SSC CGL Syllabus in Hindi | एसएससी सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2022

ssc cgl syllabus in hindi | ssc cgl syllabus 2022 | ssc cgl syllabus pdf 2022 | एसएससी सीजीएल सिलेबस | ssc cgl syllabus pdf in hindi

SSC CGL Syllabus in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं SSC CGL Syllabus in Hindi के बारे में की एसएससी सीजीएल एग्जाम का सिलेबस क्या है इसमें कौन कौन subjects से किस किस chapters से कितने marks का questions पूछे जाते है साथ ही इसमें हमलोग एसएससी सीजीएल सिलेबस के साथ एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी complete details में जानने वाले है साथ ही इस आर्टिकल में आप SSC CGL Syllabus 2022 pdf download कर सकते है। 

SSC Syllabus के इस आर्टिकल में हमलोग जानने वाले है कि:-

  • एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न क्या है?
  • एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है?
  • एसएससी सीजीएल का चयन प्रक्रिया क्या है?
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

SSC CGL सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की SSC CGL Ka Full Form Kya Hai? साथ ही यह भी जान लेते है की SSC CGL Kya Hai?

एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म क्या है? (SSC CGL Full Form in Hindi)

एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission – Combined Graduate Level” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तर” होता है।

एसएससी सीजीएल क्या है? (What is SSC CGL in Hindi)

एसएससी सीजीएल जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission – Combined Graduate Level होता है यह एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो SSC यानी Staff Selection Commission के द्वारा लिया जाता है और जिसे केवल Graduate यानी स्नातक पास Students ही दे सकते है। 

आपको बता दे की एसएससी सीजीएल के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए साथ ही भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न ग्रुप B और C पदों के लिए कर्मचारी यानी Staff की भर्ती करती है।

एसएससी सीजीएल सिलेबस क्या है? (SSC CGL Syllabus in Hindi)

दोस्तों अगर आप SSC CGL का परीक्षा पास करके भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए SSC CGL Syllabus in Hindi और SSC CGL Exam Pattern in Hindi के बारे में अच्छी तरह से जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि यदि आपको पता ही नहीं होगा की एसएससी सीजीएल के परीक्षा में कौन कौन subjects से किस किस chapters से कितने marks का questions पूछा जाता है तो फिर आप एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए तैयारी कैसे किजिएगा? इसीलिए ssc cgl exam pattern and syllabus in hindi के बारे में पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है। 

SSC CGL Syllabus को समझने के लिए पहले हमे SSC CGL Exam Pattern को अच्छी तरह से जानना होगा तो चलिए पहले हम SSC CGL Exam Pattern Kya Hai? के बारे में जानते है और साथ ही हम SSC CGL Syllabus Kya Hai? को भी जानेंगे।

एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न क्या है? (SSC CGL Exam Pattern in Hindi)

TierType of ExaminationMode of examination
Tier-IObjective Multiple ChoiceCBT (Online)
Tier-IIObjective Multiple ChoiceCBT (Online)
Tier-IIIDescriptive Paper in Hindi/ EnglishPen and Paper Mode
Tier-IVComputer Proficiency Test/ Skill TestComputer
SSC CGL Exam Pattern 2022
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें कुल चार Tier यानी स्तर में एग्जाम लिया जाता है Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV
  • Tier-I और Tier-II में MCQ (Multiple Choice Question) Types प्रश्न पूछे जाते है। Tier-I और Tier-II Online CBT (Computer Based Test) के द्वारा लिया जाता है।
  • Tier-III में Hindi या English में लेखन यानी Writing का एग्जाम होता है जो normally Pen and Paper में होता है।
  •  Tier-IV में Computer Proficiency Test/ Skill Test यानी इसमें Typing Test लिया जाता है। 

चलिए अब हमलोग एक एक करके एसएससी सीजीएल के सभी Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानते है।

SSC CGL Exam Pattern for Tier-I in Hindi

Sl NoSubjectsTotal QuestionsTotal MarksDuration
1General Awareness255060 Minutes
2Quantitative Aptitude2550
3General English2550
4General Intelligence & Reasoning2550
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न में टियर-I की बात करे तो इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 1 घंटा यानी 60 मिनट का समय दिया जाता है। 
  • इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जो है General Awareness, Quantitative Aptitude, General English और General Intelligence & Reasoning तथा सभी विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है।
  • टियर-I एग्जाम कुल 200 का होता है यानी इसमें प्रत्येक सही उत्तर पे 2 marks दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.5 marks काट लिया जाता है यानी इसमें 0.5 marks negative marking है।

