Diploma Course in Hindi | डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी

Diploma Course in Hindi: दोस्तों जब हम पढाई कर रहे होते है तो हमारे मन में एक सवाल हर समय आते रहते है की इसके बाद क्या पढ़े यानी कौन सा क्षेत्र (Science, Commarce, Arts) में आगे की पढाई करे जिससे हम आगे जाकर एक successful career बना सके और हमारा जिंदगी बेहतर हो सके और यह सवाल हमे काफी परेशान भी करती है क्यूंकि हमारे सामने बहुत सारे रास्ते होते है यानि विकल्प होते है और उनमे से हमे किसी एक को चुनना पड़ता है जो की काफी मुस्किल भरा होता है दोस्तों यह सवाल हमे 10वी / 12वी / Graduation की पढाई के दौरान परेसान करती है क्यूंकि यह complete करने के बाद हमे अपने लिए एक नए कोर्स का चयन करना पड़ता है। 

दोस्तों 10वी, 12वी या Graduation के पढाई के बाद हमारे सामने बहुत सारे full time courses का options होते है उसके साथ ही हमारे सामने बहुत सारे Diploma Courses का भी options होते है। 

दोस्तों अक्सर आपसे भी आपके घर वाले, रिश्तेदार, दोस्तों आदि ने आपको डिप्लोमा कोर्स के बारे बताए होंगे और डिप्लोमा कोर्स करने का suggestion दिए होंगे की डिप्लोमा कोर्स कर लो इसमें आगे बहुत Scope है साथ ही हमे कई बार यह भी देखने को मिलता है की बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां Diploma holders के लिए काफी सारे vacancies भी निकालती है जिसके लिए आवेदन केवल Diploma holders ही कर सकते है। 

अब जब हम डिप्लोमा कोर्स के बारे में सबसे इतना सुनते है और डिप्लोमा के क्षेत्र में इतने सारे vacancies देखते है तो हमे भी डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानने का मन करता है की आखिर ये diploma kya hota hai? तो दोस्तों आज हमलोग इस आर्टिकल में आपके इसी सवाल का जवाब जानने वाले है की ये diploma course kya hota hai? इस आर्टिकल में हमलोग डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी के बारे में जानने वाले है की 

  • डिप्लोमा कोर्स क्या है?
  • डिप्लोमा कोर्स कितने प्रकार के होते है?
  • डिप्लोमा कोर्स के फायदे क्या है?
  • डिप्लोमा कोर्स कैसे करे?
  • डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती है?
  • डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है?
  • डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? 
  • डिप्लोमा कोर्स करने के बाद क्या करे? आदि

तो दोस्तों अगर आपके मन में भी diploma kya hai? से जुड़ी इसी प्रकार के सवाल है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आए है इस आर्टिकल में आज हमलोग diploma details in hindi यानी डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी details के साथ जानेंगे और आपके मन में डिप्लोमा क्या है? से जुड़ी जितने भी प्रश्न है सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे। 

तो चलिए अब हमलोग जानते है की diploma course kya hota hai? या डिप्लोमा किसे कहते है Diploma meaning in hindi

डिप्लोमा कोर्स क्या है? | What is Diploma course in Hindi

Diploma courses in hindi: डिप्लोमा कोर्स क्या होता है? या डिप्लोमा किसे कहते है? की बात करे तो डिप्लोमा कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा उन छात्र / छात्राओं को दिया जाता है जो एक निश्चित समय अवधि के दौरान किसी खास विषय में उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की हो।

डिप्लोमा कोर्स कितने प्रकार के होते है? | Diploma Course List in Hindi

डिप्लोमा में कितने कोर्स होते हैं? यानी डिप्लोमा कोर्स लिस्ट in hindi की बात करे तो डिप्लोमा कोर्स अनेक प्रकार के होते है डिप्लोमा कोर्सेज आपको लगभग हर क्षेत्र में मिलेंगे।

दोस्तों अगर Engineering field में diploma course की बात करें तो इसमें Diploma in Engineering होता है जो की बहुत ही popular diploma course है और इसका demand भी काफी ज्यादा है। 

Diploma in Engineering को Polytechnic भी कहते है यदि आपको Polytechnic के बारे पूरी details के साथ जानना है तो आप निचे Polytechnic kya hai? पे click करके Polytechnic के बारे पूरी knowledge प्राप्त कर सकते है। 

Polytechnic kya hai?

