Jharkhand Ration Card Status Check 2022 | राशन कार्ड चेक करे

Jharkhand Ration Card Status Check 2022 | झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे | ration card status jharkhand | ration card check jharkhand | track ration card status in jharkhand | ration card check karna hai | ration card kaise check kare

Jharkhand Ration Card Status Check 2022: दोस्तों यदि आपने हाल ही में झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है और अब यदि आपको अपना jharkhand ration card status check करके देखना है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है और इस आर्टिकल को आपको पूरा अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए।

Jharkhand Ration Card Status Check 2022 के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की हम ration card status jharkhand check kaise kare? 

आपको बता दे की jharkhand ration card check करने का प्रक्रिया काफी सरल है आप खुद अपने घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से jharkhand online ration card check कर सकते है साथ ही इस आर्टिकल में jharkhand ration card kaise check kare से जुड़ी वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले है जिसके लिए आप इस आर्टिकल में आए है।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की jharkhand ration card kaise check karen? (Check ration card status in jharkhand)

झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक 2022

आर्टिकल का विषयझारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
योजना का नाममुफ्त राशन कार्ड योजना
योजना के लाभहर महीने मुफ्त राशन
झारखंड राशन कार्ड के लाभार्थीझारखंड राज्य के नागरिक
योजना शुरू किया गयाभारत सरकार के द्वारा
योजना का विभागखाद और नागरिक आपूर्ति विभाग

Jharkhand Ration Card Status Check 2022

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए हमे क्या चाहिए। दोस्तों यदि आपको अपना jharkhand ration card check karna hai तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजो का होना जरुरी है क्यूंकि जब हम ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करेंगे तक हमसे कुछ जानकारी माँगा जाएगा और बिना जानकारी के हम अपना राशन कार्ड चेक नहीं कर पाएंगे।

इसलिए चलिए jharkhand ration card kaise check kiya jata hai के बारे में जानने से पहले यह जान लेते है की झारखंड राशन कार्ड चेक करने के लिए क्या चाहिए।

Jharkhand ration card check karne ke liye kya chahiye

झारखंड राशन कार्ड चेक करने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए।

  • मोबाइल या लैपटॉप 
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • Acknowledgement Number या Ration Number

चलिए अब हमलोग जानते है की jharkhand ration card online kaise check karen (how to check the status of ration card jharkhand)

Jharkhand ration card status check kaise karen

दोस्तों यदि आप अपना ration card check karna चाहते है तो नीचे कुछ steps दिया गया है जिसमे jharkhand ration card kaise dekhe के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है जिसे फॉलो करके आप अपना ration card check jharkhand status काफी आसानी से देख सकते है।

Step-1

jharkhand ration card status check 1

झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें की बात करे तो झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपना कोई एक browser open कर ले और browser के search bar में aahar jharkhand या pds jharkhand लिख के search करे।

Aahar jharkhand लिख के सर्च करते ही आपके सामने aahar jharkhand का official website आ जाएगा जिसे क्लिक करके open कर ले।

आप https://aahar.jharkhand.gov.in/ में क्लिक करके भी सीधे आहार झारखंड के official website में पहुँच सकते है।

Step-2

jharkhand ration card status check 3

Aahar jharkhand के official website में आपको navigation bar में आपको कई सारे options दिखाई देंगे जिसमे से सबसे right में आपको ऑनलाइन सेवा का एक option दिखेगा।

ऑनलाइन सेवा में क्लिक करने पे एक pop up खुलेगा जिसमे कई सारे options होंगे जिसमे से एक option आवेदन स्थिति की होगी, आपको उस आवेदन स्थिति पे क्लिक करना है।

Step-3

jharkhand ration card status check 3

क्लिक करते ही आपके सामने Ration Card Management System का एक new page open होगा।

इसमें Check ERCMS Application Status में सबसे पहले 2 options दिया गया है एक में Enter Rationcard No और दूसरा Enter Acknowledgement No 

दोस्तों यदि आपका राशन कार्ड बन के तैयार हो गया है और आपके पास राशन कार्ड है तो Enter Rationcard No में अपना राशन कार्ड का 12 अंको का राशन कार्ड नंबर लिख दे।

और यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो Enter Acknowledgement No में अपना राशन कार्ड का 10 अंको का Acknowledgement number डाल दे। आपको बता दे की राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अंत में आपको जो एक प्रिंट मिला था उसमे आपका राशन कार्ड का Acknowledgement number दिया रहेगा।

फिर नीचे Enter Register Mobile No में आपने राशन कार्ड अप्लाई करते समय जो मोबाइल नंबर दिए थे वह मोबाइल नंबर डाल दे।

फिर Activity में नया राशन कार्ड के लिए आवेदन को सेलेक्ट कर ले।

फिर नीचे captcha वाला बॉक्स में दिया गया captcha को डाल के Check Status पे क्लिक करे।

Check Status पे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपने जिसके नाम से नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है उनका जानकारी दिया रहेगा और साथ ही Status वाले बॉक्स में लिखा रहेगा की आपके राशन कार्ड का स्टेटस क्या है। 

यह भी जाने: Jharkhand Online Electricity Bill Payment Kaise Kare

झारखंड राशन कार्ड का उद्देश्य 

झारखंड राशन कार्ड का उद्देश्य की बात करे तो राशन कार्ड के द्वारा झारखंड सरकार राज्य के गरीब परिवारों को सस्ते दामो में राशन सामग्री का वितरण करते है ताकि राज्य का कोई भी नागरिक भूखा न रहे। झारखंड सरकार राशन कार्ड के द्वारा राज्य के सभी गरीब परिवारों को हर महीने परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो राशन वितरण करते है जिसमे प्रत्येक सदस्य 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाता है यानी यदि किसी परिवार में 6 सदस्य है तो उस परिवार को प्रत्येक महीने 18 किलो चावल और 12 किलो गेहूं दिया जाएगा। चावल और गेहूं के साथ साथ प्रत्येक परिवार को 5 पैकेट नमक, 2 लीटर किरोसिन तेल भी दिया जाता है। 

राशन कार्ड योजना सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला एक कल्याणकारी योजना है। राशन कार्ड का उद्देश्य, राज्य के गरीब परिवारों के कल्याण का है। जीवन जीने के लिए तीन सबसे जरुरी चीजे होती है रोटी, कपड़ा और मकान

कपड़ा की बात करे तो लोग कपड़ा खुद से भी खरीद कर पहन सकते है क्यूंकि इसमें ज्यादा खर्च नहीं होता। और मकान की बात करे तो सरकार विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा गांधी आवास योजना आदि के द्वारा देश के गरीब परिवारों को अपना खुद का मकान बना के देती है। और इसी दिशा में सरकार देश के नागरिको को सस्ता दामो में राशन वितरण के उद्देश्य से राशन कार्ड योजना शुरू किए ताकि देश के प्रत्येक गरीब परिवारों की रोटी की जरुरत यानी भोजन मिल सके।

पाए झारखंड सरकार से पढाई के लिए पैसा: झारखंड ई कल्याण छात्रवृति

झारखंड राशन कार्ड का लाभ

सामग्रीदामवितरण मात्रावितरण प्रक्रिया
चावल1 रूपया प्रति किलोप्रत्येक सदस्य 3 किलोप्रत्येक महिना
गेहूं1 रूपया प्रति किलोप्रत्येक सदस्य 2 किलोप्रत्येक महिना
नमक1 रूपया प्रति पैकेटप्रत्येक परिवार 5 पैकेटप्रत्येक महिना
किरोसिनप्रत्येक परिवार 2 लीटरप्रत्येक महिना
शक्करप्रत्येक परिवार 2 किलोकिसी किसी महिना में
चनाप्रत्येक परिवार 2 किलोकिसी किसी महिना में
धोती साड़ी1 धोती/ लुंगी और 1 साड़ीसाल में एक बार

राशन कार्ड के द्वारा प्रत्येक परिवार को 1 रूपए प्रति किलो चावल और गेहूं दिया जाता है साथ ही नमक और किरोसिन तेल भी दिया जाता है और किसी किसी महीने शक्कर, चना भी दिया जाता है और साल में एक बार धोती साड़ी का भी वितरण किया जाता है।

यह भी पढ़े: झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? और इसका लाभ कैसे ले?

झारखंड राशन कार्ड का उपयोग

झारखंड राशन कार्ड सरकार के द्वारा जारी एक दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड माँगा जाता है वैसे ही कई सारे सरकारी योजना है जिसमे राशन कार्ड माँगा जाता है। इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे सरकारी काम है जहाँ आप राशन कार्ड को एक दस्तावेज के तरह इस्तेमाल कर सकते है।

झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑफिसियल वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ है।

ऑनलाइन आवेदन करने के 1 महीने के अंदर राशन कार्ड बन जाता है।

तो दोस्तों यह रहा Jharkhand Ration Card Status Check 2022 यानी झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? की पूरी जानकारी। 

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

और यदि आपके मन में track ration card status यानी jharkhand ration card status check से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप comment box में कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सारे प्रश्नों के जबाब जल्द से जल्द दे।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
यह भी पढ़े: Jharsewa Tracking Status 2022

आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply