Jharkhand Polytechnic 2022 Syllabus in Hindi

Jharkhand Polytechnic 2022 Syllabus in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हमलोग जानने वाले है Jharkhand polytechnic syllabus 2022 in hindi यानी झारखण्ड पॉलिटेक्निक सिलेबस 2022 हिंदी में

दोस्तों यदि आपने पॉलिटेक्निक की पढाई करने का मन बना लिए है तो आपको बता दे की सरकारी कॉलेज में पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए हमे entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा देनी पढ़ती है और वह entrance exam पास होने पे ही हमे सरकारी कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।

यदि आप चाहते है की आप बिना ज्यादा रूपया खर्च किए कोई सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढाई करे तो इसके लिए आपको polytechnic entrance exam 2022 पास करना होगा और polytechnic entrance exam पास करने के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए अच्छा से तैयारी करने होंगे और अच्छा से तैयारी के लिए Jharkhand polytechnic entrance exam 2022 syllabus in hindi यानी झारखण्ड पॉलिटेक्निक सिलेबस 2022 क्या है इसके बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी होना काफी जरुरी है।

दोस्तों झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 का सिलेबस के बारे में जानने से पहले हमे यह जानना होगा की झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 का एग्जाम पैटर्न क्या है? तो चलिए पहले जानते है की Jharkhand polytechnic 2022 exam pattern in hindi क्या है?

झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 का एग्जाम पैटर्न

Sl NoSubjectsMarksTime
1Physics50
2Chemistry50
3Mathematics50
Total150150

दोस्तों आपको बता दे की झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम JCECEB यानी Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (झारखंड कंबाइंड एंट्रेस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड) के द्वारा हर साल लिया जाता है।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में कुल 150 MCQ (Multiple Choice Questions) प्रश्न यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए 4 विकल्प दिया रहेगा जिसमे से सही उत्तर विकल्प का चुनाव आपको करना होगा।

पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है।

पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में से प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे प्रत्येक सही उत्तर पे आपको 1 marks दिया जाता है।

आपको बता दे की jharkhand polytechnic entrance exam में negative marking भी होता है यानी इसमें प्रत्येक गलत उत्तर पे आपके सही उत्तर के marks में से 0.25 marks negative marking के रूप में काट लिया जाएगा।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन OMR sheet में लिया जाता है।

चलिए अब हमलोग जानते है की Jharkhand polytechnic entrance exam syllabus in hindi क्या है?

झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 सिलेबस (Jharkhand Polytechnic 2022 Syllabus in Hindi)

झारखण्ड पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान सिलेबस (Jharkhand Polytechnic Physics Syllabus in Hindi)

  • इकाई और माप (Unit and Measurement)
  • गतिकी (Kinetics)
  • गति के नियम (Laws of Motion)
  • कार्य, शक्ति और ऊर्जा (Work, Power, and Energy)
  • गैसों का गतिज सिद्धांत (Kinetic Theory of Gases)
  • ऊष्मा और तापीय प्रभाव (Heat and Thermal Expansion)
  • ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)
  • ऊष्मा का संचरण (Transmission of Heat)
  • गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
  • कठोर वस्तु की घूर्णन गति (Rotatory Motion of a Rigid Body)
  • सरल आवर्त गति (Simple Harmonic Motion)
  • तरंग गति (Wave Motion)
  • द्रवस्थैतिक (Hydrostatics)
  • प्रकाश का परावर्तन (Reflection of Light)
  • प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of Light)
  • प्रकाशिक यंत्र/उपकरण (Optical Instruments)
  • स्थिर-वैध्युतिकी (Electrostatics)
  • विद्युत धारा (Current Electricity)
  • विद्युत चुंबकत्व (Electromagnetism)
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

झारखण्ड पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान सिलेबस (Jharkhand Polytechnic Chemistry Syllabus in Hindi)

