डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका www.naukribuddy.com में, दोस्तों आज हमलोग जानने वाले है की डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? यानी यदि आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो वह आप कैसे कर सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी आज हमलोग इस आर्टिकल में जानने वाले है?

यानी दोस्तों अगर आप 12वी पास है और ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते है पर कही जॉब करने या कोई अन्य करणवश आप daily class नहीं कर सकते है तो आपके लिए डिस्टेंस लर्निंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है आप डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा बिना daily class किए अपना ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर सकते है।

पर दोस्तों कोई भी चीज करने से पहले हमे उसके बारे में पूरी अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि बाद में हमे अपने निर्णय पे पछताना ना पड़े। इसीलिए डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने से पहले आपको डिस्टेंस लर्निंग के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।

दोस्तों क्या आपको पता है की 

  • डिस्टेंस लर्निंग क्या है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के नुकसान क्या है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की मान्यता कितनी है?
  • डिस्टेंस लर्निंग के अन्तर्गत ग्रेजुएशन की कौन कौन सी कोर्स है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?
  • डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की फीस कितनी है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन सी है?
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे?

दोस्तों अगर आपके दिमाग में Distance learning se graduation kaise karen? का प्रश्न आ रहा है और आपको डिस्टेंस लर्निंग से जुड़ी ये सारी जानकारी के बारे में पता नहीं है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल में आज हमलोग डिस्टेंस एजुकेशन से ग्रेजुएशन कैसे करें? से जुड़ी ये सारी जानकारी के बारे में जानने वाले है और मुझे पूरा विश्वास है की ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में डिस्टेंस लर्निंग से जुड़ा जितने प्रश्न है आपके सारे प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की डिस्टेंस लर्निंग क्या होता है?

डिस्टेंस लर्निंग क्या होता है? | What is Distance Learning in Hindi

Distance Learning जिसे Distance Education भी कहा जाता है यह Education की वह प्रणाली यानी System है जिसमे प्रतिदिन क्लास करना यानी Daily Class में Present होना अनिवार्य नहीं होता।

Distance Learning यानी Distance Education, Regular Education जो हमारे स्कूल कॉलेज में पढ़ाया जाता है जिसे normally Classroom Learning कहा जाता है उसी तरह Distance Education भी होता है बस Regular Education और Distance Education में अगर कुछ अंतर है तो वह यह है की Regular Education System में हमे क्लास करना अनिवार्य होता है जबकि Distance Education System में हमे क्लास करना अनिवार्य नहीं होता है। और यही कारण है की Distance Education को मुक्त शिक्षा भी कहा जाता है। ऐसे डिस्टेंस एजुकेशन का हिंदी में अर्थ (Distance Learning meaning in hindi) दूरस्थ शिक्षा होता है।

डिस्टेंस लर्निंग में क्लास करना अनिवार्य नहीं होता है इसका मतलब यह नहीं है की इसमें क्लास रूम पढाई होता ही नहीं है, आपको बता दे की डिस्टेंस लर्निंग में भी क्लास रूम पढाई होती है ज्यादातर डिस्टेंस लर्निंग स्टडी सेंटर में रविवार को क्लास होती है पर इसमें क्लास Attend करना है की नहीं ये आपके ऊपर निर्भर करता है इसमें ऐसा नहीं की यदि आप क्लास नहीं करेंगे तो आपको परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने से सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें क्लास करना अनिवार्य नहीं है। और जिस कारण आप कोई जॉब करते या कोई अन्य कार्य करते हुए भी ग्रेजुएशन की पढाई कर सकते है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है आप कभी भी अपनी ग्रेजुएशन की पढाई डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा शुरू कर सकते है। ऐसे तो पढाई करने का कोई उम्र सीमा नहीं होता है आप जब चाहे तब अपनी पढाई कर सकते है पर मान लीजिए आप को कंपनी में जॉब कर रहे है और आपकी उम्र 40 से 45 वर्ष है और कंपनी में Promotion के लिए Graduation माँगा जा रहा और आप Intermediate pass है और अब आप Graduation की पढाई करना चाहते है पर आपके लिए Regular College में 20 से 22 साल उम्र के Students के साथ पढाई करना आसान नहीं होने वाला। ऐसे में डिस्टेंस लर्निंग आपके लिए काफी फायदेमंद है।

