IBPS Full Form in Hindi | आईबीपीएस एग्जाम क्या है पूरी जानकारी

ibps full form in hindi, i b p s full form in hindi, ibps ka full form, ibps kya hota hai

IBPS Full Form in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं IBPS का फुल फॉर्म क्या है? साथ ही हम लोग IBPS Kya Hai? के बारे में यानी IBPS से जुड़ी सारी जानकारी जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।

तो चलिए IBPS से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है?

Table of Contents (विषयसूची)

IBPS Ka Full Form Kya Hai?

आईबीपीएस का फुल फॉर्म क्या है? की बात करें तो IBPS Ka Full Form “Institute of Banking Personnel Selection” होता है।

IBPS Full Form in Hindi 

आईबीपीएस का फुल फॉर्म इन हिंदी यानी IBPS Meaning in Hindi की बात करें तो आईबीपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है।

दोस्तों जैसा कि अभी हम लोगों ने जाना कि आईबीपीएस एक्जाम का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection होता है जिसका हिंदी में अर्थ बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान होता है। दोस्तों आईबीपीएस फुल फॉर्म इन हिंदी के अलावा ऐसे भी बहुत सारे आईबीपीएस से जुड़ी जानकारी है जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है 

दोस्तों जैसा कि हम लोग आजकल देख रहे हैं की Banking की ओर छात्रो का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आजकल बहुत सारे स्टूडेंट्स इस पर जोर दे रहे हैं की वह Banking Sector में अपना Career बनाए यानि नौकरी करे। और Banking Sector में नौकरी पाने के लिए IBPS Exam पास करना काफी जरुरी है।

ऐसे में अगर आप भी अपना Career Banking Sector में बनाना  चाहते है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि Banking एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे पैसा के साथ इज्ज़त भी बहुत है।

बैंकिंग क्षेत्र में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले आईबीपीएस एग्जाम पास करना होगा और आईबीपीएस एग्जाम पास करने के लिए आईबीपीएस के बारे में पूरी Complete जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है क्या आपको पता है की 

  • IBPS Kya Hai?
  • IBPS Ke Fayde Kya Hai?
  • IBPS Ke Antargat Kon Si Pariksha Hoti Hai?
  • IBPS Ke Antargat Kon Se Bank Aate Hai?
  • IBPS Exam Kon De Skte Hai?
  • IBPS Me Salary Kitni Milti Hai?
  • IBPS Exam Ki Taiyari Kaise Kare?

दोस्तों अगर आपको IBPS Exam से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में पता नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग What is IBPS in Hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि IBPS Exam Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में IBPS information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हम लोग जानते है की IBPS Kya Hota Hai?

आईबीपीएस क्या है? (What is IBPS in Hindi)

IBPS जिसका पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होता है। आईबीपीएस एक ऐसी संस्था है जो बैंक में कर्मचारियों का चुनाव करने का काम करती हैं। यह एक ऑटो रिक्यूमेंट बॉडी है जो पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए युवा ग्रेजुएट को रिक्रूट करके उन्हें नौकरी देने का काम करती है।

इस बैंकिंग संस्था की स्थापना 1975 ईस्वी में किया गया था। पहले तो सभी बैंकों के चुनाव के लिए भिन्न-भिन्न परीक्षाएं लिए जाते थे लेकिन आईबीपीएस अब सारे बैंकों में होने वाले रिक्त स्थान को पूरा कर देती है। 

बैंकिंग किसी भी अर्थव्यवस्था का रीड की हड्डी कहलाता है। क्योंकि अगर देखा जाए तो पूरे विश्व में सबसे तीव्र गति से फैलने वाला सेक्टर अगर कोई है तो वह बैंकिंग सेक्टर है और इसमें रोजगार के अवसर भी बहुत ज्यादा प्राप्त होते हैं। खास तौर पर अगर हम भारत की बात करें तो यहां बैंकिंग सैक्टर काफी तेजी से वृद्धि कर रही है। और शहर के साथ – साथ गांवों में भी यह फैलती ही जा रही है जिससे लोगों को रोजगार  का अवसर भी मिल रहा है। और इसके अंतर्गत सैलरी भी बहुत अच्छे मात्रा में प्राप्त होते हैं। और इसके साथ-साथ हर लोगों द्वारा इज्जत भी दिया जाता है। इस नजरिए से देखें तो बैंकिंग में नौकरी कौन नहीं पाना चाहेगा जिसमें पैसे के साथ साथ अपनी जिंदगी भी बना सकते है। 

आज के युग में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। क्योंकि शिक्षित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और नौकरी के अवसर घटते जा रहे हैं। आज के युग में कंपटीशन इतना बढ़ता जा रहा है की एक सीट के लिए लाखों लोग आवेदन करते रहते हैं। इस स्थिति को देखकर आप खुद समझ रहे होंगे कि सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है। 

अगर हम आईबीपीएस की बात करें तो प्रति वर्ष देश में लगभग 1000000 छात्र इसमें आवेदन किया करते हैं। यह बहुत बड़े स्तर पर लोगों के रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं और हमारे युवाओं को इसके लिए प्रेरणा देती है। यदि आप मेहनत करते हैं तो आपको सफलता पाने से भी कोई नहीं रोक सकता क्योंकि सफलता के बाद आपके लिए कई दरवाजे स्वत: खुल जाते हैं। आईबीपीएस को 1984 ईस्वी में अस्तित्व में लाया गया था। जिसमें असेसमेंट और रिजल्ट प्रोसेसिंग सेवाओं को स्टेंडडाइज्ड सिस्टम दिया गया।

आईबीपीएस के स्वामित्व भारत सरकार के आरबीआई, वित्त मंत्रालय और एलआईडीएम के पास जो खुद भी एक संस्थान है। इसके अलावा इसमें कई विभिन्न सार्वजनिक बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल है। जो निर्णय लेने के समय अपनी राय देते हैं।

आईबीपीएस के फायदे क्या है?

IBPS Ke Fayde Kya Hai? यानी आईबीपीएस एग्जाम पास करके बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के फायदे की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे फायदे मिलने वाले है। जैसे 

  • आईबीपीएस एग्जाम पास करके आप देश के सबसे तेज़ी से बढ़ती सेक्टर में आप अपना करियर बना सकते है यानी जॉब कर सकते है।
  • बैंकिंग सेक्टर में जॉब को काफी अच्छा जॉब माना जाता है क्यूंकि इसमें सैलरी काफी अच्छा दिया जाता है साथ ही इसमें बहुत सरे allowances भी दिया जाता है। 
  • बैंकिंग सेक्टर में जॉब करके आप देश के Financial Growth में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।
  • बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने वाले को समाज में काफी इज्ज़त से देखा जाता है। 

आईबीपीएस के अतंर्गत कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाती है? (IBPS All Exams Lists in Hindi)

IBPS एक सरकारी संस्था है जो प्रतिवर्ष कर्मचारियों के चुनाव के लिए अनेक पदों के लिए रिक्रूमेंट करती है। इसके द्वारा ली जाने वाली प्रक्रिया में अनगिनत लोग आवेदन करते हैं। परंतु जो एक नवयुवक होते हैं। उन्हें इसकी परीक्षा के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है।तो चलिए हम जानते हैं कि इसके अंतर्गत कौन-कौन सी परीक्षाएं ली जाती है?

IBPS SO:-

आईबीपीएस एसओ का फुल फॉर्म क्या है?- Full Form of IBPS SO in Hindi

आईबीपीएस एसओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Specialist Officers” होता है। 

आईबीपीएस एसओ की परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए ली जाती है। एसओ स्केल वन के अंतर्गत मानव संसाधन एचआर, आईटी, कानून आदि क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर ग्रेट प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध कराता है। स्केल 2 एसओ के अंतर्गत एमबीए, पीजी, पीजीडीएम आदि ऐसे और काम करने के अनुभवी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है।

IBPS PO:-

आईबीपीएस पीओ का फुल फॉर्म क्या है?- Full Form of IBPS PO in Hindi

आईबीपीएस पीओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Probationary Officer” होता है।

