SSC Ka Full Form in Hindi | SSC Full Form in Hindi

ssc ka full form in hindi | एसएससी फुल फॉर्म | ssc full form in hindi | एसएससी की फुल फॉर्म | ssc meaning in hindi | एसएससी का फुल फॉर्म | ssc ka full form kya hai | ssc means in hindi

SSC Ka Full Form in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग जानने वाले है की SSC ka full form kya hai साथ ही इस एसएससी की फुल फॉर्म के आर्टिकल में हम लोग ssc in hindi से जुड़े वह सारी बाते भी जानने वाले है जो इस समय आपके मन में आ रहे होंगे। 

तो चलिए दोस्तों एसएससी से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जान लेते है की SSC ka full form in hindi क्या है?

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है? (SSC Ka Full Form in Hindi)

SSC Full Form: एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है वही SSC full form in hindi यानी हिंदी में एसएससी का अर्थ (ssc meaning in hindi) होता है “कर्मचारी चयन आयोग”

दोस्तों जैसा की एसएससी का फुल फॉर्म इन हिंदी क्या होता है? ये हमने जान लिया दोस्तों एसएससी से जुड़ी ऐसी बहुत सारी जानकारी है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए जैसे क्या आपको पता है की 

  • एसएससी क्या है?
  • एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कौन कौन सी है?
  • एसएससी के द्वारा भारत सरकार के कौन कौन सा मंत्रालयों और विभागों में भर्ती किया जाता है?
  • एसएससी के द्वारा कौन कौन सी पदों के लिए भर्ती किया जाता है?

दोस्तों अगर आपको एसएससी से जुड़ी यह सारी जानकारियों के बारे में पता नहीं है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरुर पढ़ने चाहिए और मुझे पूरा विस्वास है की यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में एसएससी से जुड़ी जितने भी doubts है आपके सरे doubts इसी आर्टिकल में clear हो जाएंगे।

तो चलिए दोस्तों हम लोग जानते है की SSC kya hai.

एसएससी क्या है? (SSC in Hindi)

SSC Kya Hai?: एसएससी का पूरा नाम Staff Selection Commission यानी कर्मचारी चयन आयोग होता है। एसएससी भारत सरकार के अधीन एक ऐसा आयोग है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए साथ ही भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न ग्रुप B और C पदों के लिए कर्मचारी यानी Staff की भर्ती करती है।

एसएससी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए तथा अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न पदों के लिए कर्मचारी का चयन विभिन्न भर्तियों जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, SSC JE,आदि भर्तियों के द्वारा करती है।

दोस्तों अगर आपको SSC के ये सभी भर्तियों के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए हम लोग आगे ये सभी भर्तियों के बारे में पूरी details के साथ जानेंगे। 

एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं

SSC CGL

CGL का फुल फॉर्म “Combined Graduate Level” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “संयुक्त स्नातक स्तर” होता है। 

एसएससी सीजीएल परीक्षा देने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Education Qualification) Graduation होना चाहिए यानी Graduation पास स्टूडेंट्स ही SSC CGL exam के लिए आवेदन कर सकते है। 

सीजीएल एसएससी का सबसे महत्वपूर्ण exam में से एक है एसएससी सीजीएल के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे Ministry of Railway, Ministry of External Affairs, Central Secretariat Service, Intelligence Bureau, Central Bureau of Investigation, Central Bureau of Narcotics, National Investigation Agency (NIA), Registrar General of India आदि मंत्रालयों और विभागों में चयन होती है।

एसएससी सीजीएल के द्वारा Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer, Inspector of Income Tax, Assistant Enforcement Officer, Sub Inspector, Divisional Accountant, Junior Statistical Officer, Senior Secretariat Assistant, Upper Division Clerks, Tax Assistant आदि जैसे उच्च पदो के लिए भर्तिया होती है। 

डाउनलोड: SSC CGL Syllabus in Hindi

SSC CHSL

CHSL का फुल  फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर” होता है। 

SSC CHSL परीक्षा देने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Education Qualification) 12वी यानी 10+2 होना चाहिए यानी 12वी पास स्टूडेंट्स ही SSC CHSL exam के लिए आवेदन कर सकते है।

SSC CHSL के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे Ministry of External Affairs, Ministry of Housing and Urban Affairs, Ministry of Information & Broadcasting, Archaeological Survey of India (Ministry of Culture), Central Bureau of Narcotics, Election Commission of India, Intelligence Bureau, Ministry of Defence आदि मंत्रालयों और विभागों में चयन होती है।

SSC CHSL के द्वारा Lower Divisional Clerk, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant, Data Entry Operators आदि जैसे पदों के लिए भर्तियां होती है।

डाउनलोड: SSC CHSL Syllabus in Hindi 2022

SSC JE

JE का फुल  फॉर्म “Junior Engineer” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “कनीय अभियंता” होता है।

SSC JE के लिए आवेदन B.Tech (Bachelor of Technology)  / B.E. (Bachelor of Engineering) तथा Diploma in Engineering की पढाई पास किया हुआ स्टूडेंट्स ही कर सकते है। 

SSC JE के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे Central Water Commission, Central Public Works Department, National Technical Research Organisation, Border Road Organization आदि संगठन में चयन की जाती है।

SSC JE के द्वारा Junior Engineer Mechanical, Junior Engineer Civil, Junior Engineer Electrical जैसे आदि Junior Engineer के पदों के लिए भर्तियां की जाती है।

डाउनलोड: SSC JE Syllabus 2022 in Hindi

SSC JHT

JHT का फुल  फॉर्म “Junior Hindi Translator” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “जूनियर हिंदी अनुवादक” होता है। 

SSC JHT के लिए आवेदन करने के लिए master degree होना चाहिए। 

SSC JHT के द्वारा Ministry of Railway, Ministry of Defence, Ministry of Mines, Central Board of Indirect Taxes, Central Administrative Tribunal जैसे आदि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारी का चयन किया जाता है। 

SSC JHT के द्वारा Junior Translator, Senior Translator, Hindi Pradhyapak जैसे आदि पदों के लिए भर्तियां की जाती है।

SSC GD Constable 

SSC GD Constable में GD का फुल फॉर्म General Duty होता है।

SSC GD Constable के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 10वी पास होना चाहिए। 

SSC GD Constable के भर्ती के द्वारा भारत सरकार के Ministry of Defence के अंतर्गत BSF (Border Security Force), CISF (Central Industrial Security Force), CRPF (Central Reserve Police Force), SSB (Services Selection Board), ITBP (Indo-Tibetan Border Police), AR (Assam Rifles), NIA (National Investigation Agency), SSF (Secretariat Security Force) जैसे Military और Paramilitary Forces के लिए General Duty करने के लिए Constable का भर्ती किया जाता है। 

डाउनलोड: SSC GD Syllabus 2022 in Hindi

एसएससी के द्वारा भारत सरकार के कौन कौन सा मंत्रालयों और विभागों में भर्ती किया जाता है? 

एसएससी के द्वारा भारत सरकार के कुल 45 से भी अधिक मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती किया जाता है जो की है। 

  • 1- Registrar General of India
  • 2- Intelligence Bureau (IB)
  • 3- Central Bureau of Investigation (CBI)
  • 4- Central Bureau of Narcotics (CBN)
  • 5- National Investigation Agency (NIA)
  • 6- Ministry of External Affairs (MEA)
  • 7- Ministry of Housing and Urban Affairs (MHUA)
  • 8- Ministry of Railway
  • 9- Ministry of Shipping
  • 10- Ministry of Power
  • 11- Ministry of Mines
  • 12- indian foreign service
  • 13- Ministry of Parliamentary Affairs
  • 14- Directorate of Forensic Services
  • 15- President Secretariat
  • 16- Central Secretariat
  • 17- Department of Posts
  • 18- National Technical Research Organisation (NTRO)
  • 19- Election Commission
  • 20- Central Information Commission (CIC)
  • 21- Central Administrative Tribunal
  • 22- department of telecommunications
  • 23- Directorate of Enforcement (ED)
  • 24- Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI)
  • 25- Central Secretariat Services (CSS)
  • 26- Central Secretariat Official Language Service
  • 27- Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • 28- Controller General of Defence Accounts (CGDA)
  • 29- Central Board of Indirect Taxes & Customs (CBIC)
  • 30- Central Board of Direct Taxes (CBDT) Income Tax Department
  • 31- Central Vigilance Commission (CVC)
  • 32- Ministry of Environment Forest and Climate Change
  • 33- Central Water Commission
  • 34- Central Water and Power Research Station (CWPRS)
  • 35- Border Roads Organisation (BRO)
  • 36- Military Engineer Services (MES)
  • 37- Central Public Works Department (CPWD)
  • 38- Directorate General of Quality Assurance (DGQA)
  • 39- Directorate of Quality Assurance
  • 40- Comptroller and Auditor General (CAG)
  • 41- Controller General of Accounts (CGA)
  • 42- Armed Forces HeadQuarters (AFHQ)
  • 43- Border Security Force (BSF)
  • 44- Services Selection Board (SSB)
  • 45- Central Reserve Police Force (CRPF)
  • 46- Central Industrial Security Force (CISF)
  • 47- Secretariat Security Force(SSF)
  • 48- Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  • 49- Assam Rifles (AR)

एसएससी के द्वारा कौन कौन सा पदों के लिए भर्ती किया जाता है?

एसएससी के द्वारा 35 से भी अधिक विभिन्न पदों के लिए भर्ती किया जाता है जो की है। 

  • 1- Income Tax Inspector 
  • 2- Central Excise Inspector
  • 3- Assistant Section Officer 
  • 4- Divisional Accountant
  • 5- Tax Assistant
  • 6- Inspector (Examiner)
  • 7- Preventive Officer Inspector
  • 8- Assistant Audit Officer
  • 9- Data Entry Operator
  • 10- Accountant/ Junior Accountant
  • 11- Lower Division Clerk
  • 12- Junior Secretariat Assistant
  • 13- Assistant Enforcement Officer
  • 14- Senior Secretariat Assistant
  • 15- Compiler (Registrar General of India)
  • 16- Assistant 
  • 17- Auditor
  • 18- Inspector of Posts / Postal Inspector
  • 19- Postal Assistants/ Sorting Assistants
  • 20- Sub Inspector
  • 21- Inspector
  • 22- Junior Engineer (Mechanical)
  • 23- Junior Engineer (Civil)
  • 24- Junior Engineer (Electrical)
  • 25- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) Mechanical
  • 26- Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • 27- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) Electrical
  • 28- Junior Statistical Officer JSO / Statistical Investigator 
  • 29- Court Clark 
  • 30- Stenographer
  • 31- Constable
  • 32- Senior Hindi Translator
  • 33- Junior Hindi Translator
  • 34- Hindi Pradhyapak
  • 35- Junior Gestetner Operator
  • 36- Daftari / Daftary
  • 37- Chaprasi / Peon

तो दोस्तों यह थी एसएससी इन हिंदी की पूरी जानकारी जिसमें हम लोग एसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है? एसएससी मीनिंग इन हिंदी क्या है? के साथ एसएससी के बारे में वह सभी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश था दोस्तों आशा करता हूँ की एसएससी से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में SSC से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालो के जवाब आपको मिल गया होगा। 

FAQ on ssc full form in hindi

एसएससी का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission” होता है जिसका हिंदी में अर्थ होता है “कर्मचारी चयन आयोग” होता है।

एसएससी भारत सरकार के अधीन एक ऐसा आयोग है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए साथ ही भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न ग्रुप B और C पदों के लिए कर्मचारी यानी Staff की भर्ती करता है।

एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हुई है।

एसएससी का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है।

एसएससी के वर्तमान अध्यक्ष ब्रज राज शर्मा है।

SSC CGL का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission-Combined Graduate Level” होता है।

SSC CHSL का फुल  फॉर्म “Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level” होता है।

SSC MTS का फुल  फॉर्म “Staff Selection Commission-Multi Tasking Staff” होता है।

इसके अलावा भी दोस्तों अगर आपके मन में एसएससी से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो वह आप हमे Comments करके पूछ सकते है मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपके सारे सवालो का जवाब दे सकू। 

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Reply