SSC GD Syllabus 2022 in Hindi | एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

ssc gd syllabus in hindi | ssc gd hindi syllabus | ssc gd full form in hindi | ssc gd reasoning syllabus in hindi

SSC GD Syllabus in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं SSC GD Syllabus 2022 in Hindi और SSC GD Exam Pattern 2022 in Hindi के बारे में, की एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या है? इसमें कौन कौन से subjects से किस किस chapters से कितने marks का questions पूछे जाते है साथ ही इस आर्टिकल में हमलोग ssc gd hindi syllabus के बारे में वह सारी बातो के बारे में जानने वाले है जिसके लिए आप इस आर्टिकल में आए है। साथ ही इस आर्टिकल में आप SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF Download भी कर सकते है।

SSC Syllabus के इस एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आर्टिकल में आज हमलोग जानने वाले है कि:-

  • एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न क्या है?
  • एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है?
  • एसएससी जीडी का चयन प्रक्रिया क्या है?
  • एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

तो चलिए SSC GD Exam Pattern and Syllabus in Hindi के बारे में जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की SSC GD Ka Full Form Kya Hai? साथ ही यह भी जान लेते है की SSC GD Kya Hai? Syllabus of SSC GD in Hindi

Table of Contents (विषयसूची)

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या है? | SSC GD Full Form in Hindi

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है की बात करे तो एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है और जीडी का फुल फॉर्म General Duty होता है और इस प्रकार SSC GD Ka Full Form “Staff Selection Commission – General Duty” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “कर्मचारी चयन आयोग – सामान्य कर्तव्य” होता है।

एसएससी जीडी क्या है? | What is SSC GD in Hindi

एसएससी जीडी जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission – General Duty होता है यह एक प्रतियोगिता परीक्षा यानी Competitive Exam है जो SSC यानी Staff Selection Commission के द्वारा आयोजित किया जाता है और इस एग्जाम को 10वी पास यानी मेट्रिक पास Students दे सकते है। 

आपको बता दे की एसएससी जीडी के द्वारा BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG, SSB आदि भारतीय अर्धसैनिक बलों यानी Paramilitary Forces के लिए जनरल ड्यूटी के लिए कांस्टेबल की भर्ती कराई जाती है।

दोस्तों अगर आप SSC GD की परीक्षा पास करके भारतीय अर्धसैनिक बलों यानी Paramilitary Forces Join करके अपना सपना पूरा करना चाहते है तो इसके लिए एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी और एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न इन हिंदी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि यदि आपको पता ही नहीं होगा की एसएससी जीडी के परीक्षा में कौन कौन subjects से किस किस chapters से कितने marks का questions पूछा जाता है तो फिर आप एसएससी जीडी एग्जाम के लिए तैयारी कैसे किजिएगा? इसीलिए एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है। 

SSC GD Syllabus को अच्छी तरह से समझने के लिए पहले हमे SSC GD Exam Pattern को अच्छी तरह से जानना होगा तो चलिए पहले हम SSC GD Exam Pattern Kya Hai? के बारे में जानते है और साथ ही हम SSC GD Syllabus Kya Hai? को भी जानेंगे। 

एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न क्या है? | SSC GD Exam Pattern in Hindi

विषय प्रश्न अंक 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
(General Intelligence & Reasoning)
2525
प्राथमिक गणित
(Elementary Mathematics)
2525
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
(General Knowledge & General Awareness)
2525
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी
(General Hindi & English)
2525
कुल100100
  • एसएससी जीडी एग्जाम एक Computer Based Examination है जो ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा लिया जाता है इसमें सभी प्रश्न MCQ (Multiple Choice Question) Type होते है जिसमे सभी प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिया रहता है जिसमे से सही उत्तर विकल्प का चुनाव आपको करना होता है।
  • एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें कुल चार विषयों जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning), प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics), सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness) और सामान्य हिंदी और अंग्रेजी (General Hindi & English) से प्रश्न पूछे जाते है। 
  • इसमें प्रत्येक विषयों से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाते है यानी एसएससी जीडी एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
  • एसएससी जीडी एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर पे एक अंक दिया जाता है यानी एसएससी जीडी एग्जाम कुल 100 अंको का होता है।
  • आपको बता दे की इस एसएससी जीडी एग्जाम में 0.25 Negative Marking भी है यानी प्रत्येक गलत उत्तर पे आपके सही उत्तर के अंक से 0.25 अंक काट लिया जाएगा।
  • इसमें सभी 100 प्रश्नों को Solve करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

एसएससी जीडी सिलेबस क्या है? | SSC GD Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस | SSC GD General Intelligence & SSC GD Reasoning Syllabus in Hindi

  • Analogies 
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Observation (अवलोकन)
  • Similarities and Differences (समानताएं और भेद)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Spatial Visualization (स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणाएं)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणित संख्या श्रृंखला)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रृंखला)
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Arithmetical Reasoning and Figural Classification (अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण), etc

एसएससी जीडी प्राथमिक गणित सिलेबस | SSC GD Elementary Mathematics Syllabus in Hindi

  • Number Systems (संख्या प्रणाली)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Averages (औसत)
  • Interest (ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और अनुपात)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Fundamental Arithmetical Operations (मौलिक अंकगणितीय संचालन)
  • Decimals and Fractions and Relationship between Numbers (दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध), etc.

एसएससी जीडी सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता सिलेबस | SSC GD General Knowledge & General Awareness Syllabus in Hindi

  • Sports (खेल)
  • History (इतिहास)
  • Culture (संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Economic Scene (आर्थिक दृश्य)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
  • India & its neighbouring countries (भारत और उसके पड़ोसी देश), etc.

एसएससी जीडी सामान्य हिंदी और अंग्रेजी सिलेबस | SSC GD General Hindi & English Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी सामान्य हिंदी सिलेबस | SSC GD General Hindi Syllabus in Hindi

  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • उपसर्ग
  • शब्द-युग्म
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

एसएससी जीडी सामान्य अंग्रेजी सिलेबस | SSC GD General English Syllabus in Hindi

  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Spellings
  • Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrase and idioms meaning
  • One Word Substitution
  • Reading comprehension

Download SSC GD Syllabus and Exam Pattern PDF in Hindi (ssc gd hindi syllabus)

दोस्तों अगर आपको SSC GD Exam Pattern 2022 in Hindi PDF Download और SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF Download करना है तो आप नीचे SSC GD Exam Pattern in Hindi PDF Download | SSC GD Syllabus in Hindi PDF Download पे Click करके SSC GD Syllabus pdf और SSC GD Exam Pattern pdf format में डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Exam Pattern in Hindi PDF Download | SSC GD Syllabus in Hindi PDF Download

दोस्तों अगर आप SSC CHSL Exam के बारे में जानना चाहते है की एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पैटर्न क्या है? और एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस क्या है? तो नीचे दिए गए SSC CHSL Syllabus in Hindi | SSC CHSL Exam Pattern in Hindi पे Click करके आप एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पुरे Details में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SSC CHSL Syllabus in Hindi | SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

एसएससी जीडी का चयन प्रिक्रया क्या है? | SSC GD Selection Process in Hindi

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया यानी Selection Process की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है 

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) और  
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया यानी Selection Process में सबसे पहले एग्जाम लिया जाता है जो की 100 अंको का होता है फिर जो इस एग्जाम को पास करते है उन्हें Physical Efficiency Test यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है।
  • Physical Efficiency Test यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण में Students को एक दौर पास करना होता है जो की पुरुष उमीदवार के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनट में और महिला उमीदवार के लिए 1.6 किलोमीटर  8 ½ मिनट में, फिर इस दौर को पास करने वाले उमीदवार को Physical Standard Test यानी शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है।
  • Physical Standard Test यानी शारीरिक मानक परीक्षण में उमीदवार ऊंचाई, सीना और वज़न की जाँच किया जाता है और इसमें सब सही पाए जाने पे उमीदवार को Medical Examination यानी चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाता है।
  • Medical Examination यानी चिकित्सा परीक्षण में उमीदवार का Medical Test किया जाता है और Medically Fit उमीदवार को फिर Document Verification यानी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।
  • Document Verification यानी दस्तावेज़ सत्यापन एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया यानी Selection Process का आखिरी स्टेज होता है यहाँ पे उमीदवार के Documents की जाँच किया जाता है की आपने जो Details दिए है वह सही है की नहीं और फिर Document Verification में पास उमीदवारो का Final Merit List बनाया जाता है और उनका Selection पक्का हो जाता है।

एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें? | SSC GD Preparation in Hindi

  • सबसे पहले तो अपना एक Time Table बनाओ और उस Time Table को Follow करने का आदत बनाओ।
  • CBT Exam की तैयारी के लिए पिछले साल के एग्जाम के पेपर को solve करे और प्रतिदिन Set जरुर बनाए और Online SSC GD Mock Test जरुर दे। Online SSC GD Mock Test देने से फायदा ये होता है की Online Mock Test एक साथ हजारो Students देते है तो इसके आपको पता चलेगा की आपका तैयारी कितनी मजबूत है साथ ही अपने कमजोरी का भी पता चलेगा और एक बार अपनी कमजोरी का पता लगे तो फिर उसपे ज्यादा ध्यान दे। और साथ ही हो सके तो दोस्तों के साथ Grouping Study जरुर करे।
  •  Physical Efficiency Test यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी के लिए अपनी दौर को मजबूत करे और इसके लिए प्रतिदिन 6 से 7 किलोमीटर दौर की प्रैक्टिस जरुर करे। साथ ही High Jump और Long Jump की प्रैक्टिस भी करे इससे आपकी दौर और भी अच्छी होगी। 
  • प्रतिदिन व्यायम जरुर करे और mentally fit रहे, पोस्टिक आहार खाए और  daily कम से कम 6 घंटे की नींद जरुर ले। 

FAQ on ssc gd syllabus in hindi

एसएससी जीडी एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning), प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics), सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness) और सामान्य हिंदी और अंग्रेजी (General Hindi & English) से प्रश्न पूछे जाते है।

एसएससी जीडी एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसका कुल अंक भी 100 होता है और इन प्रश्नों को Solve करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) और  
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

तो दोस्तो यह रही एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी और एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी जिसमे हमलोग जाने की SSC GD Constable Syllabus और SSC GD Constable Exam Pattern के बारे में। दोस्तो आशा करती हूं कि आप SSC GD Syllabus in Hindi 2022 और SSC GD Exam Pattern in Hindi 2022 से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में SSC GD Syllabus Hindi Me और SSC GD Exam Pattern Hindi Me से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में SSC GD Ka Syllabus और SSC GD Ka Exam Pattern से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Reply