बीएसएफ भर्ती 2022 | BSF Recruitment 2022 in Hindi

बीएसएफ भर्ती 2022 | BSF bharti 2022 | BSF recruitment 2022 in hindi | बीएसएफ सरकारी नौकरी भर्ती | border security force recruitment 2022 | bsf gd constable recruitment 2022 | bsf constable recruitment 2022 | सीमा सुरक्षा बल भर्ती | border security force bharti | bsf notification in hindi | bsf vacancy in hindi | b s f bharti 2022

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 | BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2022 Online Form in Hindi

विभाग (Department):- 

सीमा सुरक्षा बल (BSF- Border Security Force)

पद का नाम (Post Name):- 

कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman)

रिक्ति की जानकारी (Vacancy Details):-

कुल रिक्तियाँ- 2788

  • पुरुष के लिए- 2651
  • महिला के लिए- 137

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification):- 

10वी पास / आईटीआई / डिप्लोमा (Matriculation / ITI / Diploma)

आयु सीमा (Age Limits):- 

  • न्यूनतम आयु (Minimum Age)- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (Maximum Age)- 23 वर्ष

01-08-2021 के अनुसार आयु सीमा माना जाएगा। साथ ही इसमें बीएसएफ भर्ती 2022 के नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दिया गया है।

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility):-

न्यूनतम ऊंचाई (Minimum Height)

नागा और मिज़ो सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसूचित जनजाति / आदिवासी- 

  • पुरुष के लिए- 150 सेमी
  • महिला के लिए- 150 सेमी

मानक गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह और लद्दाख क्षेत्रों के उम्मीदवारों की श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार-

  • पुरुष के लिए- 165 सेमी
  • महिला के लिए- 155 सेमी

अन्य सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश

  • पुरुष के लिए- 167.5 सेमी
  • महिला के लिए- 157 सेमी

सीना (Chest) केवल पुरुष के लिए:-

नागा और मिज़ो सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसूचित जन जाति / आदिवासी के लिए- 76-81 सेमी

मानक गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह और लद्दाख क्षेत्रों के उम्मीदवारों की श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार के लिए- 78-83 सेमी

अन्य सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए- 78-83 सेमी

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates):-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 16-01-2022 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 01-03-2022 

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links):-

नोट: बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार BSF recruitment 2022 का Official Notification में दिए गए निर्देशो को जरुर देख दे।

और हाँ इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले ।

बीएसएफ क्या है?

बीएसएफ का फुल फॉर्म Border Security Force होता है जिसका हिंदी में अर्थ सीमा सुरक्षा बल होता है। सीमा सुरक्षा बल भारत का एक प्रमुख्य अर्धसैनिक बल यानी Paramilitary forces है जिसका गठन 1 दिसंबर 1965 को किया गया था। 

बीएसएफ का काम क्या होता है?

बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स का मुख्य काम भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत की भूमि सीमा की रक्षा करना और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। भारत की 6,385.39 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध या आपराधिक गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी सुरक्षा बल भारत यानी के बीएसएफ कंधो पर होती है।

बीएसएफ के विभिनन पदों के नाम 

बीएसएफ में काफी सारे पद यानी रैंक होते है जिसमे सबसे नीचे का पद Enrolled Follower का होता है वही सबसे ऊँची पद Director-General का होता है बीएसएफ के सारे पद यानी रैंक का पूरा जानकारी आपको नीचे दिया गया है जो ऊपर से नीचे की और rank wise बढ़ते हुए क्रम में है।

  • Enrolled Follower
  • Constable
  • Head Constable
  • Assistant Sub Inspector
  • Sub-Inspector
  • Inspector
  • Subedar Major
  • Assistant Commandant
  • Deputy Commandant
  • Second-in-Command
  • Commandant
  • Deputy Inspector General
  • Inspector General
  • Additional Director General
  • Spl Director-General
  • Director-General

बीएसएफ में सैलरी कितनी होती है?

RankPay ScaleGrade PaySalary in Hand (Approx)
Director-GeneralApex scale
Spl Director-General37400 – 6700012000105000
Additional Director General37400 – 6700012000105000
Inspector General37400 – 670001000095000
Deputy Inspector General37400 – 67000890085000
Commandant37400 – 67000870082000
Second-in-Command15600 – 39100760073000
Deputy Commandant15600 – 39100660065000
Assistant Commandant15600 – 39100540052000
Subedar Major9300 – 34800480045000
Inspector9300 – 34800460040000
Sub-Inspector9300 – 34800420035000
Assistant Sub Inspector5200 – 20200280031000
Head Constable5200 – 20200240027000
Constable5200 – 20200200023000
Enrolled Follower4440 – 7440130018000    

बीएसएफ में भत्ता (Allowances)

बीएसएफ में सैलरी के साथ कोई प्रकार के भत्ते दिए जाते है। इसमें अलग अलग शहर के अनुसार भत्ते दिए जाते है। 

  • House Rent Allowances.
  • Medical Facility.
  • Canteen Facility.
  • Loan Facility.
  • Casual Leave Allowances.
  • Transport Allowances.
  • Dearness Allowances.
  • Daily Allowances.

आपको बता दे की ऊपर बीएसएफ में सैलरी में जो जानकारी दी गए है उसमे औसत सैलरी की जानकारी दी गई है सैलरी के साथ भत्ता मिला के इसमें आपको salary in hand आफी अधिक बढ़ जाती है।

बीएसएफ जॉइन कैसे करे?

बीएसएफ जॉइन करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसएफ की और से निकले गए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

फिर उसके बाद इसम एक लिखित परीक्षा लिया जाएगा। इस परीक्षा को आपको अच्छे अंको के साथ पास करना होगा।

फिर इसके बाद आपको शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमे सबसे पहले आपकी ऊंचाई और छाती (केवल पुरुष के लिए) की माप ली जाएगी और माप सही होने पे आगे आपको दोड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प आदि परीक्षण किया जाएगा। 

ये सब पास करने के बाद आपको medical test के लिए बुलाया जाएगा और आपके शारीर का पूरा medical जाँच किया जाएगा। और फिर जो medical test पास होगा उनका एक मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा और बीएसएफ में भर्ती ले लिया जाएगा। तो इस प्रकार आप बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स ज्वाइन कर सकते है।

बीएसएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

बीएसएफ भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ले फिर वहां आपको Current Recruitment Openings में current में जो भी vacancy आया होगा वह दिया रहेगा आपको जिस BSF bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है उसका Apply Here पे क्लिक करे।

क्लिक करते ही आपके सामने b s f bharti 2022 का application form का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे माँगा गया सभी जानकारी सही सही भर के आप बीएसएफ सरकारी नौकरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बीएसएफ का फुल फॉर्म “बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स” होता है जिसका हिंदी में अर्थ सीमा सुरक्षा बल होता है।

बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी।

बीएसएफ के पहले महानिदेशक केएफ रुस्तमजी थे।

बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) पंकज कुमार सिंह है।

बीएसएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

बीएसएफ भर्ती 2022 से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो वह आप comment में हमसे पूछ सकते है या बीएसएफ भर्ती से जुड़ा किसी प्रकार का सुझाव देने हो तो वह भी आप comment में हम दे सकते है।

Leave a Reply