Jharkhand ePass Kaise Banaye

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस सुन्दर आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग देखने वाले है की हम Jharkhand epass kaise banaye यानि यदि आपको कही travel करना है या घर से बाहर कहीं जरूरी काम के लिए जाना है तो उसके लिए आप Jharkhand ePass कैसे बना सकते है 

Jharkhand epass in hindi: दोस्तों जैसा की हमे पता है की अभी पूरा भारत कोरोना से जंग लड़ रही है और इसी कोरोना के रोकथाम के लिए अभी लगभग हर राज्य में Lockdown लगा हुआ है झारखण्ड में भी lockdown लगा हुआ है जिसे Swasthya Suraksha Saptah के रूप में लागु किया गया है लेकिन दोस्तों झारखण्ड सरकार ने अब निर्णय लिया है की कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए 16 मई से अब घर से किसी भी काम से बाहर निकलने के लिए पहले ePass बनवाना होगा यानि घर से बाहर किसी काम से निकलने के लिए पहले परमिशन लेना होगा और अगर आप बिना ePass के बाहर घूमते हुए पकड़े जाते है तो आप पे क़ानूनी कारवाही किया जाएगा और आप पे जुर्वाना भी लगाया जाएगा 

लेकिन दोस्तों देखा यह जा रहा है की बिना ePass के किसी को बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पे पुलिस के द्वारा खूब पिटाई भी की जा रही है दोस्तों आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए आप जब भी किसी काम से घर से बाहर निकले उससे पहले अपना ePass जरुर बना ले 

दोस्तों आपको बता दे की Jharkhand ePass को jharkhand covid pass या Jharkhand travel pass भी कहा जा रहा है 

दोस्तों आपको बता दे की Jharkhand ePass यानी jharkhand covid pass या Jharkhand travel pass आप घर बैठे अपने मोबाइल या Laptop से बना सकते है यानि Jharkhand epass online apply के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे इसे अपने Mobile या Laptop से बहुत ही आसानी से बना सकते है 

दोस्तों Jharkhand e pass kaise banaye online जानने से पहले चलिए हम लोग जानते है की ये ePass Kya Hai

ePass Kya Hai

दोस्तों ePass Kya Hai की बात करे तो e का मतलब होता है “Electronic” वही Pass का मतलब होता है “Permit” यानी ePass का मतलब यहां होता है “Electronic Permit” 

यहाँ पे ePass से तात्पर्य है की एक ऐसा Electronic Permit जो आपको Lockdown period में बाहर travel का परमिशन देता है यानी यदि आपके पास ePass है तो आप बिना किसी के रोक टोक Lockdown period में भी बाहर अपनी जरुरी कामों के लिए travel कर सकते है 

दोस्तों Lockdown के दौरान ePass एक बहुत ही महत्वपूर्ण पास है यदि Lockdown में आपको कोई जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो आपके पास ePass का होना बहुत जरुरी है और यदि आप बिना ePass के ही घर से बाहर निकलते है और यदि पुलिस आपको कही रोकती है तो आप मुस्किल में पड़ सकते है बिना ePass के Travel करने के कारण पुलिस आप पे जुर्वाना लगा सकती है साथ ही आपकी पिटाई भी हो सकती है 

दोस्तों जितना हो सके उतना घर पे ही रहे और सुरक्षित रहे बिना जरुरी काम के घर से बाहर बिलकुल भी ना निकले और जब जरुरी काम पड़ जाए तो घर से निकलने से पहले epass जरुर बना ले 

तो चलिए दोस्तों अब हम लोग जानते है की हम घर बैठे Jharkhand e pass kaise banaye online यानी घर से बहार कही जरूरी काम के लिए जाने के लिए Jharkhand epass kaise banaye 

Jharkhand ePass Kaise Banaye (Jharkhand epass online apply)

Step 1. ePass बनाने के लिए आप सबसे पहले अपना कोई Browser open कर ले 

फिर अपना Browser के Search Bar में Jharkhand ePass या Jharkhand ePass Online Apply लिख के सर्च करे 