Diploma me kitne course hote hai? की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है। 

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट इन हिंदी (Diploma course lists in hindi)

Diploma in Engineering Course List

  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Electronics engineering
  • Diploma in Electrical and Electronics Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Computer engineering/Computer Science and engineering
  • Diploma in Aeronautical engineering
  • Diploma in Architecture/Architectural engineering
  • Diploma in Automobile/Automotive engineering
  • Diploma in Ceramic Engineering
  • Diploma in Chemical engineering
  • Diploma in Environmental engineering
  • Diploma in Telecommunication/Communication engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication/Communication engineering
  • Diploma in Food technology/engineering
  • Diploma in Glass Engineering
  • Diploma in Refrigeration and Air-Conditioning engineering
  • Diploma in Information technology/engineering
  • Diploma in Instrumentation and Control engineering
  • Diploma in Mining/Mining and Mine Survey Engineering
  • Diploma in Industrial and Production engineering
  • Diploma in Marine engineering
  • Diploma in Materials engineering
  • Diploma in Mechatronics engineering
  • Diploma in Manufacturing engineering
  • Diploma in Petroleum engineering
  • Diploma in Polymer engineering
  • Diploma in Plastic technology/engineering
  • Diploma in Printing technology/engineering
  • Diploma in Software engineering
  • Diploma in Rubber technology/engineering
  • Diploma in Textile engineering
  • Diploma in Tool and Die engineering

Diploma in Medical Course List

  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Medical Laboratory Technology
  • Diploma in Medical Nursing Assistant
  • Diploma in Dialysis Technology etc

Diploma in Education Course List

  • Diploma in Elementary Education (D.EL.ED)
  • Diploma in Nursery Teacher Training (NTT)
  • Diploma in Teacher Education (D.T.ED) etc

Diploma in Commerce Course List

  • Diploma in Banking & Finance
  • Diploma in Accounting And Finance
  • Post Graduate Diploma in Banking etc

Diploma in Computer Applications Course List

  • Diploma in Computer Application (DCA)
  • Post Graduate Diploma in Computer Applications (PGDCA)
  • Diploma in Computer Programming (DCP)
  • Diploma in Graphic Design etc

तो दोस्तों ये है कुछ popular डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट (Diploma courses lists) इसके अलावा भी बहुत सारा diploma courses है। डिप्लोमा कोर्सेज लगभग हर fields में आपको मिल जायेंगे आपको जिस भी field में diploma courses करना हो आप कर सकते हो। 

डिप्लोमा कोर्स के फायदे क्या है? | Benefits of Diploma course in Hindi

दोस्तों जब भी हम कोई कोर्स के बारे सुनते है या उस कोर्स को करने का सोचते है तो हमारे मन में सबसे पहला प्रश्न यह आता है की इस कोर्स के फायदे क्या है? और यह प्रश्न हमारे मन में आना भी चाहिए क्यूंकि हम जो भी पढाई करते है उससे हम अपना career को बेहतर बनाने के लिए पढ़ते है तो ऐसे में हमे यह जरुर पता होना चाहिए की हम जो कोर्स कर रहे है वह करने के बाद उससे हमे क्या फायदा होने वाला है। 

तो दोस्तों ऐसे ही जब हम डिप्लोमा क्या है? (diploma in hindi) के बारे जानते है तो हमारे मन में सबसे पहला प्रश्न यह आता है की डिप्लोमा कोर्स के फायदे क्या है? (Benefits of diploma course in hindi) तो चलिए अब हम लोग जानते है की डिप्लोमा कोर्स के फायदे क्या है। 

  • डिप्लोमा एक काफी popular course है और इसकी demand काफी ज्यादा है यानी यह आपको एक अच्छा job दिलाने में काफी मददगार होंगे। 
  • डिप्लोमा कोर्स में theory knowledge के साथ साथ practical knowledge भी दिया जाता है या यूँ कहे तो इसमें practical knowledge पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिससे students practical work ज्यादा सीख पाते है। 
  • डिप्लोमा कोर्स का समय अवधि डिग्री कोर्स से काफी कम होती है यानी इसमें आप काफी कम समय में अपने आप को जॉब के लिए तैयार कर सकते हो। 
  • कई सारे सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां diploma holder students के लिए काफी सारे job vacancies निकलती है आप उस job vacancies के लिए आवेदन देकर जॉब प्राप्त कर सकते हो। 
  • डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स के मुकाबले कम खर्चीला होते है जिससे आप डिप्लोमा कोर्स के द्वारा कम पैसा में भी उस क्षेत्र में पढाई कर सकते हो। 
  • डिप्लोमा कोर्स आप किसी भी field में कर सकते है यानी आपको जिस भी विषय में रुचि है आप उस विषय में डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। 
  • डिप्लोमा कोर्स आप जब चाहे तब कर सकते यानी इसमें किसी प्रकार का को आयु सीमा नहीं है आपका जब मन हो आप डिप्लोमा कोर्स कर skill प्राप्त कर सकते हो। 

डिप्लोमा कोर्स कैसे करे? | Diploma course kaise kare?

डिप्लोमा कोर्स कैसे करे? यानी Diploma Course में admission कैसे ले? की बात करे तो अलग अलग Diploma Course में admission का process अलग अलग होता है Diploma Course की पढाई Government College और Private College दोनों में होती है। 

Government College और कुछ कुछ Private College में कुछ Diploma Course में admission के लिए entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा लिया जाता है और जो ये प्रवेश परीक्षा पास करते है उन्ही का admission इन कॉलेज में हो पाता है इसके अलावा बहुत सारा Private College ऐसे भी है यहाँ से आप बिना कोई entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा दिए Diploma Course में admission ले सकते है। 

जैसे Diploma in Engineering, Diploma in Medical, Diploma in Education आदि में admission के लिए entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा लिया जाता है वही बहुत सारे ऐसे भी Diploma Course कोर्स है जिसमें आप direct admission ले सकते है यानी इसमें आपको कोई entrance exam दिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर direct admission ले सकते हो।

डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी है? | Diploma course fees details in hindi

डिप्लोमा कोर्स करने में कितना पैसा लगेगा यानी डिप्लोमा कोर्स करने में होने वाले खर्च की बात करे तो डिप्लोमा कोर्स में डिग्री कोर्स के मुकाबले कम खर्च पड़ता है डिप्लोमा में हर कोर्स का fees अलग अलग होता है कुछ कोर्स महंगे होते है जिसमे लाखो खर्च होते है वही कुछ कोर्स ऐसे भी डिप्लोमा कोर्स होते है जिसमे काफी कम खर्चे होता है यानि आप 5 से 10 हजार रुपये में भी कर सकते है। 

जैसे अगर आप Diploma in Engineering का कोर्स करेंगे तो इसमें आपको 1.5 लाख से 2 लाख तक खर्च हो सकते है वही अगर आप Diploma in Computer Application (DCA) का कोर्स करेंगे तो ये आपको लगभग 5 हजार में ही हो जाएगा।

दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे diploma courses जैसे Diploma in Engineering, Diploma in Medical, Diploma in Education में पढाई के दौरान scholarship भी दिया जाता है इसमें कुल fees का लगभग 80-90% scholarship में मिल जाता है जो आपके पढाई में काफी मददगार होते है। 

यानि डिप्लोमा में सभी तरह का कोर्स उपलब्ध है आप अपने interest और budget के हिसाब से  इसमें सस्ता से लेकर महंगा कोर्स कर सकते है। 

डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है (Diploma course duration in hindi)

डिप्लोमा कितने साल का होता है? यानी diploma course duration या समय अवधि  की बात करे तो इसमें हर कोर्स का समय अवधि अलग अलग होता है कुछ diploma course का duration 6 months होती है तो वही कुछ diploma course का duration 3 से 4 साल भी होते है। 

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है (Salary after Diploma Course)

दोस्तों सिर्फ कोई भी कोर्स का सर्टिफिकेट होने से हमें जॉब मिल जायेगा इस बात का आजकल कोई guarantee नहीं है क्यूंकि ये बात तो हमे पता ही है की आजकल बेरोजगारी काफी बढ़ गई है और ये धीरे धीरे ओर भी बढ़ते जा रही है ऐसे में आजकल सर्टिफिकेट और डिग्री तो सब के पास है पर हर किसी को जॉब नही मिल पा रही आजकल जॉब उसे ही मिल रहा जिसके पास सर्टिफिकेट या डिग्री के साथ उस field में theory knowledge के साथ साथ practical knowledge भी हो। 

डिप्लोमा कोर्स आपको शुरुवाती जॉब दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकता है अगर आप इसे सिर्फ एक सर्टिफिकेट प्राप्त करने के इरादे से ना करके कुछ जानने सीखने के इरादे से करेंगे तो क्यूंकि डिप्लोमा में हमे  theory knowledge के साथ साथ practical knowledge भी दिया जाता है जो की आजकल की मार्केट की डिमांड है यानी अगर आप डिप्लोमा कोर्स को अच्छी तरह से कर लेंगे तो यह आपको काफी आसानी से जॉब दिला सकती है। 

अब बात करे की डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? तो यह हर field में अलग अलग होती है जैसे अगर आपने Diploma in Engineering की कोर्स करेंगे तो यह आपको जॉब के शुरुआती में 25 से 30 हज़ार के जॉब दिला सकते है वही अगर आप Diploma in Computer Application (DCA) का कोर्स करते है तो ये आपको जॉब के शुरुआती में 12 से 15 हज़ार के जॉब दिला सकते है। 

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

Apprentice in Hindi

Polytechnic in Hindi

Caste certificate की पूरी जानकारी

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद क्या करे

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप Job या या अपना business या आगे की पढ़ाई  जो आपको मन करे वह कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपके सामने कई रास्ते खुल जाते है अब इसमें आपको फैसला करना होता है की आप कौन सा रास्ता यानी career option चुनना पसंद करेंगे। 

कई बार तो बहुत सारे institute या college में डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई के दौरान ही बहुत सारे स्टूडेंट को Campus Selection में Job Provide  किया जाता है। 

इसके अलावा आप अपने पसंद के कंपनी में भी जॉब के लिए अपना resume दे सकते है इसके साथ ही बहुत सारे बड़ी बड़ी Government और private Industries या Companies diploma holder students के लिए jobs vacancies निकलती है आप उसमे आवेदन दे सकते है। 

या अगर आपको डिप्लोमा कोर्स करने के बाद खुद का business शुरू करने का मन हो तो वह भी आप कर सकते है। 

या अगर आपको कही जॉब या बिज़नस ना करके आगे और पढाई करनी हो तो वह भी आप कर सकते है बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा के बाद lateral entry के द्वारा डिग्री के लिए admision ले सकते है और अपना डिग्री का पढाई कर सकते है। 

Diploma Course Frequently Asked Questions (FAQs)

डिप्लोमा कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा उन छात्र / छात्राओं को दिया जाता है जो एक निश्चित समय अवधि के दौरान किसी खास विषय में उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की हो

डिप्लोमा कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा है
डिप्लोमा कोर्स में theory knowledge के साथ practical knowledge भी दिया जाता है
डिप्लोमा कोर्स का समय अवधि कम होता है
डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स के मुकाबले कम खर्चीला होते है

कुछ कुछ डिप्लोमा कोर्स में admission entrance exam पास करके ले सकते है वही कुछ कुछ डिप्लोमा कोर्स में admission direct institute या college जाकर भी ले सकते है 

डिप्लोमा कोर्स करने में डिग्री कोर्स के मुकाबले कम खर्च पड़ता है डिप्लोमा में हर कोर्स का fees अलग अलग होता है कुछ कोर्स महंगे होते है जिसमे लाखो खर्च होते है वही कुछ कोर्स ऐसे भी होते है जिसमे काफी कम खर्चे होते है यानि आप 5 से 10 हजार रुपये में भी कर सकते हो

डिप्लोमा कोर्स में हर कोर्स का समय अवधि अलग अलग होती है कुछ diploma course का duration 6 months होती है तो वही कुछ diploma course का duration 3 से 4 साल भी होते है

तो दोस्तों यह थी डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी जिसमे हमलोगों ने जाना की डिप्लोमा कोर्स क्या होता है? साथ ही डिप्लोमा कोर्स के बारे में वह सब जानकारियों के बारे में भी जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तों आशा करता हूं कि diploma in hindi course यानी डिप्लोमा क्या है? का यह Blog आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में डिप्लोमा कोर्स क्या होता है से जुड़े जितने भी सवाल थे आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल गया होगा।

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में diploma course details in hindi को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

2 thoughts on “Diploma Course in Hindi | डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी”

  1. मुझे यह जानना है, कि अगर हम ने 12th class में हिंदी नहीं करी, तो क्या हम diploma course तब भी कर सकते हैं??

    Reply

Leave a Reply