आईबीपीएस पीओ मुख्य रूप से बैंक में स्केल-1 का असिस्टेंट मैनेजर होता है और पीओ ग्रेड-1 स्केल का जूनियर मैनजर होता है, इसलिए उसे स्केल-1 ऑफिसर भी कहा जाता है। 

IBPS PO मुख्यतः स्केल-1 ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती का आयेजन करती है।

इसमें भी 3 स्टेप्स में एग्जाम लिए जाते हैं।

i) preliminary exam

ii) main exam

iii) interview

IBPS RRB:-

आईबीपीएस आरआरबी का फुल फॉर्म क्या है?- Full Form of IBPS RRB in Hindi

आईबीपीएस आरआरबी का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Rural Regional Bank” होता है।

IBPS RRB देशभर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक की स्टेटमेंट और ऑफीसर ग्रेड के पदों के लिए आईबीपीएस आरआरबी के तहत एग्जाम लेकर कैडिनेट का चुनाव कर लिया जाता है। आईबीपीएस प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती है इसके तहत ऑफिस असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि पदों का चुनाव किया जाता है। इसमें भी दो स्टेप में एग्जाम लिया जाता हैं।

i) preliminary exam

ii) main exam

IBPS AFO:-

आईबीपीएस एएफओ का फुल फॉर्म क्या है?- Full Form of IBPS AFO in Hindi

आईबीपीएस एएफओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Agricultural Field Officer” होता है।

IBPS AFO के द्वारा एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पोस्ट पर बैंकों में काम करने के लिए कृषि स्नातकों (Agriculture Graduates)  को एक सुनहरा करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है।

इसमें भी दो स्टेप में एग्जाम लिया जाता हैं।

i) preliminary exam

ii) main exam

IBPS Clerk:-

आईबीपीएस क्लर्क के अंतर्गत दो तरह की परीक्षाएं ली जाती है प्रारंभिक पदों, मुख्य पदों के लिए और क्लर्क के पदों के लिए:-

i) preliminary exam

ii) main exam

एसएससी के बारे में पूरी Complete जानकारी आसान भाषा में जानने के लिए निचे एसएससी क्या है? पे Click करे।

एसएससी क्या है?

आईबीपीएस के अंतर्गत कौन-कौन से बैंक आते हैं? (IBPS All Bank Lists in Hindi)

आईबीपीएस के अंतर्गत ऐसे बैंक आते हैं जो पब्लिक सेक्टर के अंतर्गत आते हो:-

  • Andhra Bank
  • Punjab National Bank
  • Allahabad Bank
  • State Bank of travancore
  • Syndicate Bank
  • Bank of Baroda
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Corporation Bank
  • Punjab and sind Bank
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Dena Bank
  • DIBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian overseas Bank
  • Oriental Bank of commerce
  • Vidya Bank
  • State Bank of India
  • State Bank of bikaner and Jaipur
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of patiala

IBPS exam कौन कौन दे सकता है? (IBPS Exam Eligibility in Hindi)

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):- आईबीपीएस पीओ के पद के आवेदन करने के लिए कैडिडेट को ग्रेजुएशन डिग्री पास करना आवश्यक है यानी इसमें कोई भी डिग्री जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक आदि शामिल है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हो। वैसे उम्मीदवार को आवेदन करने की अनुमति प्राप्त होती है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय फॉर्म भरने के लिए डिग्री प्राप्त किए गए अंक को दिखाना होता है।

कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge):-इस परीक्षा के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि इससे ली जाने वाली परीक्षा ऑनलाइन ही कराई जाती है।

आधिकारिक भाषा (Official Language) :- केडिडेट को स्टेट/यूटी के ऑफिशियल भाषा को बोलना और लिखना अच्छी तरह अवश्य ही आना चाहिए। अतः हम कह सकते हैं कि कैंडिडेट को ऑफिशियल भाषा बोलना और लिखना आना चाहिए।

