हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे? के बारे में, साथ ही हम लोग fashion designing course in hindi के बारे में पूरी details के साथ सारी जानकारी जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।
तो चलिए फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि Fashion designing Kya Hai?
Table of Contents (विषयसूची)
फैशन डिजाइनिंग क्या है?
आज फैशन डिजाइनिंग मॉडलिंग यह सब बहुत ही प्रचलित बन चुकी है। आज के युग में फैशन डिजाइनिंग बहुत ही ज्यादा फैली हुई है यह सिर्फ कपड़ों तक नहीं बल्कि ज्वेलरी, जूते, चप्पल आदि तक बहुत ही विस्तृत रूप में फैल चुका है। फैशन डिजाइनिंग एक ऐसी चीज है जो आज के युग में बहुत ही पॉपुलर बन चुका है। फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत आपको सिखाया जाता है कि कपड़ों को कैसे सुंदर बनाना है। आज हर इंसान चाहेगा कि वह सुंदर डिजाइन के कपड़े पहने ताकि लोग उन्हें देखे तो देखते ही रह जाए। लेकिन हर व्यक्ति के अंदर यह प्रतिभा नहीं होती है कि वह अपना कपड़े का डिजाइन खुद से बना कर पहने। ऐसी स्थिति में लोग फैशन डिजाइनिंग के पास जाना चाहेगा। आज हम जितने भी डिजाइन किए हुए कपड़े पहन रहे हैं वह सब फैशन डिजाइनर के द्वारा डिजाइन किया गया है।
दोस्तों जैसा कि हम लोग आजकल देख रहे हैं की designing Field की पढाई की और Students का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आजकल बहुत सारे स्टूडेंट्स इस पर जोर दे रहे हैं की वह designing se related कोई कोर्स की पढाई करे। ऐसे में Students के पास fashion design course के रूप में एक अच्छा विकल्प है।
दोस्तों अगर आप भी Fashion designing से related पढाई करना चाहते है तो आपके पास Fashion designing course एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है और अगर आप fashion designing course करने का मन बना लिए है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि आजकल fashion designing सेक्टर काफी तेज़ी से विकास कर रही है और यही कारण है की आजकल fashion designing कोर्स की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है।
लेकिन दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आगे जाकर हमे कोई तकलीफ या पछतावा ना हो, इसीलिए दोस्तों आपको भी fashion designing course करने से पहले fashion designing कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। जैसे क्या आपको पता है की
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स के स्कोप क्या है?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के फायदे क्या है?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद जॉब कहा मिलेगी?
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?
दोस्तों अगर आपको fashion designing course से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग fashion designing course kaise karen? से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि fashion designing course Kya Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में फैशन डिजाइनर कैसे बने? से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
तो चलिए अब हमलोग जानते है की ये “fashion designing course kya hota hai?”
फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या होता है?
आज के युग में फैशन डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही प्रचारित हो चुका है, छात्रों द्वारा यह कोर्स आजकल बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं। इस कोर्स में आपको बताया जाता है कि किसी कपड़े को कैसे डिजाइन करें,या फिर कोई भी वस्तु पर कैसे डिजाइन किया जाए उसे पूरी विस्तृत रूप से बताया जाता है। फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत आपको सिर्फ कपड़ो का डिजाईन ही नहीं वल्कि ज्वेलरी, जूते, चप्पल, पर्स आदि के डिजाईन के बारे में सिखाया जाता है यानी हमारे फैशन से जुड़ी हर चीजो के बारे में हमे पढ़ाया और सिखाया जाता है। दोस्तों अगर आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते हैं तो इस कोर्स को करने के तुरंत बाद ही आपको एक अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाती है। या आप खुद का भी फैशन डिजाईन से जुड़ी कोई बिज़नस शुरू कर सकते है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने प्रकार के होते है?
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रकार की बात करे तो इसमें काफी प्रकार के कोर्स होते है पर जिस कोर्स की ज्यादा डिमांड है वह है
- Diploma in Fashion Designing
- B.A. (Hons) Fashion Design
- B.A. (Hons) Jewellery Design
- B.Sc in Fashion and Apparel Designing
- B.Sc in Fashion Business and Retail Management
- B.Sc in Lifestyle and Accessory Design
- M.Sc. in Fashion Designing
- MBA in Fashion Design and Business Management
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि आप किसी वस्तु को कैसे डिजाइन करें उसका रूप सुंदर कैसे बनाएं। जैसे कि आज आप जो कपड़े पहन रहे हैं उसकी सुंदरता उन कपड़ों के डिजाइन से हैं और यह डिजाइन फैशन डिजाइनर के द्वारा किया गया है। ठीक यही कला फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दिखाया जाता है। इसके साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग में आपको मेकअप डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग आदि भी सिखाया जाता है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के स्कोप क्या है?
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के निम्नलिखित स्कोप है:-
- फैशन डिजाइनर
- रिटेल बायर
- रिटेल मैनेजर
- फैशन स्टाइलिस्ट
- टैक्सटाइल डिजाइनर
- ज्वेलरी डिजाइनर
- फुटवियर डिजाइनर
- पर्सनल शॉपर
- मेकअप आर्टिस्ट
- फैशन मॉडल
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के फायदे क्या है?
आज के युग में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बहुत अधिक फायदे हैं जैसे कि कुछ नहीं नीचे दिए हैं:-
- फैशन डिज़ाइनर की मांग आज कल मार्किट में काफी ज्यादा है लेकिन अभी भी बहुत सारे स्टूडेंट्स फैशन डिजाईन का कोर्स से अंजान है और जिस कारन से बहुत ही कम स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते है जिस कारण मार्किट में फैशन डिज़ाइनर के लिए career opportunity काफी ज्यादा है।
- फैशन डिज़ाइनर की मांग टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी ज्यादा होती है।
- फैशन डिज़ाइनर की मांग हमारे देश के साथ साथ विदेशो में भी काफी ज्यादा है फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके आप विदेशो में भी जॉब कर सकते है।
दोस्तों अगर आप D.El.Ed course करना चाहते है और आपको जानना है की डीएलएड कोर्स योग्यता, सिलेबस, फीस, सैलरी आदि के बारे में तो आप नीचे D.El.Ed Kya Hai पे क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
फैशन डिजाइनिंग करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?
- फैशन डिजाइनिंग करने के लिए आप कम से कम 10वीं या 12वीं पास के छात्र होने चाहिए।
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए आपका 10वीं या 12वीं में न्यूनतम अंक 50% होना चाहिए।
- आप किसी भी स्ट्रीम चाहे आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस से अपनी 12वी की पढाई की हो आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?
यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना 10वी की पढाई पूरी करनी होगी वही यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कोई बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना 12वी की पढाई पूरी करनी होगी।
फिर आपको एक अच्छा कॉलेज चुनना होगा जहा से आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते है। दोस्तों आपको बता दे की फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन ज्यादातर बिना कोई एंट्रेंस एग्जाम का ही डायरेक्ट लिया जाता है।
आप अपने पसंद के कॉलेज में जाकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है और अपना फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढाई कर सकते है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है?
ऐसे तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स अलग अलग कॉलेज का अलग अलग फीस होता है पर एक average फीस की बात करे तो यदि आप फैशन डिजाइनिंग में कोई डिप्लोमा कोर्स करते है तो इसमें आपको 50000 से 100000 तक फीस में खर्च लग सकता है वही यदि आप फैशन डिजाइनिंग में कोई बैचलर डिग्री कोर्स करते है तो इसमें आपको 200000 से 400000 तक फीस में खर्च पड़ सकता है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपको जॉब कहां मिलेगी?
आज फैशन डिजाइनिंग बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। कोई भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के तुरंत बाद ही जॉब मिलने लगे हैं। इसलिए फैशन डिजाइनिंग की मांग आज देश से बहुत ही अधिक है। और यही मांग ही एक कारण है जिसके वजह से आपको इस क्षेत्र में बहुत सारा रोजगार मिल जाता है। अगर आपने फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर लिया तो आपका दिमाग अब बहुत ही रचनात्मक बन चुका है। इसलिए अब आप बहुत ही अच्छे पोस्ट में काम कर सकते हैं जैसे कि कुछ नीचे दिए हुए हैं:-
- फैशन स्टाइलिश (fashion stylish)
- फैशन डिजाइनर (fashion designer)
- फैशन कोऑर्डिनेटर्स (fashion coordinator)
- फैशन जर्नलिस्ट (fashion journalist)
- फैशन मार्डलिस्ट (session mordelist)
- फैशन टेक्सटाइल डिजाइनर (fashion textile designer)
- फैशन फैब्रिक डिजाइनर (fashion fabric designer)
- फैशन कांसेप्ट डिजाइनर (fashion concept designer)
- क्वालिटी कंट्रोलर (quality controller)
- फैशन फोटोग्राफी (fashion photography)
- फैशन डिजाइनर असिस्टेंट (fashion designer assistant)
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपको हर महीने लगभग ₹15000 से लेकर ₹20000 तक आसानी से कमा सकते हैं। और अगर आप कुछ साल बाद अनुभवी हो जाते हैं फिर आपकी सैलरी और भी अधिक बढ़ा दी जाती है। उस वक्त आपकी सैलरी 30,000 से और भी अधिक हो सकती है।
फैशन डिजाइन कोर्स में आपको बताया जाता है कि किसी कपड़े को कैसे डिजाइन करें,या फिर कोई भी वस्तु पर कैसे डिजाइन किया जाए उसे पूरी विस्तृत रूप से बताया जाता है। फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत आपको सिर्फ कपड़ो का डिजाईन ही नहीं वल्कि ज्वेलरी, जूते, चप्पल, पर्स आदि के डिजाईन के बारे में सिखाया जाता है यानी हमारे फैशन से जुड़ी हर चीजो के बारे में हमे पढ़ाया और सिखाया जाता है।
फैशन डिजाइन में काफी प्रकार के कोर्स होते है जिसकी अवधि एक साल से चार साल तक हो सकती है।
जैसे की फैशन डिजाइनिंग में कई प्रकार के कोर्स होते है और हर कोर्स का फीस अलग अलग होता है ऐसे में यही आप फैशन डिजाइनिंग में कोई डिप्लोमा कोर्स करते है तो इसमें आपको 50000 से 100000 तक फीस में खर्च लग सकता है वही यदि आप फैशन डिजाइनिंग में कोई बैचलर डिग्री कोर्स करते है तो इसमें आपको 200000 से 400000 तक फीस में खर्च पड़ सकता है।
तो दोस्तो यह रहा फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे? की पूरी जानकारी हिंदी में जिसमें हमलोग ने fashion designer kaise bane? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में fashion designing course details in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में फैशन डिजाइनिंग कोर्स इन हिंदी से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