Freelancing Kya Hai?: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका www.naukribuddy.com में, दोस्तों आज हमलोग Freelancing Kya Hai? के बारे में जानने वाले है साथ ही इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की Freelancing se paise kaise kamaye?
दोस्तों अगर आप बेरोजगार है और जॉब की तलाश कर रहे है या अभी आप अपनी पढाई कर रहे है और आपको पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है तो मैं आज आपको एक ऐसा जॉब के बारे बताने वाला हूँ जिसमे आप अपने स्किल के अनुसार मन चाहा काम करके घर बेठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है।
जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा फ्रीलांसिंग से आप घर बेठे Online Money Earning कर सकते है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमा सकते है? तो आपको बता दे की इस आर्टिकल में हमलोग फ्रीलांसिंग क्या होता है? के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है जैसे
- फ्रीलांसिंग का मतलब क्या है?
- फ्रीलांसिंग क्या है?
- फ्रीलांसिंग के फायदे क्या है?
- फ्रीलांसिंग के नुकसान क्या है?
- फ्रीलांसिंग में काम क्या होता है?
- फ्रीलांसिंग कौन कर सकता है?
- फ्रीलांसर बनने के लिए हमे क्या चाहिए?
- फ्रीलांसर कैसे बने?
- बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट कौन सा है?
- अपना फ्रीलांसर अकाउंट कैसे बनाए?
- फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?
- फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमा सकते है?
दोस्तों अगर आपके मन में भी फ्रीलांसिंग से जुड़ी इसी प्रकार के प्रश्न है तो आपको यह आर्टिकल पूरी अंत तक पढ़नी चाहिए। इस आर्टिकल में हमलोग फ्रीलांसिंग के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है और आपके मन में फ्रीलांसिंग से जुड़े जितने भी doubts है आपके सरे doubts इसी आर्टिकल में clear हो जाएंगे और आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमा भी सकते है।
दोस्तों फ्रीलांसिंग क्या है? के बारे में जानने से पहले हमलोग यह जान लेते है की फ्रीलांसिंग का मतलब क्या होता है?
Table of Contents (विषयसूची)
फ्रीलांसिंग का मतलब क्या है? | Meaning of Freelancing in Hindi
आसान शब्दों में कहे तो Freelancing Ka Matlab “स्वतंत्र” होता है यानी कोई ऐसा आदमी जो पूरा स्वतंत्र होकर काम करता है यानी आप फ्रीलांसिंग में काम तो करते है पर किसी Company या Organisation में परमानेंट काम नहीं करते है।
कंपनी वाले आपसे काम के लिए संपर्क करते है या आप कंपनी वाले से काम के लिए संपर्क करते है फिर अगर दोनों तरफ सब कुछ सही रहता है और बात बन जाती है तो आप कंपनी को वह काम एक निश्चित समय में पूरा करके देते है और अपना पैसा लेते है फिर कंपनी और आपका कोई दोनों में कोई लेना देना नहीं।
यानी हम कह सकते है की जो फ्रीलांसिंग में काम करते है वह अपने काम को लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र रहते है वह चाहे तो काम कर सकते है और नहीं चाहे तो नहीं कर सकते है इसमें किसी भी तरह कोई कोई दवाब नहीं होता है की काम करना ही पड़ेगा। पर ऐसा नहीं है की आप कोई Freelancing Ka Work के लिए पैसा ले ले और काम पूरा करके ना दे। अगर आप एक बार कोई काम ले लेते है तो यह आपका दावित्य होता है की आप काम पूरा करके दे।
तो चलिए अब जानते है की Freelancing Kya Hota Hai? और साथ ही हमलोग यह भी जानेंगे की Freelancer Kya Hai?
फ्रीलांसिंग क्या है? | What is Freelancing in Hindi
फ्रीलांसिंग क्या होता है? की बात करे तो फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिसमे आप अपने स्किल के अनुसार कोई काम करके लोगो से पैसा कमा सकते है जैसे मान लीजिए किसी कंपनी को अपना Logo Design करवाना है और आपको Logo Design आती है तो आप उस कंपनी के लिए Logo Design कर देते है और बदले में वह कंपनी आपको पैसे देते है। इसी प्रकार मान लीजिए किसी को Website Design करवानी है और आपको Website Design करने आती है तो आप उस आदमी से पैसे लेकर उसके लिए Website Design कर सकते है।
इस प्रकार के काम को फ्रीलांसिंग काम कहते है और इस प्रकार के काम करने वाले को फ्रीलांसर कहा जाता है। आपको बता दे की फ्रीलांसिंग में सिर्फ Logo Design और Website Design का काम ही नहीं है इसमें काफी सारे काम होते है जैसे Photoshop, Writing, Painting, Design, Photo Editing, Video Editing, Voice Over आदि।
फ्रीलांसिंग में सबसे महत्वपूर्ण होता है Skill, यानी यदि आप कोई खास काम को करने के लिए skilled है यानी आपको वह काम बहुत अच्छी से आती है तो आप फ्रीलांसिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग में काम आप घर बेठे ऑनलाइन कर सकते है इसमें आपको कही जाने की जरुरत नहीं पढ़ती है इसमें काम आपको ऑनलाइन मिल जाता है आप काम पूरी करके उसे ऑनलाइन दे देते है और आप ऑनलाइन पैसे भी ले लेते है।
फ्रीलांसिंग में आपको किसी कंपनी में permanent job नहीं करना पढता। आप एक कम्पनी का काम लेते है फिर उसे पूरा करके देते है अपना पैसा लेते है और फिर आप दुसरे कम्पनी के लिए काम करते है और आपका काम इसी प्रकार चलता रहता है।
फ्रीलांसिंग के फायदे क्या है? | Benefits of Freelancing in Hindi
Freelancing Ke Fayde की बात करे तो इसके काफी सारे फायदे है जैसे
- फ्रीलांसिंग के सबसे बड़ा फायदा है की इसमें आप घर बेठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं पढ़ती है।
- फ्रीलांसिंग में आप अपना पसंद का मन चाहा काम कर सकते है यानी आपको जो काम करने में अच्छा लगता है और जो काम आपको बहुत अच्छी से आती है उसी काम को करके आप इसमें पैसा कमा सकते है।
- इसमें आप अपने skill के अनुसार पैसा का डिमांड कर सकते है और अगर आपका काम अच्छा रहा तो लोग इसमें मन चाहा पैसा देने के लिए भी राजी हो जाते है।
- आप इसमें अपने अनुसार कही भी और कभी भी कर सकते है यानी यदि आप पढाई कर रहे है या कोई काम करते है तो आप अपना फ्री समय में फ्रीलांसिंग वाला काम कर सकते है।
- इसमें काम की काफी भरमार है यानी यदि आपके अन्दर Tailent है तो इसमें आपको काफी ज्यादा काम मिलते रहेंगे आपके काम की कभी कमी नहीं होगी।
- फ्रीलांसिंग में ज्यादर पेमेंट Dollar में दिया जाता है और आपको पता ही है की इंडिया में Dollar की Value काफी ज्यादा High है जिस कारण से इसमें आप काफी मोटी रकम कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग के नुकसान क्या है? Harm of Freelancing in Hindi
किसी भी काम के फायदे के साथ साथ उसके कुछ नुकसान भी होते है और जिसके बारे में जानना काफी जरुरी होता है इसलिए चलिए अब हमलोग फ्रीलांसिंग के जो नुकसान है उसके बारे में जान लेते है।
- जैसे की मैंने आपको बताया की फ्रीलांसिंग में Skill बहुत important होता है यानी यदि आप फ्रीलांसिंग में जो काम करना चाहते है और वह काम आपको पूरी अच्छी तरह से नहीं आती है तो फिर इसमें आपको काम मिलने में काफी दिक्कत होगी। इससे अच्छा होगा की आप अपने आप को पहले skilled कर ले फिर Freelancing field में काम करने उतरे।
- इसमें शुरुवाती दिनों में काम मिलने में काफी दिक्कत होती है। शुरुवाती कुछ दिनों में आपको धैर्य बनके रखना होगा।
- फ्रीलांसिंग में Competition काफी ज्यादा होती है यानी एक ही काम को करने वाले बहुत ज्यादा लोग होते है। पर अगर आप अपने Clients काम अच्छे से करके देने लगे तो फिर ये Competition आपके लिए धीरे धीरे कम होते जाता है।
घर बैठे इन्टरनेट से फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
फ्रीलांसिंग में काम क्या होता है? | Freelancing Works List in Hindi
फ्रीलांसिंग का काम क्या है? यानी freelancing work in hindi की बात करे तो इसमें काम की भरमार है और इतना है की इसमें हम सब बता भी नहीं सकते है क्यूंकि इसमें नया नया काम भी जुड़ते रहता है। पर इसमें कुछ महत्वपूर्ण freelance jobs in hindi की बात करे तो वह है।
- Content Writing
- Logo Designing
- Web Development
- App Development
- Game Development
- Graphics Designing
- Digital Marketing
- Animation
- Photo Editing
- Video Editing
- Voice Recording
- Link Building
- SEO
- Social Media
- Blogging
- Consulting
- Virtual Assistance
- Marketing आदि
फ्रीलांसिंग कौन कर सकता है? | Freelancing Eligibility in Hindi
फ्रीलांसिंग कौन कर सकता है? यह प्रश्न आपके मन में भी काफी समय से आ रहा होगा तो आपको बता दे की फ्रीलांसिंग काम करने के लिए आपको कोई Special Degree की जरुरत नहीं होती है बस आप जो काम करने चाहते है अगर आप उसके बारे में अच्छी से जानते है तो फिर आप फ्रीलांसिंग काम कर सकते है।
इसमें ऐसा नहीं है की आप Graduate या Intermediate की पढाई किये है तभी आप फ्रीलांसिंग कर सकते है। इसमें Education से ज्यादा Knowledge मायने रखता है इसमें आपसे कोई डिग्री नहीं मांगता फ्रीलांसिंग में आपकी काम ही आपकी पहचान होती है।
फ्रीलांसर बनने के लिए क्या चाहिए?
फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Skill होना चाहिए यानी जो काम आप करना चाहते है वह आपको अच्छी तरह से आनी चाहिए साथ ही आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए और Internet Connection होना चाहिए।
आपको बता दे की बिना Laptop या Computer के भी मोबाइल से भी आप कुछ कुछ Category में फ्रीलांसिंग कर सकते है पर अगर Laptop या Computer होगा तो आप ज्यादा Comfortable से काम कर सकते है। इसके अलावा फ्रीलांसर बनने के लिए आपको कोई सर्टिफिकेट या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।
फ्रीलांसर कैसे बने? | How to Work in Freelancing in Hindi?
जैसा की हमलोगों ने पहले ही जाना की जो फ्रीलांसिंग का काम करता है वह फ्रीलांसर कहलाता है अब फ्रीलांसर कैसे बने? की बात करे तो फ्रीलांसर बनना काफी आसान है। फ्रीलांसर आप घर बेठे बेठे बन सकते है बस आपको जिस भी Freelancing App में काम करना है उसमे आपको अपना Registration करना होगा।
आपको बता दे की Digital Platform में काफी सारे Website और App है जहा पे Registration करके आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है और फ्रीलांसर बन सकते है।
तो चलिए अब जानते है की Top Freelancing Websites List Kon Sa Hai?
बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट कौन सा है? | Best Freelancing Website in Hindi
अब बात करे की best freelancing sites in india की तो भारत में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मोजूद है जहा से आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है इनमे से कुछ Top Best Freelancing Website Kon Sa Hai? की बात करे तो वह है
- Fiverr
- Upwork
- Toptal
- Flexjobs
- SimplyHired
- Guru
- Freelancer
- Behance
- 99designs
- Dribbble
- People Per Hour
- ServiceScape
- DesignHill
- TaskRabbit
अपना फ्रीलांसिंग अकाउंट कैसे बनाए? | How to Create a Freelancing Account in Hindi?
अपना Freelancing Account Create करने से पहले आप यह decide कर ले की आपको कौन सा काम करना है और किस Freelancing Platform यानी किस Freelancing Website से करना है। अभी ही हमलोगों ने 15 Best Freelancing Websites List के बारे में जाने उसमे से आपको जिसमे भी काम करना है उसे Select कर ले।
फिर अपने पसंदीदा Freelancing Websites में जाए वह पर आपको Sign Up का Option दिखेगा उसमे Click करे। फिर उसमे माँगा गया Details सही सही Fill करके अपना फ्रीलांसिंग अकाउंट बना ले।
आपको बता दे की Freelancing Account Registration में आपसे Email ID, Full Name, Date of Birth, Address Details, Mobile Number, Photo आदि Details माँगा जाएगा। आपको अपना फ्रीलांसिंग अकाउंट जितना हो सके उतना Attractive बनाना है।
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? | How to Make Money from Freelancing in Hindi?
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको कोई Freelancing Website में अपना अकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट बनाने के बाद आपको उस Freelancing Website में काफी सारे Clients का कामो को करने का Options मिलेगा आपको उसमे से जो भी काम आता है उसके लिए आप उस Client से बात कर सकते है और अगर वह आपके बातो से Agree हो जाते है तो फिर वह काम आपको मिल जाता है।
इसमें बहुत सरे Clients Direct आपको Message कर सकते है अपने काम के लिए आपको वहा से भी काम मिल सकता है आपको बता दे की इसमें शुरुवाती दिनों में काम मिलने में थोरी बहुत दिक्कत तो आती है पर एक बार आपको काम मिलने लगा और उस काम को करने के बाद अगर Client आपके काम से खुश होकर आपको अच्छा Rating और Review दे देता है तो फिर आपका Profile Strong होते जाता है और आपको और ज्यादा नया नया काम मिलते रहता है।
एक बार काम मिलने के बाद आपको उस काम को करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है आपको काम उसी समय में पूरा करके देना होता है।
काम पूरा करके देने के बाद आपको उस काम का पेमेंट ऑनलाइन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है और इस प्रकार आप फ्रीलांसिंग के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमा सकते है?
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है freelance online jobs में आप अपने हुनर से लाखो काफी आसानी से कमा सकते है। पर आपको बता दे की इसमें पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं होता है इसमें शुरुवाती दिनों में काम काफी मुस्किल से मिलते है पर एक बार जब आपको Clients काम मिलने लगे और आप Clients का वह काम अच्छा से करके देने लगे तो फिर धीरे धीरे इसमें आपकी Growth होने लगती है और समय ऐसा भी आ सकता है जब आप लाखो कमा सकते है।
आपको बता दे की फ्रीलांसिंग की मदद से आप इंडिया के बाहर के देशो के Clients के लिए भी काम कर सकते है और जैसा की हमने जाना की फ्रीलांसिंग में ज्यादर पेमेंट Dollar में दिया जाता है और आपको पता ही है की इंडिया में Dollar की Value काफी ज्यादा High है जिस कारण freelance jobs from home से आप लाखो काफी आसानी से कमा सकते है अगर आपके अन्दर skill है और आपका काम अच्छा हो तो।
फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिसमे आप पूरी स्वतंत्र होकर घर बेठे अपने स्किल के अनुसार कोई काम करके लोगो से पैसा कमा सकते है जैसे मान लीजिए किसी कंपनी को अपना Logo Design करवाना है और आपको Logo Design आती है तो आप उस कंपनी के लिए Logo Design कर देते है और बदले में वह कंपनी आपको पैसे देते है इससे आपको घर बेठे काम मिल जाता है और कंपनी को भी Logo Design करवाने के लिए परमानेंट स्टाफ रखने की जरुरत नहीं पड़ती है।
सबसे पहले आपको कोई Freelancing Website में अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको उस Freelancing Website में काफी सारे Clients का कामो को करने का Options मिलेगा आपको उसमे से जो भी काम आता है उसके लिए आप उस Client से बात कर सकते है और अगर वह आपके बातो से Agree हो जाते है तो फिर वह काम आपको मिल जाता है। और फिर काम पूरा करके देने के बाद आपको उस काम का पेमेंट ऑनलाइन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है और इस प्रकार आप फ्रीलांसिंग के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग में काफी सारे काम होते है जैसे Content Writing, Logo Designing, Web Development, App Development, Game Development, Graphics Designing, Digital Marketing, Animation, Photo Editing, Video Editing, Voice Recording, Link Building, SEO, Social Media,, Blogging, Consulting, Virtual Assistance, Marketing आदि
तो दोस्तो यह रहा freelancing kya hai? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोगों ने Freelancing se paise kaise kamaye? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तो आशा करती हूं कि आप Freelance se paise kaise kamaye? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में फ्रीलांसिंग इन हिंदी से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में फ्रीलांसिंग क्या है? और पैसा कैसे कमाए? से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है या अगर आप भी Freelancing के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏
Hiii
Mai joined for