Jharkhand ePass या Jharkhand ePass Online Apply लिखके सर्च करते ही आपके सामने झारखण्ड सरकार का ePass for Jharkhand का Official Website https://epassjharkhand.nic.in/ आ जाएगा जिसे click करके open कर ले 

Jharkhand ePass Kaise Banaye

Step 2. ePass Jharkhand का  Official Website open होने पे इसमें आपको Home पेज में लॉग इन का option दिखाई देगा अगर आपने पहले ही इसमें registration किए है तो आप अपने लॉग इन ID और password की मदद से इसमें लॉग इन कर ले या यदि आपने पहले कभी इसमें registration नहीं किए है तो Registration Here में click करे 

दोस्तों इसी Home Page पे आप Right Side में Information Area में User Manual पे click करके इसका PDF Download कर सकते है 

Step 3. Registration Here पे Click करने पे आपके सामने About Jharkhand e-Pass Management System का page open होगा जिसमे आपको अपना सही मोबाइल नंबर और अपना पसंदीदा पासवर्ड डालकर Submit button पे click करे

Submit button पे click करते ही आपका Registration Complete हो जाएगा और आप ePass Jharkhand के Home Page पे वापस आ जाएंगे 

Step 4. यहाँ पे आप अपना Registration में जो Mobile Number दिए और आपने जो Password बनाया उसकी मदद से Login में अपना Mobile Number और Password डालकर साथ ही निचे दिया गया नंबर डालके Login button पे click करके Login कर ले 

Step 5. Login करते ही आपके सामने User’s Profile का एक Page Open होगा जिसमे आपसे आपका Personal Details और Correspondence Address माँगा गया है जिसे अच्छी से सही सही भर के निचे Save button पे Click करके Save कर ले 

Step 6. Save करते ही आपके सामने User’s Profile ( Progress Bar ) का Page Open होगा जहा आपको अपना profile kitna complete हुआ वह दिखेगा यहाँ पे आप right side में Your Current Progress Status के नीचे Documents पे click करे 

Step 7. Click करते ही आपके सामने ID Details का page open होगा यहाँ पे आप ID Type में आपको जो भी ID देना है वह ID select कर ले और नीचे ID No box में आपने जो ID Type select किए है उसका ID No के Save button पे Click करके Save कर ले

Save button पे Click करते ही आपका 100% Profile Complete हो जाएगा

Step 8. यही पे User’s Profile ( Progress Bar ) का Page में आपको Left side में Dashboard के नीचे Profile और Profile के नीचे e-Pass का option दिखेगा उसे click करते ही आपके सामने Apply For e-Pass का Option आएगा जिसे क्लिक करके ओपन कर ले 

Step 9. Click करते ही आपके सामने Request for e-Pass wizard का Page Open होगा जिसमे Select approving district for e-Pass में आपको अपना District Select करना है यानी अभी आप जिस District से ePass बना रहे है उस district name को select कर ले 

उसके नीचे Type of e-Pass में आपको चार Options मिलेगा जिसमे से आपको जिस category का ePass बनाना है वह select करके नीचे Save button पे click करे

Step 10. Click करते ही आपके सामने एक e-Pass Details का एक new page open होगा जिसमे आपसे ePass से जुड़ी कुछ details माँगा गया है जिसे अच्छी से सही सही भर ले फिर नीचे Agree & Process पे Click करे 

Agree & Process पे Click करते ही आपका ePass बनाने का process complete हो जाएगा और आपको आपका ePass मिल जाएगा जिसे आप Download कर सकते है 

तो दोस्तों यह था Jharkhand epass online apply process इसकी मद्द से आप घर बैठे ePass for Jharkhand बना सकते है 

दोस्तों आशा करता हूँ आपको Jharkhand epass kaise banaye का आर्टिकल काफी अच्छा लगा है और आपके मन में Jharkhand epass online apply से जुड़े जितने भी doubts थे सरे doubts clear हो गया है 

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में Jharkhand epass in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं!

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Reply