हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग देखने वाले है की CISF Full Form in Hindi क्या है? साथ ही हम लोग CISF से जुड़ी वह सारी बाते के बारो में भी जानने वाले है जिसके लिए आप इस आर्टिकल पे आए है।
तो चलिए सीआईएसएफ से जुड़ी कोई बात जानने से पहले हम लोग यह जान लेते है की सीआईएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?
Table of Contents (विषयसूची)
CISF Ka Full Form Kya Hai?
सीआईएसएफ का फुल फॉर्म क्या है की बात करे तो CISF Ka Full Form “Central Industrial Security Force” होता है।
CISF Full Form in Hindi
सीआईएसएफ फुल फॉर्म इन हिंदी की बात करे तो CISF यानी Central Industrial Security Force का हिंदी में अर्थ (CISF Meaning in Hindi) “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” होता है।
तो जैसा की अभी हम लोगों ने जाना की सीआईएसएफ का पूरा नाम सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स होता है।
CISF Head Constable/ Fire (Male) Bharti 2022– 1149 पदों की भर्ती
दोस्तों अगर आपके अन्दर देश भक्ति का भावना है और आप देश के लिए कुछ करना चाहते है और इसके लिए आप सीआईएसएफ जॉइन करना चाहते है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि सीआईएसएफ जॉइन करके आप देश की रक्षा के साथ साथ देश की सेवा भी कर सकते है।
लेकिन दोस्तों सीआईएसएफ जॉइन करने से पहले आपको सीआईएसएफ से जुड़ी ऐसे कई जानकारी है जिसके बारे में आपके लिए जानना काफी जरूरी है जैसे क्या आपको पता है की
- सीआईएसएफ क्या है?
- सीआईएसएफ के कार्य क्या है?
- सीआईएसएफ जॉइन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- सीआईएसएफ जॉइन कैसे करे?
- सीआईएसएफ की चयन प्रक्रिया क्या है?
- सीआईएसएफ में सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर आपको सीआईएसएफ से जुड़ी यह सारी जानकारी पता नहीं है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए और मुझे पूरा विस्वास है की यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में CISF kya hai? को लेकर जितने भी प्रश्न है आपके सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएंगे।
तो चलिए अब हम लोग जानते है की सीआईएसएफ क्या होता है?
CISF Kya Hai?
सीआईएसएफ का पूरा नाम है Central Industrial Security Force जिसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहा जाता है।
जैसे की सीआईएसएफ का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से ही पता चल रहा है की सीआईएसएफ भारत की सुरक्षा बल यानी Security Forces में से एक है जिसका कमान केंद्रीय सरकार के हाथों होता है यानी सीआईएसएफ का नियंत्रण भारत के केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है।
आपको बता की भारत में Security Forces दो तरह की है एक Military Force और एक Paramilitary Force
List of Military Forces of India
- Indian Army (भारतीय सेना)
- Indian Navy (भारतीय नौसेना)
- Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)
List of Paramilitary Forces of India
- BSF- Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल)
- CISF- Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
- CRPF- Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
- ITBP- Indo-Tibetan Border Police (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस)
- NSG- National Security Guard (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड)
- SSB- Sashastra Seema Bal (सशस्त्र सीमा बल)
- AR- Assam Rifles (असम राइफल्स)
सीआईएसएफ Indian Paramilitary Force यानी भारतीय अर्धसैनिक बल में से एक महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल है जिसके जिम्मे देश के Industrial sector यानी औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा होती है।
CISF Ke Karya Kya Hai?
सीआईएसएफ के कार्य की बात करे तो देश की रक्षा में सीआईएसएफ का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है, जैसा की हमें पता है की सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल यानी Paramilitary Force है और देश में जितने भी अर्धसैनिक बल है उन सबका किसी खास सेक्टर के सुरक्षा के लिए गठन किया है ऐसे में देश में सीआईएसएफ का गठन भी एक खास सेक्टर के सुरक्षा के लिए गठन किया है और सीआईएसएफ का मुख्य कार्य निम्न है।
- जैसा की सीआईएसएफ का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के नाम से ही पता चल रहा है की सीआईएसएफ का गठन भारत में Industry Sector के Security के लिए किया गया है यानी भारत में सीआईएसएफ का मुख्य कार्य Industry Sector यानी उद्योग क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने का है।
- इसके साथ ही सीआईएसएफ का कार्य राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर जैसे राष्ट्रपति भवन, ताजमहल हवा महल, इंडिया गेट, गेटवे ऑफ इंडिया, विक्टोरिया मेमोरियल, स्वर्ण मंदिर, कामाख्या मंदिर, लाल किला, दिल्ली, जामा मस्जिद (दिल्ली), आदि जितने भी राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर है उन सब की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के हाथों में होती है।
- इसके अलावा देश के जितने भी बंदरगाहों (समुद्री तट), हवाई अड्डों, मेट्रो, परमाणु संस्थानों व सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, नोट प्रेस आदि है उन सब को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी सीआईएसएफ को दिया गया है।.
- इसके अलावा भारत के जितने भी VIP, VVIP, मंत्री, सेलेब्रिटी, खिलाड़ी, वेज्ञानिक आदि को भारत सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की जाती है उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मा भी सीआईएसएफ का काम होता है।
- इसक अलावा देश में किसी भी जगह चुनाव के समय या देश के कोई आपातकालीन स्थिति या प्राकृतिक आपदा के समय भी सीआईएसएफ को देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्य सोपी जाती है।
सीआईएसएफ के विभिन्न पदों के नाम (CISF All Post Name)
सीआईएसएफ में पदों के नाम की बात करे तो इसमें काफी सारे पोस्ट रैंक होते है जिसमे सबसे नीचे सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद पे भर्ती होती है वही सीआईएसएफ में सबसे ऊँची पद Director General (DG) का होता है सीआईएसएफ पद नाम का बिस्तर में जानकारी आपको नीचे दिया गया है जो ऊपर से नीचे रैंक के हिसाब से बढ़ते हुए क्रम में है।
- Constable(CONST)
- Head Constable (HC)
- Asst Sub Inspector (ASI)
- Sub Inspector (SI)
- Inspector (INSP)
- Asst Commissioner (AC)
- Deputy Commissioner (DC)
- COMDT
- SR.COMDT
- Deputy Inspector General (DIG)
- Inspector General (IG)
- Additional Director General (ADG)
- Director General (DG)
CISF Join Karne Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye? (CISF Eligibility Criteria)
अगर आप सीआईएसएफ ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते हो तो इसके लिए आपके अन्दर कुछ योग्यता का होना बहुत जरूरी है जैसा की अभी हमने जाना की सीआईएसएफ में काफी सारे पद है जिसमे से सबसे ज्यादा कांस्टेबल पद के लिए भर्ती लिया जाता है।
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for CISF Constable)
सीआईएसएफ कांस्टेबल पद में भर्ती के लिए कम से कम 10वी यानी Matric (10th class) पास होना बहुत जरूरी है।
आपको बता की इसमें किसी प्रकार का अंक प्रतिशत का मांग नहीं किया जाता है यानी 10th class में marks percentage का कोई limit नहीं है यदि आप कम से कम अंको के साथ भी मेट्रिक पास किए है तो आप सीआईएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते हो।
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए आयु सीमा (Age Limits for CISF Constable)
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए आयु सीमा की बात करे तो इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष माँगा जाता है साथ ही इसमें OBC, SC/ST Category के छात्रो को आयु सीमा में छूट भी दिया जाता है।
- General- 18 वर्ष से 23 वर्ष
- OBC- 18 वर्ष से 26 वर्ष
- SC- 18 वर्ष से 28 वर्ष
- ST- 18 वर्ष से 28 वर्ष
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता
ऊंचाई (Height)
UR / OBC / SC पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 170 cms होना चाहिए।
UR / OBC / SC महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 157 cms होना चाहिए।
इसमें गढ़वालिस, कुमाऊँनी, गोरखा, दोग्रस, और मराठों के लोगो साथ ही कुछ कुछ राज्यों जैसे सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, असम ,हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह और लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र के उम्मीदवारों को ऊंचाई में कुछ छूट भी दिया जाता है।
इन राज्यों के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 165 cms होना चाहिए।
इन राज्यों के महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 155 cms होना चाहिए।
ST पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 162.5 cms होना चाहिए।
ST महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 150 cms होना चाहिए।
छाती (Chest)
UR / OBC / SC पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती 80 cms होना चाहिए साथ ही कम से कम 5 cms फूलना चाहिए।
गढ़वालिस, कुमाऊँनी, गोरखा, दोग्रस, और मराठों के लोगो साथ ही कुछ कुछ राज्यों जैसे सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, असम ,हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह और लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती 78 cms होना चाहिए साथ ही कम से कम 5 cms फूलना चाहिए।
ST पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती 76 cms होना चाहिए साथ ही कम से कम 5 cms फूलना चाहिए।
दौड़ (Race)
पुरुष उम्मीदवार के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनटों में
महिला उम्मीदवार के लिए 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनटों में
लंबी कूद (Long Jump)
पुरुष उम्मीदवार के लिए 11 फीट 3 मोका में
महिला उम्मीदवार के लिए 9 फीट 3 मोका में
उच्ची कूद (High Jump)
पुरुष उम्मीदवार के लिए 3.5 फीट 3 मोका में
महिला उम्मीदवार के लिए 3 फीट 3 मोका में
इसके अलावा सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना जरूरी है।
उम्मीदवार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
Note: आपको बता दे की सीआईएसएफ की लगभग सभी पदों के लिए शारीरिक योग्यता यही मांगी जाती है जो सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता मांगी जाती है सिर्फ कुछ कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न भिन्न मांगी जाती है।
CISF Join Kaise Kare? (How To Join CISF)
सीआईएसएफ जॉइन कैसे करे यानी अगर आपको सीआईएसएफ में भर्ती होकर देश की सेवा करना है तो आप कैसे कर सकते है पे बात करे तो इसके लिए सीआईएसएफ की ओर से विभिन्न पदों के लिए समय समय पर कई सारे भर्तियां निकलती है।
जिसमे आप आवेदन दे सकते है और सीआईएसएफ के सभी चयन प्रक्रिया को पास करके आप सीआईएसएफ जॉइन कर सकते है और सीआईएसएफ में जॉब करने के साथ साथ आप देश की सुरक्षा यानी देश की सेवा कर सकते है।
सीआईएसएफ के Latest Recruitment के बारे में जानने के लिए आप CISF के Official Website पे जाकर देख सकते है।
CISF Official Website > Recruitment
CISF की चयन प्रक्रिया क्या है (CISF Selection Process)
सीआईएसएफ जवानों के भर्ती के लिए कई प्रकार के चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है जो की है।
- Physical Standard Test
- Written Exam
- Skill Test
- Medical Exam
- Interview
CISF Me Salary Kitni Milti Hai (CISF Salary Details)
सीआईएसएफ में सैलरी की बात करे तो इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग सैलरी दिया जाता है जो निम्न है।
- Constable(CONST)- ₹21,700-₹69,100
- Head Constable (HC)- ₹25,500-₹81,100
- Asst Sub Inspector (ASI)- ₹29,200-₹92,300
- Sub Inspector (SI)- ₹35,400-₹1,12,400
- Inspector (INSP)- 44,900-1,42,400
- Asst Commissioner (AC)- ₹56,100-₹1,77,500
- Deputy Commissioner (DC)- ₹67,700-₹2,08,700
- COMDT- ₹78,800-₹2,09,200
- SR.COMDT- ₹1,23,100-₹2,15,900
- Deputy Inspector General (DIG)- ₹1,31,100-₹2,16,600
- Inspector General (IG)- ₹1,44,200-₹2,18,200
- Additional Director General (ADG)- ₹1,82,200-₹2,24,100
- Director General (DG)- ₹2,25,000/-
आपको बता दे की सीआईएसएफ में सैलरी के साथ विभिन्न प्रकार के भत्ता यानि Allowances दिया जाता है जो निम्न है।
- Dearness Allowance (DA)
- Ration Money
- Transport Allowance
- Special duty allowance for serving in North East Region.
- Children Education Allowance/Hostel subsidy
- Dress Allowance
- Hair Cutting Allowance
- Soap Toilet Allowance
- Medal Allowance
- Non-Practicing Allowance (NPA) to Medical Officers
- Risk /Hardship Allowance
- Detachment Allowance
- House Rent Allowance
तो दोस्तों यह है सीआईएसएफ की पूरी जानकारी जिसमे हमलोग CISF full form in hindi यानी सीआईएसएफ मीनिंग इन हिंदी के साथ सीआईएसएफ के बारे में वह सभी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तों आशा करता हूँ की आप सीआईएसएफ से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में CISF से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालो के जवाब आपको मिल गया होगा।
सीआईएसएफ का फुल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है वही हिंदी में सीआईएसएफ का अर्थ “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” होता है।
सीआईएसएफ Indian Paramilitary Force यानी भारतीय अर्धसैनिक बल में से एक महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल है जिसके जिम्मे देश के Industrial sector यानी औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा होती है।
सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई है।
सीआईएसएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
वर्तमान में सीआईएसएफ का डीजी सुबोध कुमार जायसवाल है।
इसके अलावा भी दोस्तों अगर आपके मन में CISF से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो वह आप हमे Comments करके पूछ सकते है और मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपके सारे सवालो का जवाब दे सकू।
दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!
Eyes ka kuch issue h Kya ….?
CISF ki sthapna kis ne ki
CISF ki sthapna bhartiya sansad ke dwara kiya gaya hai.