ANM Course Details in Hindi | एएनएम कोर्स की पूरी जानकारी

ANM course details in hindi | a n m course details in hindi | anm course kya hai

ANM Course Details in Hindi: दोस्तों अगर आप एक students हो और आप अपने लिए कोई अच्छा कोर्स की तलाश कर रहो हो या अगर आप कोई अभिभावक हो अपने बच्चो के लिए कोई अच्छा कोर्स का विकल्प ढूंढ रहे हो तो इस आर्टिकल में हम लोग एक बहुत ही अच्छा कोर्स के बारे में जानने वाले है जो की है ANM Course जिसे आप कम समय और कम खर्च में कर के अपने लिए एक बेहतर करियर बना सकते हो। 

दोस्तों जैसा कि हमें पता है की आज कल education बहुत important है और ये बाते अब धीरे धीरे सब कोई समझ रहे है और अब हर कोई अच्छा से अच्छा कोर्स करके अपना करियर ज्यादा बेहतर बनाना चाहता है और इसके लिए अब लोग पारंपरिक कोर्स यानी simple Science, Commerce, Arts का कोर्स करने के बजाय कुछ और कोर्स करना पसंद कर रहे है जो उन्हें कम समय में अपना career बनाने में मदद करे। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग ANM course details in Hindi के बारे में पूरी details के साथ जानेंगे की

  • एएनएम का फुल फॉर्म क्या है?
  • एएनएम क्या है?
  • एएनएम कोर्स के फायदे क्या है?
  • एएनएम का क्या काम है?
  • एएनएम करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?
  • एएनएम करने में कितना समय लगता है? 
  • एएनएम की फीस कितनी है?
  • एएनएम कैसे करे? 
  • एएनएम एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न कैसा होता है?
  • एएनएम एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है?
  • एएनएम की तैयारी कैसे करे?
  • एएनएम करने के बाद जॉब कहां मिलती है? 
  • एएनएम करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
  • एएनएम के बाद क्या कर सकते है?

दोस्तों अगर आपके मन में भी anm course details in hindi को लेकर इसी प्रकार का सवाल है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम लोग वह सभी सवाले के जवाब जानने वाले है जो anm nursing course details in hindi को लेकर आपके मन में आ रहे होंगे और मुझे पूरा विश्वास है की इस ANM course details in hindi के आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में ANM kya hai से जुड़ी सरे सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे  

दोस्तों ANM course full details in hindi के बारे में कुछ भी जानकारी जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की anm ka full form kya hota hai? साथ ही हमलोग यह भी जानेंगे की ANM meaning in hindi kya hota hai? यानी a n m full form in hindi क्या होता है?

Table of Contents (विषयसूची)

एएनएम का फुल फॉर्म क्या है? (ANM Full Form in Hindi)

A N M ka full form की बात करे तो ANM full form होता है ‘Auxiliary Nurse Midwife’ जिसका हिंदी में अर्थ (Auxiliary Nurse Midwife meaning in hindi) होता है ‘सहायक नर्स दाई’

तो चलिए दोस्तों अब हम लोग जानते है की ANM kya hota hai?

एएनएम क्या है? (What is ANM in Hindi)

ANM kya hai की बात करे तो ANM Medical Field यानी चिकित्सा जगत का एक कोर्स है इस कोर्स को करने के दौरान students को चिकित्सा से जुड़ी basic knowledge यानी बुनियादी शिक्षा के साथ ट्रेनिंग दी जाती है की किस तरह से उन्हें मरीजों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय किस प्रकार डॉक्टर की मदद करनी है ये सारी जानकारी ANM Course के दौरान दी जाती है यानी एक Professional Doctors के नीचे एक supporting department का जो काम होती है वह एक ANM Candidates को सिखाया जाता है ANM Nursing का एक diploma course है जिसमे theoretical knowledge के साथ practical knowledge पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 

एएनएम कोर्स के फायदे क्या है? (Benefits of ANM Course in Hindi)

दोस्तों जैसे की अभी हम लोग जाने की चिकित्सा जगत में ANM एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यानि अगर आप ANM में अपना career बनाना चाहते है तो इसमें आपको काफी सारे फायदे हो सकते है। जैसे 

