Referral code kya hota hai? | रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए?

Referral code in hindi: दोस्तों अक्सर जब हम कोई नया app install करते है तो app install होने के बाद हमसे एक referral code माँगा जाता है और यदि उस app को हम किसी के द्वारा शेयर किए गए link से download किए है यदि हम उसका referral code डालते है तो जिसने हमे app का link शेयर किया था उसे कुछ पैसे भी मिलता है और साथ ही कुछ कुछ app में हमे भी पैसे दिए जाते है। ऐसे में अक्सर सभी के दिमाग में यह सवाल आता है की ये रेफरल कोड क्या होता है? और रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके दिमाग में भी इसी प्रकार का प्रश्न है की referral code kya hota hai? और referral code se paise kaise kamaye? के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े हर एक जानकारी के बारे में सही सही जानकारी मिलेगा। साथ ही इसमें 10 best refer and earn apps के बारे में भी बताया गया है 

जिससे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप भी रेफरल कोड से पैसे कमा सकते है।

तो चलिए सबसे पहले हमलोग जानते है की Referral code kya hota hai? (what is referral code in hindi)

रेफरल कोड क्या होता है? (referral code in hindi)

रेफरल कोड क्या होता है? की बात करे तो रेफरल कोड किसी application (app), software, service, product आदि बनाने वाला कंपनी के द्वारा अपने user को दिया जाने वाला एक unique code होता है। 

रेफरल कोड का मतलब क्या है? (Referral code meaning in hindi)

आसान भाषा में रेफरल कोड का मतलब यानी referral code meaning in hindi की बात करे तो referral का मतलब होता है एक जगह से दुसरे जगह भेजना यानी स्थानांतरण (transfer) करना वही code का मतलब होता है एक विशेष प्रकार के अंको का समूह और इसी प्रकार referral code का मतलब होता है एक ऐसा कोड जिसे हम share कर सकते है एक जगह से दुसरे जगह यानी एक device से दुसरे device में भेज सकते है। 

रेफरल कोड, refer and earn के लिए होता है जैसे मान लीजिए हम कोई app का इस्तेमाल करते है और उस app को हम अपने दोस्तों को download करने के लिए अपना referral code शेयर करते है और अगर वह हमारा share link से app को download करता है तो बदले में हमे app को बनाने वाली कंपनी की और से उस app को refer करने के लिए हमे कुछ पैसे भी देते है। 

Referral code एक प्रकार का Affiliate Marketing है जिसके के द्वारा कोई कंपनी अपने application (app), software, service, product आदि को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने का काम करता है। 

अभी हमलोगों ने जाना की referral code kya hota hai? और referral code meaning in hindi चलिए अब हमलोग जानते है की referral code se paise kaise kamaye?

रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए?

रेफरल कोड से refer and earn के द्वारा पैसे कमाना काफी आसान है इसमें आपको सिर्फ उस application (app), software आदि का link शेयर करना पड़ता है और जब भी कोई आपके refer link से application (app), software आदि डाउनलोड करेगा तो बदले में आपको पैसा मिलेगा।

रेफरल कोड के द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है सही app का चुनाव करना जो एक refer के बदले अच्छा खासा पैसा दे। तो चलिए हमलोग ऐसे कुछ app के बारे में जानते है जिससे आप refer and earn के द्वारा अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।

15 Best refer and earn app in india 2022

आपको बता दे की 15 Best refer and earn app in india 2022 यानी refer and earn के लिए सबसे अच्छा app की सूचि में मैंने आपको वही सब app के बारे में बताया हूँ जो genuine है और जिसके द्वारा आप सच में पैसे कमा सकते है।

ऐसे तो मार्किट में बहुत सारा app है जो काफी अच्छा cashback देने का दावा तो करती है पर जब सब कुछ हो जाता है तो पैसा नहीं देती है ऐसे app से आप सावधान रहिए।

साथ ही आपको बता दे की ये सभी app का Referral Cashback change होते रहता है और कई बार तो किसी किसी को special offer में इससे भी ज्यादा Referral Cashback मिलता है इसलिए ये जरुरी नहीं है की मैंने जो सूचि में Referral Cashback बताया है वही आपको मिले हो सकता है आपको इससे ज्यादा भी मिले या कम भी।

पर जब आप Refer करेंगे तब आपको वह इसका current referral cashback लिखा मिलेगा।

Sl NoAppReferral Cashback
1Upstox200
2Paytm100
3PhonePe100
4Google Pay101
5Groww400
6CredUpto 1000
7Dream11200
8My11Circle551
9Angle OneUpto 1000
10Shopsy150
11Amazon Pay75
12Dhani100
13MeeshoUpto 1000
14Ajio100
15TimesPrime App300

Refer and earn से पैसे कमाने के तरीके

Refer and earn se paise kamane ke tarike की बात करे तो 

  • सबसे पहले आपको जिस app को refer करके पैसे कमाना है उसे download कर ले।
  • डाउनलोड करने के उसपे अपना profile create कर ले जानी registration कर ले। 
  • फिर app में आपको तीन lines का एक बटन दिखेगा जिसपे क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक menu bar open होगा जिसमे आपका profile details दिया रहेगा जिसमे नीचे आपको refer and earn का एक option मिलेगा जिसे क्लिक करके open कर ले।
  • Refer and earn section open होने के बाद आपको इसमें अपना unique referral code मिल जाएगा जिसे आप अपने दोस्तों या किसी और को share कर सकते है।
  • और जब भी कोई आपके द्वारा share referral link से app को download करेगा आपको referral cashback मिल जाएगा।

चलिए अब जानते है की Referral code kaise banaye?

रेफरल कोड कैसे बनाए?

रेफरल कोड कैसे बनाए? की बात करे तो हमे रेफरल कोड बनाने नहीं पड़ते वह तो हम जब app download करके उसमे registration करते है तो app में अपने आप हमारे लिए एक unique referral code generate हो जाता है यानी अपने आप ही रेफरल कोड बन जाता है जिसे हमे सिर्फ refer यानी share कर सकते है। अपना referral code को शेयर करके earn करने के लिए आपको सबसे पहले अपना app open करना होगा। फिर app के ऊपर में three lines वाला बटन को press कीजिए एक page open होगा जिसमे नीचे आपको refer and earn का option दिखाई देखा जिसे क्लिक करके open करने पर आपको अपना unique referral code मिल जाएगा जिसे आप शेयर करके पैसा earn कर सकते है।

रेफरल कोड के फायदे क्या है?

रेफरल कोड के फायदे की बात करे तो इससे user को तो फायदा होता ही साथ में company को भी इससे काफी सारे फायदे होते है।

यूजर यानी इस्तेमाल करने वाले के फायदे 

  • रेफरल कोड के द्वारा किसी application (app), software, service, product आदि को शेयर करने से user को काफी सारे offer दिया जाता है साथ ही कुछ कुछ में earn करने यानी पैसे कमाने का भी मौका दिया जाता है।

रेफरल कोड से कंपनी को होने वाले फायदे

  • रेफरल कोड के द्वारा कंपनी वाले अपने products का मार्केटिंग करते है।
  • रेफरल कोड के शेयर करने से app ज्यादा लोगो तक पहुँच पाता है जिसे ये डाउनलोड भी ज्यादा होता और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है।
  • रेफरल कोड से होने वाले सभी शेयर का record कंपनी वाले के पास होता है जिससे कंपनी वालो को अपना यूजर का डाटा सही तरीके से मिल पाता है और ज्यादा strong कम्युनिटी बन पाता है। 
  • मार्केटिंग के बढ़ते खर्च को कम करने में मददगार साबित होते है।
  • अपने products को सही लोगो तक पहुँचाने में मदद मिलती है। 
  • रेफरल कोड प्रोग्राम के जरिए यूजर खुद कंपनी के लिए काम करते है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक products को पहुँचाने में मदद करते है।

रेफरल कोड के नुकसान क्या है?

आज कल हजारो कंपनीया रेफरल कोड प्रोग्राम के जरिए अपने products का मार्केटिंग करते है। पर इन्टरनेट में मौजूद सभी रेफरल कोड प्रोग्राम सही नहीं होता बहुत सारे ऐसे भी रेफरल कोड प्रोग्राम होते है जो fake होते है यानी इसमें रेफरल करने के बाद भी पैसे नही मिलते है।

रेफरल कोड प्रोग्राम के जरिए डाटा चोरी का खतरा रहता है। रेफरल कोड प्रोग्राम में हिस्सा लेने के हमे सबसे पहले उस app में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमे अपना डाटा शेयर करना पड़ता है पर हर app उतना safe नहीं होता कुछ कुछ app में हमारे द्वारा दिए गए जानकारी की चोरी होने का खतरा रहता है। 

निष्कर्ष:

Referral code kya hota hai? रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए? के इस आर्टिकल में हमलोगों ने रेफरल कोड के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाना। आशा करता हूँ की आपको referral code kya hai, referral code ka matlab kya hota hai से जुड़े जितने भी प्रश्न आपके दिमाग में थे सारे प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा।

रेफरल कोड किसी application (app), software, service, product आदि बनाने वाला कंपनी के द्वारा अपने user को दिया जाने वाला एक unique code होता है। जिसे वह किसी के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।

आसान भाषा में रेफरल कोड का मतलब की बात करे तो referral का मतलब होता है एक जगह से दुसरे जगह भेजना यानी स्थानांतरण (transfer) करना वही code का मतलब होता है एक विशेष प्रकार के अंको का समूह और इसी प्रकार referral code का मतलब होता है एक ऐसा कोड जिसे हम share कर सकते है एक जगह से दुसरे जगह यानी एक device से दुसरे device में भेज सकते है।

हमे रेफरल कोड बनाने नहीं पड़ते वह तो हम जब app download करके उसमे registration करते है तो app में अपने आप हमारे लिए एक unique referral code generate हो जाता है यानी अपने आप ही रेफरल कोड बन जाता है जिसे हमे सिर्फ refer यानी share कर सकते है।

इसके अलावा भी यदि आपके पास referral code in hindi से जुड़े किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप comments में पूछ सकते है मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपके सभी प्रश्नों का जवाब दे सकू। 

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply