prof. and Executive, Ranchi
ii- Special Employment Exchange for Women, Ranchi
iii- Special Employment Exchange for PH, Ranchi
iv- Sub Regional Employment Exchange, Ranchi
v- University Employment and Guidance Bareau, Ranchi

21- Sahebganj
i- District Employment Exchange, Sahebganj

22- Saraikela Kharsawan
i- District Employment Exchange, Kharsawan
ii- Employment Exchange, Aditypur
iii- Employment Exchange, Chandil

23- Simdega
i- District Employment Exchange, Simdega

24- West Singhbhum
i- District Employment Exchange, Chaibasa
ii- Employment Exchange, Chakradharpur
iii- Employment Exchange, Kiriburu

झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं? (Jharkhand Berojgari Bhatta Eligibility Criteria in Hindi)

Jharkhand Berojgari Bhatta यानी Jharkhand Exchange Card के लिए Minimum Matric पास Students आवेदन कर सकते हैं यानी यदि कोई छात्र/छात्रा न्यूनतम 35% Marks के साथ 10वीं पास कर लिया है तो वह Jharkhand Exchange Card के लिए आवेदन कर सकता है।

इसमें Students का आयु  न्यूनतम 18 वर्ष  एवं अधिकतम 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Jharkhand Exchange Card के लिए सभी Category के Students आवेदन कर सकते हैं यानी General, EWS, OBC, SC/ST सभी Category के Students आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन कौन सा Documents चाहिए? (Documents Required for Jharkhand Berojgari Bhatta Registration)

Jharkhand Berojgari Bhatta Registration यानी Jharkhand Exchange Card के लिए Documents की बात करें तो इसके लिए आपके सारे Qualification की Passing Certificate या Marksheet Certificate चाहिए। इसके अलावा

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो 
  • एक Mobile Number  एवं एक Email ID चाहिए

दोस्तों Documents को लेकर आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि इसमें Bank Details तो लिया ही नहीं गया, और ना ही कहीं Bank Passbook Upload  करने के लिए कहा गया तो फिर सरकार बेरोज़गारी भत्ता कैसे देगी? तो दोस्तों आपको बता दें कि अभी सरकार केवल Registration करने के लिए कहां है जिससे सरकार को पता चल सके कि झारखंड में कुल कितने युवक-युवती बेरोज़गार हैं फिर सरकार निर्णय लेगी की आपको किस माध्यम से बेरोज़गारी भत्ता दिया जाए और फिर हो सकता है की आपको Bank Passbook Upload  करने के लिए भी कहा जाए।

 तो दोस्तों जैसा कि हम लोग जान चुके हैं कि

  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना क्या है?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता में कितने रुपए दिए जाएंगे? 
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता किसे दिया जाएगा?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें?
  • झारखंड बेरोज़गारी भत्ता के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
  • झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन कौन सा Documents चाहिए? आदि

दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे सवाल है जो आपके मन में आ रहे होंगे जैसे

Jharkhand Berojgari Bhatta yojna के लिए आवेदन करने का Last date क्या है?

जिसका पहले से Jharkhand Exchange Card है वह क्या करें?

Exchange Card में आगे का Qualification कैसे Add करें?

Jharkhand Exchange Card Online या Offline आवेदन करें?

अगर Exchange Card का Login details भूल गए हैं तो क्या करें?

Jharkhand Exchange Card Renewal कैसे करें?

Jharkhand Exchange Card की मदद से Jobs कैसे Search करें?

तो चलिए दोस्तों यह सारे सवालों का जवाब भी हम लोग एक-एक करके जान लेते हैं

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

Polytechnic Kya Hai? कैसे करे? Polytechnic in Hindi 

Tour of Duty Kya Hai? और कैसे करें? 

अप्रेंटिस क्या है? कैसे करें? What is Apprentice in Hindi

Frequently Asked Questions (FAQs)

झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने का Last date क्या है?