  • भारत में ANM का डिमांड काफी ज्यादा है एक report के अनुसार भारत में अभी 10,000 से 12,000 लोगों पे एक ANM Nurse उपलब्ध है जो की काफी कम है और यह कमी भारत सरकार के Nursing Department यानि Indian Nursing Council (INC) जल्द की पूरा करने वाले है यानी आने वाले कुछ सालो में आपको इस क्षेत्र में काफी ज्यादा vacancies देखने को मिलेंगे। 
  • एक अच्छा Hospital में एक Doctor के निचे 4 से 5 Nurse होते है यानि इसमें Job Opportunity भी ज्यादा मिलते है। 
  • कई सारे सरकारी कामो जैसे टीकाकरण, पोलियो की खुराक आदि में भी ANM की मांग होती है। 
  • ANM के द्वारा आप कम खर्च में और कम समय में ट्रेनिंग प्राप्त कर चिकित्सा क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हो। 
  • ANM Nurse के द्वारा आपको लोगों की समाज की मदद करने का मौका मिलता है। 

एएनएम का क्या काम है? (ANM work in hindi)

चिकित्सा जगत में ANM Nursing का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है बिना ANM Nurse चिकित्सा जगत की कल्पना करना भी मुश्किल है यदि हम मरीजों की नजरियों से देखे तो एक मरीज के स्वस्थ होने में एक ANM का रोल एक Doctors से भी ज्यादा होती है एक डॉक्टर मरीजों की की checkup कर उन्हें दवाइयां लिख के चले जाते है पर वह दवाइयां मरीजों को कितनी मात्रा में देनी है किस प्रकार देनी है कब देनी है इसकी ध्यान एक ANM Nurse रखती है एक डॉक्टर तो एक मरीज के साथ दिन में 10 से 20 मिनट ही रहते है पर एक ANM Nurse एक मरीज के साथ दिन में चौबीसों घंटे रहते है अब आप ही बताइए एक मरीज के ठीक होने में एक ANM का रोल एक Doctors से भी ज्यादा होती है ना।

अब बात करे एक एएनएम का काम चिकित्सा जगत में क्या होता है? तो 

  • एएनएम नर्स का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है मरीजों की देखभाल करना मरीजों को समय समय पर दवाइया देना उनके सेहत की जाँच करना आदि 
  • इलाज के दौरान और Operations के दौरान doctors की मदद करना 
  • इलाज में इस्तेमाल होने वाले मशीनों एवं उपकरणों की रखरखाव पे ध्यान रखना 
  • ANM मरीजों के record को भी maintain करना किसी मरीज को admit करने और discharge करने में भी मदद करना 
  • Doctors की अनुपस्थिति में मरीजो को first aid यानी प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करना आदि 

एएनएम करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? (ANM course eligibility in hindi)

ANM course ke liye qualification kya chahiye? की बात करे तो दोस्तों सबसे पहले आपको बता दे की ANM Course सिर्फ लड़कियों के लिए होती है यानि ANM Course लड़के नहीं कर सकते है ये Course सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है। 

दोस्तों अगर आप लड़के है और Medical Field का कोई कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है GNM (General Nursing and Midwifery), दोस्तों आपको बता दे की GNM Course लड़के और लडकियाँ दोनों ही कर सकते है दोस्तों अगर आपको जानना है की जीएनएम कोर्स क्या है? और कैसे करे? तो आप नीचे GNM Course details in hindi | जीएनएम कोर्स की पूरी जानकारी पे Click करके GNM Course के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

GNM Course details in hindi | जीएनएम कोर्स की पूरी जानकारी

ANM course करने के लिए इसके साथ ही ANM Course करने के लिए कुछ criteria यानी मानदंड रखा गया है जो की है। 

  • Candidates न्यूनतम 12वी पास होना चाहिए। 
  • 12वी में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए। 
  • Candidates का न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। 
  • इसमें SC/ ST/ OBC Candidates को आयु सीमा में छुट दिया जाता है। 
  • इसके साथ ही Candidates medically fit होना चाहिए। 

एएनएम कोर्स करने में कितना समय लगता है? (ANM Course Duration in Hindi)

ANM kitne saal ka hota hai? यानी ANM course duration की बात करे तो ANM Course 2 साल का कोर्स है जिसमें बहुत सारे कॉलेज और हॉस्पिटल में 6 महीने का Internship भी कराया जाता है। 

दोस्तों अगर आपको जानना है की internship Kya Hai? और कैसे करे? तो आप नीचे Internship Kya Hai? पे click करके इंटर्नशिप के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त सकते है। 

Internship Kya Hai?

एएनएम कोर्स की फीस कितनी है? (ANM course fees in Hindi)

ANM ki fees kitni hai? पे बात करे तो, a n m course fees अलग अलग कॉलेज या हॉस्पिटल में अलग अलग होती है यदि आपका एडमिशन कोई सरकारी कॉलेज में होता है तो इसमें आपको बहुत ही कम fees देनी पड़ती है इसमें आपका पूरा पढाई यानि 2 साल में 15 से 20 हजार में पूरी हो जाती है। 

वही यदि आप कोई प्राइवेट कॉलेज या हॉस्पिटल से ANM Course करते है तो ये खर्चीला होती है इसमें आपको 2 साल में लगभग 1 लाख से 1.5 लाख तक का fees में खर्चा आती है। 

एएनएम कोर्स कैसे करे? (ANM me admission kaise le?)

दोस्तों अब ANM ka course kaise kare? की बात करे तो दोस्तों आप ANM Course काफी तरीके से कर सकते हो भारत के हर जिले में ऐसा बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल है जो ANM Course करवाती है आप उसमें admission लेकर ANM Course कर सकते है। 

दोस्तों आपको बता दे की सरकारी और कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल में ANM Course में admission लेने के लिए entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा लेती है और जो वह entrance exam qualify करते है उन्ही को ANM Course के लिए admission मिल पाता है। 

ANM entrance exam हर राज्य में साल में एक बार लिया जाता है जैसे पश्चिम बंगाल में ANM entrance exam WBJEE यानी West Bengal Joint Entrance Examinations Board के द्वारा लिया जाता है वही झारखंड में ANM entrance exam JECECB यानी Jharkhand Combined Entrance Competitive Examinations Board के द्वारा लिया जाता है इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी ANM entrance exam लिया जाता है। 

दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल है जिसमे आप direct admission ले सकते हो यानी आप बिना कोई entrance exam दिए direct ANM Course में admission ले सकते है। 

एएनएम एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न कैसा होता है? ( ANM Entrance Exam Pattern in Hindi)

ANM Entrance Exam Pattern Kaisa Hota Hai? की बात करे तो इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जो  MCQ (Multiple Choice Questions) based होते है यानी प्रत्येक प्रश्न में उत्तर का 4 विकल्प दिया रहता है जिसमें से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है। 

ANM Entrance Exam में 150 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाता है। 

ANM Entrance Exam में english और हिंदी दोनों language में प्रश्न लिखे रहते है। 

एएनएम एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है? (ANM Course Syllabus in Hindi)

ANM syllabus in hindi यानि ANM Entrance Exam ki syllabus यानी एएनएम कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? की बात करू तो इसमें आपसे जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है वो है। 

  • Community Health Nursing
  • Health Promotion
  • Primary Health Care
  • Child Health Nursing
  • Midwifery
  • Health Centre Management

एएनएम की तैयारी कैसे करे? (ANM ki taiyari kaise kare?)

दोस्तों जैसा की ANM Entrance Exam में आपसे Community Health Nursing, Health Promotion, Primary Health Care, Child Health Nursing,Midwifery,Health Centre Management से प्रश्न पूछे जाते है इसमें आपको 12वी क्लास level से प्रश्न पूछे जाते है। 

दोस्तों आपको बता दे की ANM Entrance Exam में जिनका जितना अच्छा मार्क्स आता है उन्हें उतना अच्छा कॉलेज मिलता है इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए की ANM Entrance Exam में आप अच्छा से अच्छा मार्क्स लाए।

दोस्तों अब बात करे ANM की तैयारी कैसे करे? की तो ANM Entrance Exam में अच्छा मार्क्स लाने के लिए आपको 12वी क्लास level के Community Health Nursing, Health Promotion, Primary Health Care, Child Health Nursing,Midwifery,Health Centre Management के पर्श्नो पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए 

साथ ही आपको पिछले साल के Entrance Exam के पेपर को solve करना चाहिए साथ साथ model questions set भी अच्छी तरह से solve करना चाहिए।

एएनएम करने के बाद जॉब कहां मिलती है?

