BAMS Course Details in Hindi | बीएएमएस क्या है पूरी जानकारी

BAMS Course Details in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं bams course details in hindi के बारे में यानी bams course kya hai? से जुड़ी वह सारी जानकारी आज हमलोग इस आर्टिकल में जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।

तो चलिए BAMS course in hindi से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि BAMS ka full form kya hota hai?  

बीएएमएस का फुल फॉर्म क्या है? (BAMS Full Form in Hindi)

बीएएमएस का फुल फॉर्म क्या है? की बात करें तो BAMS Ka Full Form “Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery” होता है। जिसे हिंदी में यानी bams meaning in hindi की बात करे तो हिंदी में इसे आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक कहा जाता है। 

दोस्तों जैसा कि अभी हम लोगों ने जाना कि BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होता है। तो चलिए अब हमलोग बीएएमएस कोर्स क्या है? के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में जानते है। 

दोस्तों आज कल Ayurvedic Medicine यानी आयुर्वेदिक चिकित्सा की और लोगो का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिलता है आज कल लोग हर Medicine या चिकित्सा का आयुर्वेदिक विकल्प ढूँढ रहे है और कारन है की पिछले कुछ सालो में आयुर्वेदिक सामान का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। आज कल आपको face wash, face cream, hair oil जैसे अनेक सारे products जो प्राकृतिक आयुर्वेदिक सामानों के इस्तेमाल करके बनाया गया हो वह मार्किट में काफी ज्यादा देखने को मिलेगा और इसका डिमांड भी काफी ज्यादा है और लगातार इन आयुर्वेदिक products का डिमांड बढ़ ही रहा है।

साथ ही आज कल पुराना से पुराना बीमारी जैसे जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द, बबासीर आदि का इलाज आयुर्वेदिक चिकित्सा के द्वारा ठीक किया जा रहा है। और यही सब कारणों के कारन आज कल Ayurvedic Medicine यानी आयुर्वेदिक चिकित्सा का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा जिस कारन इस field में career opprtunity भी आफी ज्यादा देखने को मिल रही है और यही कारन है की आज कल बहुत सारे छात्र/छात्राएँ इस field में पढाई कर अपना करियर बनाना रहे है। Ayurvedic Medicine यानी आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में पढाई करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके पास बीएएमएस कोर्स का एक अच्छा विकल्प है।

दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आगे जाकर हमे कोई तकलीफ या पछतावा ना हो, इसीलिए दोस्तों आपको भी बीएएमएस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले बीएएमएस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। क्या आपको पता है की    

  • बीएएमएस कोर्स क्या है?
  • बीएएमएस कोर्स में क्या पढाया जाता है?
  • बीएएमएस करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
  • बीएएमएस कोर्स कैसे करे?
  • बीएएमएस कोर्स की फीस कितनी है?
  • बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता है?
  • बीएएमएस कोर्स के बाद करियर विकल्प क्या है?
  • बीएएमएस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?

दोस्तों अगर आपको BAMS Course से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में पता नहीं है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग BAMS Course Details in Hindi के इस आर्टिकल में बीएएमएस कोर्स से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है BAMS kya hota hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में BAMS course in hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने? यानी bams course kya hai?

बीएएमएस कोर्स क्या है? (What is BAMS Course in Hindi)

BAMS kya hai? की बात करे तो बीएएमएस कोर्स एक अंडरग्रैजुएट आयुर्वेदिक कोर्स है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। अगर कोई आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहता है तो उसे पहले बीएएमएस कोर्स करना पड़ता है। क्योंकि बीएएमएस कोर्स के द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर की पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स को हमारे देश भारत के सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ इंडियन मेडिसिन के द्वारा मान्यता दी गई है। 

इसे भी पढना चाहिए: बीडीएस कोर्स की पूरी जानकारी

बीएएमएस कोर्स में क्या पढाया जाता है?

बीएएमएस कोर्स में आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें बताया जाता है कि आयुर्वेदिक दवाइयों से कैसे इलाज किया जाता है। कौन सी दवाई से कौन से रोग का इलाज होता है। आयुर्वेदिक दवाइयों के फायदे, आयुर्वेदिक दवाइयों से हम इलाज और बेहतर कैसे कर सकते हैं। इसमें हमें प्रकृति में पाए जाने वाले आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताया जाता है। 

आज के युग में आयुर्वेदिक दवाइयों की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। इसलिए इस कोर्स में आयुर्वेदिक दवाइयों के रिसर्च के बारे में भी बताया जाता है। बीएएमएस कोर्स में आपको मॉडर्न मेडिसिन और आयुर्वेदिक मेडिसिन दोनों के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स एक ऐसा जरिया है जिससे आप प्राचीन काल के दवाइयों से आज के युग में उन दवाइयों का इस्तेमाल करके इलाज करना सीखते हैं। 

दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में ही बीएएमएस कोर्स प्रचलित है क्योंकि भारत के प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन बेहतर माना गया है। बीएमएस कोर्स में आपको आयुर्वेद के साथ-साथ आज के युग में भी जो मेडिसिन यूज करते हैं उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है। अगर आप बीएएमएस कोर्स करने के बाद डॉक्टर बनते हैं तो आप लोगों की नजर में एक बहुत ही भरोसेमंद डॉक्टर बनेंगे क्योंकि आयुर्वेद से इलाज होने के बाद रोगी को जिस बीमारी की शिकायत थी वह बीमारी दोबारा नहीं होती यानी आयुर्वेद से इलाज होने के बाद सभी प्रकार की बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। इससे लोगों में आप के प्रति विश्वास बढ़ जाएगा। और आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करने से हमें कोई side effects भी नहीं होता है इसलिए आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है।

बीएएमएस करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Eligibility of BAMS Course in Hindi)

  • बीएएमएस कोर्स करने के लिए कम से कम आप 12वीं पास होने चाहिए।
  • बीएएमएस कोर्स करने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम यानी रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान यह तीनों विषयों को लेकर पढ़ना आवश्यक है। साथ ही 12वीं में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।
  • बीएएमएस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम है तो वह बीएमएस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते है।

बीएएमएस कोर्स कैसे करे?

BAMS course jaise kare? की बात करे तो यदि आप बीएएमएस कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करना चाहते है या कोई अच्छा प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12वी पास करने के बाद नेशनल लेवल पर आयोजित की जाने वाली NEET Exam में भाग लेना होगा और उस नीट एग्जाम में अच्छा अंक लाकर एक अच्छी रैंकिंग हासिल करनी होगी। फिर उस रैंकिंग के आधार पर आपको कॉलेज दिया जाएगा जहाँ पे एडमिशन लेकर आप बीएएमएस कोर्स की पढाई कर सकते है।

आपको बता दे की NEET Exam नेशनल लेवल पे लिया जाता है वही मेडिकल में एडमिशन के लिए राज्य लेवल की भी कई सारी entrance exam लिए जाते है आप उसमे भी भाग ले सकते है और बीएएमएस कोर्स की पढाई के लिए एक अच्छा कॉलेज हासिल कर सकते है।

वही आपको बता दे की देश में कई सारे ऐसे कॉलेज भी है जो अपना एक अलग खुद का entrance exam आयोजित करती है आप उस entrance exam को qualify करके उस कॉलेज से बीएएमएस कोर्स की पढाई कर सकते है। इसके साथ ही कुछ कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ आप बिना कोई entrance exam दिए डायरेक्ट बीएएमएस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है और बीएएमएस कोर्स की पढाई कर एक अच्छी आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते है।

यह भी पढ़ना चाहिए: बीएमएलटी क्या है? पूरी जानकारी

चलिए अब हमलोग जानते है की bams ki fees kitni hai?

बीएएमएस कोर्स की फीस कितनी है?

बीएएमएस कोर्स की फीस की बात करे तो यदि आपका एडमिशन कोई सरकारी कॉलेज में हुआ तो इसमें आपको प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले काफी कम फीस देनी पड़ेगी। सरकारी कॉलेज में आप अपना पूरा बीएएमएस कोर्स 2 लाख से 3 लाख में पूरा कर सकते है। वही प्राइवेट कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस की बात करे तो इसमें आपको हर साल लगभग 1 लाख से 2 लाख तक फीस लग जाती है आपको बता दे की सभी कॉलेज का उनका अपना अपना fees structure होता है आपको इस भी कॉलेज में एडमिशन लेनी हो आप एक बार उस कॉलेज की fees structure को जरुर देख ले।

बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता है? (BAMS Course Duration in Hindi)

बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता है? यानी bams course duration की बात करे तो बीएएमएस कोर्स में 4 साल का academy course होता है यानी 4 साल क्लास रूम में theoretical knowledge के साथ साथ practical knowledge भी दिया जाता है और 4 साल की academy course पूरा होने के बाद इसमें Internship कराया जाता है इंटर्नशिप 6 महिना से लेकर 1 साल 6 महिना तक की हो सकती है। आपको बता दे की सभी कॉलेज अपने हिसाब से इंटर्नशिप कराती है कुछ कॉलेज 6 महिना के लिए करते है वही कुछ कॉलेज 1 साल के लिए वही कुछ कुछ कॉलेज 1 साल 6 महिना का भी इंटर्नशिप कराती है।

बीएएमएस कोर्स के बाद करियर विकल्प क्या है? (BAMS course scope in hindi)

  • Ayurvedic Doctor
  • Lecturer
  • Therapist
  • Scientist
  • Medical sales representative
  • Natural pharmacist
  • Junior clinical trial coordinator
  • Sales executive
  • Product manager
  • Medical officer
  • Ayurvedic researcher
  • Work in nursing home
  • Area sales manager
  • Category manager
यह भी पढ़ने योग्य है: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है इन्वेस्टमेंट कैसे करे?

बीएएमएस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी? (BAMS salary details in hindi)

बीएएमएस कोर्स एक ऐसी कोर्स में जिसमे सैलरी काफी मोटी दी जाती है मेडिकल सेक्टर में जितने भी डॉक्टर की कोर्स है उसमे काफी ज्यादा सैलरी दी जाती है। वैसे तो बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप कई सारे पदों पर नौकरी कर सकते है और हर पद पे अलग अलग सैलरी दिया जाता है। पर एक अनुमानित सैलरी की बात करे तो इसमें शुरुवाती दिनों में लगभग कुछ इस प्रकार सैलरी दिया जाता है।

  • आयुर्वेदिक डॉक्टर:- 8 लाख से 12 लाख प्रतिवर्ष
  • आयुर्वेदिक फिजीशियन:- 3.5 लाख से 5 लाख प्रतिवर्ष
  • फार्मासिस्ट:- 3 लाख से 5 लाख प्रतिवर्ष
  • सेल्स रिप्रेजेंटेटिव:- 2.5 लाख से 4 लाख प्रतिवर्ष
  • मेडिकल ऑफिसर:- 4 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष
  • लेक्चरर:- 3 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष

इसके बाद आपका अनुभव जैसे जैसे बढ़ता जाएगा आपका सैलरी भी बढ़ता जाएगा। वही यदि आप खुद का कोई हॉस्पिटल या क्लिनिक खोलते है तो आप महीनो में लाखो आसानी से इनकम कर सकते है।

तो दोस्तों यह है bams course details in hindi की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग bams ka full form in hindi के साथ bams course kya hota hai? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप BAMS course से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में बीएएमएस कोर्स से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

बीएएमएस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।

बीएएमएस कोर्स एक अंडरग्रैजुएट आयुर्वेदिक कोर्स है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। बीएएमएस कोर्स के द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर की पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स को हमारे देश भारत के सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ इंडियन मेडिसिन के द्वारा मान्यता दी गई है।

बीएएमएस कोर्स 4 साल 6 महीने से लेकर 5 साल 6 महीने तक का होता है जिसमे 4 साल का academy course होता है और बाकी इंटर्नशिप होता है।

बीएएमएस कोर्स में एडमिशन नीट एग्जाम क्वालीफाई करके ले सकते है। या कुछ कुछ कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में BAMS course से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Reply