उम्र सीमा (Age Limits):- इस परीक्षा के अंतर्गत छात्र की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। साथ ही इसमें OBC/SC/ST Candidates को आयु सीमा में छुट भी दिया जाता है।

आईबीपीएस के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (Salary Structure of IBPS in Hindi)

Salary of IBPS SO in Hindi:-

Basic Pay:- ₹23700

Allowances:-

  • Dearness Allowance- 36% of Basic Pay
  • City Compensatory Allowance- 3%-4% depending on the place of posting
  • House Rent Allowance- 7%-9% depends on place posted

In Hand Salary of IBPS SO:- ₹38000 – ₹40000

Salary of IBPS PO in Hindi:-

Basic Pay:- ₹27620

Allowances:-

  • Dearness Allowance- 46.9% of the Basic Pay
  • City Compensatory Allowance- 3% – 4% depending on location
  • House Rent Allowance- 7% – 9% depending on Place of Posting
  • Petrol Allowance- ₹1,100 – ₹1,250

In Hand Salary of IBPS SO:- ₹40000 – ₹42000

Salary of IBPS RRB in Hindi:-

In Hand Salary of IBPS RRB:-

  • IBPS RRB Office Assistant (Multipurpose)- ₹15000 – ₹19000
  • IBPS RRB Officer (Scale I)- ₹29,000 – ₹33,000
  • Officer Scale-II- ₹33,000 – ₹39,000
  • Officer Scale III- ₹38,000 – ₹44,000

Salary of IBPS AFO in Hindi:-

Basic Pay:- ₹23700

Allowances:-

  • House lease -7000
  • Petrol – 3000
  • Newspaper – 500
  • Mobile – 500
  • Cleaning – 650

In Hand Salary of IBPS AFO:- ₹35000 – ₹38000

Salary of IBPS Clerk in Hindi:-

Basic Pay19,900/-

Allowances:-

  • Dearness Allowance- 5209.82
  • Special Allowance- 4118
  • Transport Allowance- 757.08
  • House Rent Allowance(HRA)- 2039.75
  • Gross Pay- 32,024.65
  • Deduction (NPS Fund, Union Fee)- 2570.98

In Hand Salary of IBPS Clerk :- ₹29453.67/-

यह भी पढ़े: SSC Syllabus in Hindi

आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for IBPS Exam in Hindi)

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से करनी होगी इसलिए मैं आप लोगों को आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स नीचे प्रदान कर रही हूं अगर आप उसे अमल करेंगे तो अवश्य ही इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे।

  • सबसे पहले आपको इसके लिए अपडेट करना होगा आपको दैनिक गतिविधियां जो हो रही है उन पर ध्यान रखना होगा जैसे करंट अफेयर्स प्रतिदिन की घटनाएं और बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुड़ी जानकारी रखना आवश्यक है।
  • आपको प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट करना होगा, सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय तय कर ले, इससे आपका फोकस सारे विषयों पर रहेगा।
  • सामान्य ज्ञान की मदद से आप बैंक की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, और इसके लिए आपको सामान्य ज्ञान तथा प्रतिदिन के न्यूज़ पेपर को अवश्य ही पढ़ना चाहिए।
  • आईबीपीएस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आप आईबीपीएस प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट की मदद ले सकते हैं और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करके भी मदद ले सकते हैं।
  • आईबीपीएस के Latest Recruitment Notifications के लिए समय समय पे IBPS Official Website को check करते रहे। 

तो दोस्तो यह है IBPS की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग  IBPS full form in Hindi के साथ – साथ IBPS के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप IBPS से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में IBPS से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

आईबीपीएस का फुल फॉर्म “Institute of Banking Personnel Selection” होता है।

IBPS जिसका पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन है एक ऐसी संस्था है जो बैंक में कर्मचारियों का चुनाव करने का काम करती हैं।

आईबीपीएस एसओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Specialist Officers” होता है।

आईबीपीएस पीओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Probationary Officer” होता है।

आईबीपीएस आरआरबी का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Rural Regional Bank” होता है।

आईबीपीएस एएफओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection “Agricultural Field Officer” होता है।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में IBPS से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Reply