पॉलिटेक्निक कोर्स

योग्यता फायदे फीस कैसे करे

के बारे  पूरी जानकारी

पॉलिटेक्निक क्या है?

पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग का एक डिप्लोमा कोर्स है जो 3 साल का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है पॉलिटेक्निक को Diploma in Ebgineering कहा जाता है

इसमें इंजीनियरिंग से जुड़ी चीजो के बारे में शिक्षा दी जाती है

पॉलिटेक्निक के लिए योग्यता

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए न्यूनतम 10वी पास यानी मेट्रिक पास होना चाहिए

पॉलिटेक्निक कोर्स में आयु सीमा के लिए कोई लिमिट नहीं है पर यदि आप Mining Branch लेना चाहते है तो फिर आपकी न्यूनतम आयु 17 से अधिक होना चाहिए

पॉलिटेक्निक के फायदे

पॉलिटेक्निक एक Junior Engineer लेवल की कोर्स है जिसे करने के बाद आप इंजीनियरिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकते है

Railway, IOCL, ISRO, BHEL, ONGC, SAIL, BCCL, DRDO, TATA Steel, TATA Motors, Jindal Steel, Maruti Suzuki जैसे आदि Organization में जॉब कर सकते है

पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस

यदि आप कोई सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक कोर्स करते है तो इसमें आपके पूरा कोर्स के दौरान 30 से 40 हजार खर्च होगा

वही यदि आप कोई प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसमें हर साल लगभग 30 से 50 हजार रूपए खर्च होगा

पॉलिटेक्निक कोर्स कैसे करे?

यदि आप कोई सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा

वही प्राइवेट कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है

पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे पूरा details में जानकारी के लिए

हमारे Telegram Group Join करने के लिए