7 Weekdays Name in Hindi and English | सप्ताह के दिनों के नाम

7 weekdays name in hindi and english | सप्ताह दिनों के नाम | weekday name in hindi | days of the week in hindi | days of week in hindi | weeks name in hindi and english

“7 weekdays name in hindi and english” के इस आर्टिकल में आज हमलोग “सप्ताह के दिनों के नाम” के बारे में जानने वाले है साथ ही इसमें हमलोग यह भी जानेंगे की दिनों का नामकरण कैसे हुआ है?, एक सप्ताह में सात दिन ही क्यों होते है? तथा रविवार की छुट्टी की शुरुआत कब से हुई? तो चलिए कुछ भी जानने से पहले weekday name in hindi and english यानि सप्ताह के 7 दिनों के नाम क्या है? के बारे में जानते है।

7 weekdays name in hindi and english
7 weekdays name in hindi and english

7 Weekdays Name in Hindi and English

SL NoWeekdays Name in HindiWeekdays Name in English
1सोमवारMonday
2मंगलवारTuesday
3बुधवारWednesday
4गुरुवार या बृहस्पतिवारThursday
5शुक्रवारFriday
6शनिवारSaturday
7रविवारSunday

सप्ताह दिनों के नाम हिंदी में और उनका उच्चारण (Weekday Name in Hindi)

क्रम ससप्ताह के दिनों के नाम हिंदी मेंसप्ताह के दिनों के नाम हिंदी में उच्चारण
1सोमवारSomvar
2मंगलवारMangalvar
3बुधवारBudhvar
4गुरुवार या बृहस्पतिवारGuruvar ya Brihaspativar
5शुक्रवारShukravar
6शनिवारShanivar
7रविवारRavivar

सप्ताह दिनों के नाम इंग्लिश में और उनका उच्चारण (Weekdays Name in English)

क्रम ससप्ताह के दिनों के नाम इंग्लिश मेंसप्ताह के दिनों के नाम इंग्लिश में उच्चारण
1Mondayमंडे
2Tuesdayट्यूसडे
3Wednesdayवेडनेसडे
4Thursdayथर्सडे
5Fridayफ्राइडे
6Saturdayसैटरडे
7Sundayसंडे
यह भी पढ़े: Planet Names in English and Hindi (ग्रहों की पूरी जानकारी)

दिनों के नामकरण कैसे हुआ है?

आपको बता दे की दिनों का नामकरण सौर मंडल के ग्रहो के नाम के आधार पर हुआ है। जैसे रविवार का नाम सूर्य के नाम पे रखा गया है जिसे पुरे ब्रहमांड का केंद्र माना जाता है। सोमवार का नाम चंद्रमा के नाम पे रखा गया है। चंद्रमा, पृथ्वी ग्रह का एक उपग्रह है। मंगलवार का नाम मंगल ग्रह के नाम पे रखा गया है। बुधवार का नाम बुध ग्रह के नाम पे रखा गया है। गुरुवार यानि बृहस्पतिवार का नाम बृहस्पति ग्रह के नाम पे रखा गया है। शुक्रवार का नाम शुक्र ग्रह के नाम पे रखा गया है। शनिवार का नाम शनि ग्रह के नाम पे रखा गया है। 

एक सप्ताह में सात दिन ही क्यों होते है?

जैसा की एक सप्ताह में कुल सात दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार या बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार होते है। आपके मन में यह सवाल कभी ना कभी जरुर आया होगा की भला एक सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होते है? तो आपको बता दे की प्राचीन काल में अलग अलग देशो में एक सप्ताह में अलग अलग दिनों की संख्या की व्यवस्था थी। जैसे मेक्सिको में स्पेन आक्रमण के पूर्व एक सप्ताह में पाँच दिनों की योजना थी। रोमनों में लोकतान्त्रिक युग में एक सप्ताह में आठ दिनों की व्यवस्था थी। मिस्रियों एवं प्राचीन अथेनियनों में एक सप्ताह में दस दिनों की योजना थी। यहूदियों, बेबिलोनियों एवं दक्षिण अमेरिका में एक सप्ताह में सात दिनों की योजना थी। रोमन केलैंण्डर में सम्राट कोंस्टेंटाईन ने ईसा मसीह के लगभग तीन सौ वर्ष के बाद सात दिनों वाले सप्ताह को निश्चत किया और उन्हें नक्षत्रों के नाम पर रख दिया गया। 

अब हमारे भारतीय सभ्यता की बात करे तो दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की कुल संख्या नौ मानी गई है, जो की कुछ इस प्रकार हैं शनि, बृहस्पति, मंगल, शुक्र, बुध, चंद्र, सूर्य, राहु और केतु। आपको बता दे की इसमें से राहु और केतु ग्रह को छाया ग्रह माना गया है। तथा राहु और केतु ग्रह का प्रभाव हमारे जीवन पर छाया के समान ही पड़ता है। असल में प्राचीन काल में सौर मंडल में सात ग्रह शनि, बृहस्पति, मंगल, शुक्र, बुध, चंद्र और सूर्य को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता था और इन्ही सात ग्रहों से प्रेरणा लेकर सप्ताह में सात दिन की अवधारणा बनाई गई है। और उस समय ज्योतिषाचार्य एवं ज्योतिषियों ने सात ग्रहों के नाम के आधार पर सप्ताह में सात दिन निर्धारित किए।

ऊपर की जानकारी Wikipedia से लिया गया है।

यह भी पढ़े: 12 Months Name in Hindi and English (12 महीनों के नाम)

रविवार की छुट्टी की शुरुआत कब से हुई?

सप्ताह के सभी दिनों में से रविवार के दिन का महत्व काफी ज्यादा है हम सब रविवार का इंतेजार काफी उत्साह से करते है। इसका कारण यह की रविवार को सभी सरकारी दफ्तर, सरकारी संस्थानों, ज्यादातर प्राइवेट दफ्तर, प्राइवेट संस्थानों, स्कूल, कॉलेज आदि में छुट्टी होती है यानि रविवार के दिन हमे अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि नहीं जाना पड़ता है इस दिन हमारा अवकाश यानि छुट्टी होता है जिसमे हम घर में रहकर आराम करते है। हम में से हर कोई रविवार की छुट्टी का आनंद तो बड़े मजे से लेते है पर क्या आपको पता है की रविवार की छुट्टी की शुरुआत कब से हुई है?

आपको बता दे की भारत में रविवार की छुट्टी की व्यवस्था अंग्रेजो के काल से चला आ रहा है। कहा जाता है की भारत में रविवार की छुट्टी सबसे पहले 1843 में एक अंग्रेज जनरल ने शुरू की थी। फिर इसके एक साल बाद 1844 में रविवार की छुट्टी की व्यवस्था स्कूल और कॉलेज में भी कर दिया गया। आपको बता दे की इस समय तक रविवार की छुट्टी की व्यवस्था सिर्फ ऊँचे पदों के लोगो और स्कूल, कॉलेज में ही थी। सामान्य मजदूरोंं को रविवार का छुट्टी नहीं दिया जाता था और उन्हें सप्ताह के सभी दिन यानि सप्ताह के सातो दिन काम करने पड़ते थे। 

आम मजदूरोंं को भी रविवार की छुट्टी मिले इसके लिए साल 1857 को मजदूरोंं के नेता मेघाजी लोखंडे जी ने मजदूरोंं के हक में आवाज उठाई और उन्होंने कहा की रविवार की छुट्टी मजदूरों को भी मिलनी चाहिए ताकि वह भी अपने काम से आराम कर सके, अपनी थकान मिटा सके, अपने परिवार को वक़्त दे सके। माना जाता है की मजदूरोंं के नेता मेघाजी लोखंडे जी के द्वारा मजदूरोंं के हक में रविवार की छुट्टी की हक में उठाए गए आवाज के कारण 10 जून 1890 को ब्रिटिश शासन ने सभी के लिए रविवार की छुट्टी की व्यवस्था घोषित कर दिए। और तब से रविवार की छुट्टी की व्यवस्था चली आ रही है।

यह भी पढ़े: Counting in Sanskrit From 1 to 100

FAQ on 7 Weekdays Name in Hindi and English

एक सप्ताह में कुल कितने दिन होते है?

एक सप्ताह में कुल सात दिन होते है।

सप्ताह के सभी दिनों के नाम क्या है?

सप्ताह में सात दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार या बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार होते है।

सप्ताह के दिनों का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

सप्ताह के दिनों का नाम ग्रहो के नाम पर रखा गया है।

रविवार की छुट्टी की शुरुआत कब हुई?

रविवार की छुट्टी की शुरुआत सबसे पहले 1843 हुई।

Conclusion on 7 Weekdays Name in Hindi and English

7 weekdays name in hindi and english के इस आर्टिकल में आज हमने सप्ताह दिनों के नाम के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको weekday name in hindi and english का यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए, साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर से जरुर करे।

धन्यवाद।

Leave a Reply