Jharkhand Berojgari Bhatta Registration यानी Jharkhand Exchange Card Registration करने का Last Date बोलकर कुछ नहीं होता है इसमें आप कभी भी Registration कर सकते हैं।

जिसका पहले से Exchange Card है वह क्या करें?

जिसका पहले से Jharkhand Exchange Card है उन्हें फिर से Exchange Card बनाने का कोई जरूरत नहीं है पुराना वाला Exchange Card से ही आपका काम हो जाएगा। और आपको बता दें कि अगर आप दोबारा बनाने का चाहे तो भी नहीं बना सकते हैं क्योंकि Exchange Card एक ही बार बनता है। अगर एक बार आपका आधार नंबर Exchange Card Department में Register हो गया तो आप फिर से दोबारा दूसरा Exchange Card नहीं बना सकते आपको सिर्फ समय-समय पर अपने Exchange Card को Renewal करते रहना है।

Exchange Card में आगे का Qualification कैसे Add करें?

अगर आपने Exchange Card Graduation पास करके बनाया था और अब आप Post Graduation या कोई और Course किया है और आप उसे Exchange Card में Add करना चाहते हैं तो आप अपने Exchange Card Login Details की मदद से Jharkhand Rojgar के Official Website पर जाकर आगे का Qualification Online Add कर सकते हो।

Jharkhand Exchange Card Online या Offline आवेदन करें?

Exchange Card के लिए Registration आप Online या Offline दोनों माध्यम से कर सकते हैं। लेकिन मेरे ख्याल से आपको Online माध्यम से ही Registration करना चाहिए क्योंकि Online माध्यम से आप घर बैठे Exchange Card के लिए Registration कर सकते हैं.
वही Offline Registration करने के लिए आपको Exchange Card Office जाना पड़ेगा। इसमें आपको काफी समय भी लग सकता है और अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि Exchange Card Office में ज्यादा भीड़ होने के कारण Students का Documents का Xerox Submit तो कर लेते हैं लेकिन जब आप Online Check करते हैं तो आपको पता चलता है कि आपका Registration तो हुआ ही नहीं है। 
इसलिए बेहतर यही है कि आप Online माध्यम से ही Exchange Card के लिए Registration करें। अगर आपको Online Registration  करने में दिक्कत हो रही है तो आप अपने नज़दीकी Cyber Cafe में जाकर Online Registration कर सकते हैं।

अगर Exchange Card का Login details भूल गए हैं तो क्या करें?

अगर आप अपना Exchange Card का Login details भूल गए हैं तो Jharkhand Rojgar के Official Website पर जाकर Login Details को Forget कर सकते हैं। 

Exchange Card Renewal कैसे करें?

Exchange Card Renewal करने के लिए भी आपको Jharkhand Rojgar के Official Website पर जाना होगा और अपने Login Details के साथ Login करके Exchange Card Renewal करना होगा। 

Exchange Card की मदद से Jobs कैसे Search करें?

Exchange Card की मदद से Jobs Search करने के लिए सबसे पहले Jharkhand Rojgar के Official Website पर जाकर Login करें, Login करते ही सबसे पहला Tab Vacancy Search का Open होगा जिसमें मांगा गया Details Fill करके आप अपने लिए Jobs Search कर सकते हैं।

तो ये है दोस्तों झारखंड बेरोज़गारी भत्ता योजना क्या है? की पूरी जानकारी, दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Jharkhand Berojgari Bhatta yojana in Hindi का यह Blog काफी Informative और अच्छा लगा हो, आपके मन में इसको लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे। दोस्तों अगर आपके मन में इसके अलावा भी Jharkhand Berojgari Bhatta Kya Hai? से जुड़ी किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप उसे Comment करके पूछ सकते हैं मैं पूरा कोशिश करुंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों इसी प्रकार का Informative Articles के लिए हमें Subscribe करके हमारे साथ जुड़े रहें और यह  Article अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना  भूले

Processing…
Success! You're on the list.

 आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!! 

Leave a Reply