ANM करने के बाद जॉब कहां मिलती है? की बात करे तो एएनएम कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब पाने के कई सारे options होते है। जैसे 

  • बहुत सारे कॉलेज या हॉस्पिटल में जहाँ से आप ANM Course करते है उहाँ पे पढाई के दौरान ही बहुत सारे students को campus selection के द्वारा जॉब दिया जाता है। 
  • सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में नर्स की vacancies निकाली जाती है जिसमे अन्म कोर्स किया हुआ students apply कर जॉब प्राप्त कर सकते है। 
  • इसके साथ ही बहुत सारे प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ANM Course किया हुआ students की काफी जरूरत होती है आप उसमे आवेदन देकर जॉब प्राप्त कर सकते हो 

एएनएम करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (Auxiliary Nurse Midwife salary details in hindi)

ANM Nures Sallary यानी Auxiliary Nurse Midwife salary की बात करें तो इसमें नौकरी के शुरुआती दिनों में सरकारी क्षेत्रों में 25 से 30 हजार की salary काफी आसानी से मिल जाती है कुछ क्षेत्रों में तो इससे कहीं ज्यादा भी मिलते है वही प्राइवेट क्षेत्रों की बात करे तो प्राइवेट क्षेत्रों में सरकारी क्षेत्रों के मुकाबले salary थोड़ा कम दिया जाता है प्राइवेट क्षेत्रों में शुरुआती दिनों में 15 से 20 हजार की salary दिया जाता है दोस्तों आपको बता दे की 1 या 2 के बाद इसकी salary काफी अच्छी खासी हो जाती है। 

एएनएम के बाद क्या कर सकते है?

अन्म कोर्स करने के बाद आप Job या आगे की पढ़ाई  जो आपको मन करे वह कर सकते हैं। कई बार कॉलेज में ANM Course की पढ़ने के दौरान ही बहुत सारे स्टूडेंट को Campus Selection में Job Provide  किया जाता है आप वह कर सकते है 

बहुत सारे बड़ी बड़ी Governments क्षेत्रों में ANM Students के लिए काफी सारी Vacancies निकलती है। आप उस Vacancy के लिए Competition Exam की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा बहुत सारे बड़ी बड़ी Private क्षेत्रों में भी ANM Students के लिए Job Vacancies निकलती है जिसमें आप Job कर सकते हैं। 

या अगर आपको ANM Course करने के बाद Job ना करके आगे पढ़ाई करने का मन हो तो आप GNM यानी General Nursing and Midwifery में Admission ले सकते हैं।

FAQ on a n m course details in hindi

ANM का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwife” है।

ANM का हिंदी में अर्थ होता है ‘सहायक नर्स दाई’

ANM चिकित्सा जगत का एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को करने के दौरान students को चिकित्सा से जुड़ी basic knowledge यानि बुनियादी शिक्षा के साथ ट्रेनिंग दी जाती है की किस तरह से उन्हें मरीजों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय किस प्रकार डॉक्टर की मदद करनी है ये सारी जानकारी ANM Course के दौरान दी जाती है।

ANM Course करने में 2 साल का समय लगता है।

ANM Course 12वी पास छात्राएं कर सकते है। 

ANM Entrance Exam में Community Health Nursing, Health Promotion, Primary Health Care, Child Health Nursing,Midwifery,Health Centre Management से प्रश्न पूछे जाते है। 

ANM Entrance Exam में 150 MCQ questions पूछे जाते है जिसके लिए कुल 120 मिनट का समय दिया जाता है।

hota hai?, auxiliary nurse midwifery meaning in hindi, anm ke liye qualification kya chahiye? आदि के बारे में, दोस्तों आशा करता हूं कि anm nursing in hindi का यह आर्टिकल आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में एएनएम कोर्स क्या है? से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा।

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में anm course kya hai? को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Reply