SSC CGL Syllabus for Tier-I in Hindi

General Awareness

(SSC CGL General Awareness Syllabus for Tier-I in Hindi)

  • Static General Knowledge
  • Science
  • Current Affairs
  • Sports
  • Books and Authors
  • Important Schemes
  • Portfolios
  • People in the News
  • History
  • Geography
  • Economic
  • Awards and Honors
  • Economic

Quantitative Aptitude

(SSC CGL Quantitative Aptitude Syllabus for Tier-I in Hindi)

  • Simplification
  • Interest
  • Averages
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Problem on Ages
  • Speed, Distance, and Time
  • Number System
  • Mensuration
  • Data Interpretation
  • Time and Work
  • Algebra
  • Trigonometry
  • Geometry

General English

(SSC CGL General English Syllabus for Tier-I in Hindi)

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Spellings
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Active/Passive
  • Narrations

General Intelligence & Reasoning

(SSC CGL General Intelligence & Reasoning Syllabus for Tier-I in Hindi)

  • Classification
  • Analogy
  • Coding-Decoding
  • Paper Folding Method
  • Matrix
  • Word Formation
  • Venn Diagram
  • Direction and Distance
  • Blood Relations
  • Series
  • Verbal reasoning
  • Non-Verbal Reasoning

SSC CGL Exam Pattern for Tier-II in Hindi

Sl NoSubjectsTotal QuestionsTotal marksDuration
1Statistics100200120 Minutes
2Quantitative Ability100200
3English Language & Comprehension200200
4General Studies(Finance & Economics)100200
  • एसएससी सीजीएल टियर-I एग्जाम में qualify यानी पास students को एसएससी सीजीएल टियर-II एग्जाम में बुलाया जाता है। 
  • टियर-I एग्जाम में कुल 500 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटा यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है। 
  • इसमें भी चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जो है Statistics, Quantitative Ability, English Language & Comprehension और General Studies (Finance & Economics)। 
  • इसमें Statistics, Quantitative Ability और General Studies (Finance & Economics) से 100-100 प्रश्न पूछे जाते है जबकि English Language & Comprehension से 200 प्रश्न पूछे जाते है। 
  • टियर-I एग्जाम में Statistics, Quantitative Ability और General Studies (Finance & Economics) में प्रत्येक सही उत्तर पे 2 marks दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.5 marks काट लिया जाता है यानी इसमें 0.5 marks negative marking है। जबकि English Language & Comprehension में प्रत्येक सही उत्तर पे 1 marks दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 marks काट लिया जाता है यानी इसमें 0.25 marks negative marking है।

SSC CGL Syllabus for Tier-II in Hindi

Statistics

(SSC CGL Statistics Syllabus for Tier-II in Hindi)

  • Collection and Representation of Data
  • Measure of Dispersion
  • A measure of Central Tendency
  • Moments, Skewness and Kurtosis
  • Correlation and Regression
  • Random Variables
  • Random Variables
  • Sampling Theory
  • Analysis and Variance
  • Time Series Analysis
  • Index Number

Quantitative Ability

(SSC CGL Quantitative Ability Syllabus for Tier-II in Hindi)

  • Simplification
  • Interest
  • Averages
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Speed, Distance, and Time
  • Number System
  • Mensuration
  • Data Interpretation
  • Time and Work
  • Algebra
  • Trigonometry
  • Geometry
  • Data Sufficiency

English Language & Comprehension

(SSC CGL English Language & Comprehension Syllabus for Tier-II in Hindi)

  • Reading Comprehension
  • Spelling
  • Fill in the Blanks
  • Phrases and Idioms
  • One Word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Synonyms-Antonyms
  • Active-Passive Voice

General Studies (Finance & Economics)

(SSC CGL General Studies Syllabus for Tier-II in Hindi)

  • Finance and Accounting
  • Fundamental Principles
  • Financial Accounting
  • Basic Concepts of Accounting
  • Self-Balancing Ledger
  • Error Spotting and Correction
  • Economics and Governance
  • Comptroller and Auditor General of India
  • Finance Commission
  • Theory of Demand and Supply

SSC CGL Exam Pattern for Tier-III in Hindi

Sl NoSubjectsTotal MarksDuration
1Descriptive Paper in English/Hindi
(Writing of Essay, Precis, Letter, Application, etc.)
10060 Minutes(80 minutes forPWD category)
  • एसएससी सीजीएल टियर-II एग्जाम में qualify यानी पास students को एसएससी सीजीएल टियर-III एग्जाम में बुलाया जाता है।
  • टियर-II एग्जाम में पत्र लेखन, निबंध लेखन, आवेदन लेखन जैसे लेखन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है 
  • यह एग्जाम कुल 100 अंको का होता है जिसके लिए 1 घंटा यानी 60 मिनट का समय दिया जाता है और PWD category के candidates को यानी दिव्यांग छात्रों को 80 मिनट का समय दिया जाता है
  • एसएससी सीजीएल टियर-III एग्जाम को पास करने के लिए इसमें कम से कम 33% marks लाना बहुत जरुरी होता है यानी इसमें Qualifying Marks 33 है।

SSC CGL Exam Pattern for Tier-IV in Hindi

Sl NoSubjectsTotal Words TypingDuration
1Skill Test in Data Entry (DEST) Test andComputer Proficiency Test (CPT) Test200015 Minutes
  • एसएससी सीजीएल टियर-III एग्जाम में qualify यानी पास students को एसएससी सीजीएल टियर-IV एग्जाम में बुलाया जाता है।
  • एसएससी सीजीएल टियर-IV एग्जाम में Typing Test लिया जाता है इसमें 15 मिनट में 2000 words का Typing Test होता है। 
  • टियर-IV एग्जाम एसएससी सीजीएल का आखरी स्तर का एग्जाम होता है इसमें पास छात्रों को फिर Documents Verification और Medical के लिए बुलाया जाता है।

Download SSC CGL Syllabus and Exam Pattern PDF in Hindi (ssc cgl syllabus pdf in hindi)

दोस्तों अगर आपको SSC CGL Syllabus in pdf और SSC CGL Exam Pattern in pdf download करना है तो आप नीचे SSC CGL Syllabus 2022 PDF Download | SSC CGL Exam Pattern 2022 PDF Download पे Click करके SSC CGL Syllabus in pdf और SSC CGL Exam Pattern in pdf format में डाउनलोड कर सकते है। 

SSC CGL Syllabus 2022 PDF Download | SSC CGL Exam Pattern 2022 PDF Download

दोस्तों अगर आपको जानना है की एसएससी क्या है?, एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कौन कौन सी है?, एसएससी के द्वारा भारत सरकार के कौन कौन सा मंत्रालयों और विभागों में भर्ती किया जाता है?, एसएससी के द्वारा कौन कौन सी पदों के लिए भर्ती किया जाता है? तो आप नीचे दिए गए एसएससी के बारे पूरी जानकारी पे Click करके ये सभी का जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एसएससी के बारे पूरी जानकारी

एसएससी सीजीएल का चयन प्रिक्रया क्या है? (SSC CGL Selection Process in Hindi)

एसएससी सीजीएल का चयन प्रिक्रया यानी Selection Process की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है ।  

  • Tier-I Exam
  • Tier-II Exam
  • Tier-III Exam
  • Tier-IV Exam
  • Documents Verification
  • Medical Test

एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको निम्नलिखत बातो का ध्यान रखना चाहिए:-

  • एग्जाम फॉर्मेट को समझे।
  • स्टडी के लिए टाइम टेबल जरूर बना ले।
  • पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को हल करने का प्रयास करते रहे।
  • वीक सब्जेक्ट पर अधिक ध्यान दे।
  • मॉक टेस्ट का प्रेक्टिस करें।
  • हो सके तो ग्रुप स्टडी करे।
  • प्रतिदिन के अखबार और मैगज़ीनस को अवश्य पढ़े।
  • ऑनलाइन आर्टिकल्स पढ़े।

तो दोस्तो यह है एसएससी सीजीएल की सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी जिसमे हमलोग जाने की ssc cgl syllabus 2022 in hindi और ssc cgl exam pattern 2022 in hindi के बारे में। दोस्तो आशा करती हूं कि आप एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022 और एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न 2022 से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में एसएससी सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्नसे जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

FAQ on SSC CGL syllabus 2022

एसएससी सीजीएल में General Awareness, Quantitative Aptitude, General English, General Intelligence & Reasoning, Statistics, Quantitative Ability, General Studies आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। एसएससी सीजीएल का सिलेबस विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अवश्य पढ़े।

एसएससी सीजीएल में कुल चार Tier यानी स्तर में एग्जाम लिया जाता है। Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV, सभी Tier के पूरी Complete एग्जाम पैटर्न के लिए आर्टिकल को अवश्य पढ़े।

एसएससी सीजीएल में कुल चार एग्जाम होते है। Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में SSC CGL Syllabus and Exam Pattern in Hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Reply