Distance Learning में Graduation Courses की खर्च थोरा कम होता है जैसे यदि आप Regular कोई कॉलेज से Graduation का कोर्स करते है तो इसमें आपको प्रतिदिन क्लास करने के लिए कॉलेज आने जाने पे जो खर्च होता है वह सारा खर्च डिस्टेंस लर्निंग में नहीं होगा।

डिस्टेंस लर्निंग से अगर आप ग्रेजुएशन की पढाई करते है तो इसमें आपकी पढाई बीच में कभी नहीं छूटेगा। जैसे मान लीजिए आप ग्रेजुएशन की पढाई कोई Regular कॉलेज से करते है और किसी कारणवस आप कोई दूसरा शहर चले जाते है तो ऐसे में आपका पढाई छुट जाएगा क्यूंकि दूसरा शहर से आके क्लास करना या परीक्षा देना आपके लिए काफी मुस्किल होगा। वही यदि आप IGNOU या कोई और Open University से डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा ग्रेजुएशन करते है तो आपकी पढाई नहीं छूटता है क्यूंकि IGNOU का Education Center लगभग भारत के हर शहर में है और आप अपनी बाकि की पढाई वही से कर सकते है एग्जाम वगेरा वही से दे सकते है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के नुकसान क्या है?

Distance Learning से ग्रेजुएशन करने से क्लास ना करने के कारण पढाई का माहोल नहीं बन पाता है जिस कारण पढाई थोरा Boring लगने लगता है और समय ना होने के कारण आप कोई tuition भी नहीं ले पाते है जिस कारण आपको सारा कुछ पढाई अपने दम पर करना पड़ता है और जिस कारण ये थोरा Tough यानि मुस्किल भी लगने लगता है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की पढाई ज्यादातर लोग डिग्री लेने के उद्देश्य से करते है जिस कारण वह Knowledge प्राप्त करने के बजाय सिर्फ एग्जाम पास करने के लिए पढाई करते है और ऐसे में उनके पास अपने कोर्स से जुड़ी बहुत कम जानकारी होती है।

आये दिन डिस्टेंस लर्निंग के क्षेत्र में काफी धोखाधड़ी यानि Fraud सुनने को मिलता है। बहुत से Institute Distance Education Course के नाम पे Students से पैसा ले के भाग जाते है। इसीलिए आप जिस भी Institute या College से डिस्टेंस एजुकेशन के द्वारा ग्रेजुएशन कोर्स करने का सोच रहे है उसके बारे में पहले पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले फिर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए Admission ले।

कुछ कुछ Distance Education Courses में Hidden Fees शामिल होते है जैसे books का fees, uniform का fees आदि और जिस कारन इसका Total fees काफी ज्यादा हो जाते है। पर आप चाहे तो ये books या uniform  कोर्स के साथ में नहीं भी ले सकते है। 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की मान्यता कितनी है?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की मान्यता की बात करे तो बहुत सारे लोगो को यह गलतफेमी होती है की डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता रेगुलर एजुकेशन से कम है पर ऐसा कुछ नहीं है डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता भी रेगुलर एजुकेशन के सामान ही है।

अगर हम सरकारी क्षेत्रो यानि जो सरकारी संगठनो में Vacancies निकलती है उसमे बात करे तो जो फॉर्म के लिए एक रेगुलर एजुकेशन वाला स्टूडेंट्स आवेदन कर सकता है वह Vacancies के लिए एक डिस्टेंस एजुकेशन वाला स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकता है। ऐसा कही नहीं लिखा होता की इस फॉर्म को डिस्टेंस एजुकेशन वाला स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकता।

डिस्टेंस लर्निंग के अन्तर्गत ग्रेजुएशन की कौन कौन सी कोर्स है?

डिस्टेंस लर्निंग के अन्तर्गत ग्रेजुएशन की लगभग सारे कोर्स होते है जैसे 

  • B.A. (Bachelor of Arts)
  • B.Com. (Bachelor of Commerce)
  • B.Sc. (Bachelor of Science)
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • BMS (Business Management Studies)
  • B.Tech (Bachelor in Technology)
  • B.Ed. (Bachelor of Education)
  • B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) आदि

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? यानी डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन में एडमिशन कैसे ले? की बात करे तो यदि आप अपनी 12वी की पढाई पूरी कर ली है और अब आप डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते है तो डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन में एडमिशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते है। आज कल लगभग सभी Institute या College का Admission Process Online हो गया है।

आपको डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा जो भी ग्रेजुएशन कोर्स करना कहते है उसके लिए आप अपना मनपसंद Distance Education Institute या College में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही आप Institute या College के Study Center में जाकर भी एडमिशन ले सकते है।

दोस्तों अगर आप IGNOU डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते है और आप जानना चाहते है की Iइग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें? तो आप नीचे Click करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें?

डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की फीस कितनी है?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की पढाई करने के लिए फीस की बात करे तो इसमें अलग अलग कॉलेज में अलग अलग फीस होती है। पर एक औसत फीस की बात करे तो अगर आप Bachelor’s Degree जैसे B.A, B.Com, B.Sc डिस्टेंस कोर्स के द्वारा करते है तो इसमें आपको 10 हजार से 15 हजार फीस में खर्च हो सकते है। वही यदि आप Bachelor’s Degree जैसे BBA, BBC, BMS डिस्टेंस कोर्स के द्वारा करते है तो इसमें आपको 40 हजार से 60 हजार फीस में खर्च हो सकते है।

दोस्तों फीस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उसके official website में जाकर जरुर check ले क्यूंकि कोर्स फीस कम ज्यादा होती रहती है। 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन सी है?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कॉलेज की बात करे तो वह है 

  • Indira Gandhi National Open University
  • Sikkim Manipal University
  • Dr BR Ambedkar Open University (BRAOU)
  • Netaji Subhas Open University
  • Symbiosis Centre for Distance Learning
  • IMT Distance and Open Learning Institute
  • Delhi University
  • Madras University

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के बाद आप जो चाहे वह कर सकते है आप चाहे तो सरकारी जॉब के लिए तैयारी कर सकते है या को प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है या अपना खुद का कोई बिज़नस शुरू कर सकते है और यदि आपको जॉब या बिज़नस के साथ साथ आगे पढाई करना चाहते है तो आप डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा Post Graduation कर सकते है।

Distance Learning जिसे Distance Education भी कहा जाता है यह Education की वह प्रणाली यानी System है जिसमे प्रतिदिन क्लास करना यानी Daily Class में Present होना अनिवार्य नहीं होता।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन 12वी पास स्टूडेंट्स कर सकता है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं होता है।

डिस्टेंस लर्निंग में Bachelor’s Degree जैसे B.A, B.Com, B.Sc डिस्टेंस कोर्स के द्वारा करते है तो इसमें आपको 10 हजार से 15 हजार फीस में खर्च हो सकते है। वही यदि आप Bachelor’s Degree जैसे BBA, BBC, BMS डिस्टेंस कोर्स के द्वारा करते है तो इसमें आपको 40 हजार से 60 हजार फीस में खर्च हो सकते है।

तो दोस्तो यह रहा distance learning se graduation kaise karen? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग distance se graduation kaise kare? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तो आशा करती हूं कि आप distance education se graduation kaise karen? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में distance graduation kaise karen? से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में Distance learning से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

7 thoughts on “डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?”

  1. Maine diploma kiya h civil engineering se

    Kya mai distance se graduation kar sakta hu

    Agar mai kar sakta hu to kon kon sa college achha hoga cheap and best me, mai delhi me rahta hu

    Reply
  2. डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद।

    Reply

Leave a Reply