D.El.Ed जिसका पूरा नाम Diploma in Elementary Education होता है D.El.Ed Education का एक Diploma कोर्स है यानी teaching का एक diploma कोर्स है जो 2 का होता है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है।
डीएलएड कोर्स के फायदे
D.El.Ed कोर्स करने के बाद आप
टीचिंग में अपना करियर बना सकते है।
प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल के शिक्षक बन सकते है।
बच्चो home tuition और online tuition भी दे सकते है।
डीएलएड कोर्स करने के लिए योग्यता
किसी भी stream से 12वीं पास होना चाहिए।
न्यूनतम आयु 17 से 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु 34 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।