  • पदार्थ (Matter)
  • मिश्रण, यौगिक और विलयन (Mixtures, Compounds and Solutions)
  • आणविक और समकक्ष द्रव्यमान (Molecular and Equivalent Masses)
  • परमाणु संरचना (Atomic Structure)
  • परमाणु और अणु (Atoms and Molecules)
  • अम्ल, क्षारक और लवण (Acid, Base and Salts)
  • रासायनिक यौगिक (Important Chemical Compounds)
  • विद्युत्-रसायन (Electro chemistry)
  • जलीय विश्लेषण और उत्प्रेरक (Hydrolysis and Catalysis)
  • धातु और अधातु (Metal and Non Metals)
  • रासायनिक अभिक्रियाएं और समीकरण (Chemical Reactions and Equations)
  • रासायनिक संयोजन के नियम (Laws of Chemical Combination)
  • विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियाएं (Different Chemical Reactions)
  • तत्वों का आवधिक वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)
  • तत्व समूह (Group Elements)
  • कार्बन और उसके यौगिक (Carbon and It’s Compounds)
  • हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
  • बहुलक (Polymers)
  • डिटर्जेंट, ड्रग्स और विस्फोटक (Detergents, Drugs, and Explosives)
  • पर्यावरण रसायन (Environmental Chemistry)

झारखण्ड पॉलिटेक्निक गणित सिलेबस (Jharkhand Polytechnic Mathematics Syllabus in Hindi)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • समय, कार्य और दूरी (Time Work and Distance)
  • महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य (HCF and LCM)
  • गुणनखंडन (Factorisation)
  • बहुपद (Polynomial)
  • रेखीय समीकरण (Linear Equations)
  • द्विघातीय समीकरण (Quadratic Equations)
  • लघुगणक और प्रतिलघुगणक (Logarithms and Antilogarithm)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • बैंकिंग (Banking)
  • कर-निर्धारण (Taxation)
  • वृत्त (Circle)
  • कोण और त्रिभुज (Angle and Triangle)
  • सतह, क्षेत्रफल और आयतन (Surface, Area and Volume)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • त्रिकोणमितीय अनुपात और सर्वसमिका (Trigonometric Ratios and Identities)
  • समान्तर श्रेणी और गुणोत्तर श्रेणी (AP and GP)
  • समुच्चय सिद्धान्त (Sets Theory)
  • सम्बन्ध और फलन (Relations and Functions)
  • निर्देशांक ज्यामिति (Co-ordinate Geometry)
  • माध्य, मध्यिका और बहुलक (Mean, Median and Mode)
  • सांख्यिकी और प्रायिकता (Statistics and Probability)
क्या आपको पता है: झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करे?

तो दोस्तों यह रहा Jharkhand polytechnic 2022 syllabus in hindi यानी झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2022 सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी जिसमे हमलोगों ने झारखण्ड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जाने। आशा करता हूँ की झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2022 सिलेबस हिंदी में दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा है। दोस्तों यदि यह आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

पॉलिटेक्निक के बारे में अधिक जानकारी के लिए: क्लिक करे

झारखण्ड पॉलिटेक्निक में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे भौतिक विज्ञान से 50 प्रश्न, रसायन विज्ञान से 50 प्रश्न और गणित से 50 प्रश्न पूछे जाते है।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक की समय अवधी 150 मिनट होती है।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा द्वारा अभियार्थियो का चयन मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जाता है। परीक्षा में प्राप्त अभिकतम अंको के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और फिर उस हिसाब से एडमिशन लिया जाता है यानी जिसका ज्यादा मार्क्स होता है उसका एडमिशन सबसे पहले लिया जाता है। झारखण्ड पॉलिटेक्निक में पास मार्क्स बोलके कुछ नहीं होता इसमें आप जितना अच्छा मार्क्स ला सकते है उतना अच्छा होता है।

इसके अलावा भी यदि आपके मन में Jharkhand polytechnic syllabus in hindi से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में पूछ सकते है मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपके सारे प्रश्नों का उत्तर दे सकूँ।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply